आज के लेख मे आप जानने वाले है What Is DMLT Course In Hindi, डीएमएलटी एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स है। इसका फूल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरीज (Diploma In Medical Leborateries) होता है। यह हेल्थ सेक्टर से जुड़ा हुआ पेरामेडिकल कोर्स है, और लेबोरेटरीज मे काम करना होता हैं। इस कोर्स मे आपको लैब मे काम और रिसर्च करने के लिए सारी तकनीक सिखाई जाती है।
इस क्षेत्र मे कैरियर की अपार संभावनाएं है, यदि आप भी डीएमएलटी कोर्स करने के बाद अपने भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, यहाँ पर हमने डीएमएलटी कोर्स क्या हैं (What Is DMLT Course In Hindi) से जुड़ी डिटेल जानकारी देने की कोशिश की हैं।
DMLT कोर्स क्या है। What Is DMLT Course In Hindi
इस कोर्स मे छात्रों को लेबोरेटरीज के अंदर रिसर्च का काम करना होता है, जब मरीज डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए जाते है, तो डॉक्टर बीमारी की पता लगाने और सही दवाई देने के लिए कुछ टेस्ट करवाने के कहता है। जैसे:- खून, थूक, पेशाब, मल, वीर्य इत्यादि। इन सभी चीजों की जांच DMLT Course के छात्र को करना होता है, जिसमें मरीज की डिटेल रिपोर्ट तैयार की जाती है, और आगे की इलाज करने के लिए रिपोर्ट को डॉक्टर के पास भेज दिया जाता है। अब आपको क्लियर हो गया होगा, DMLT Course करने के बाद लेबोरेटरीज मे क्या रिसर्च करनी होती हैं।
DMLT कोर्स की योग्यता क्या है। What Is DMLT Course Eligibility In Hindi
- इस कोर्स को करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता संस्थान से नयुन्तम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- आवेदक का 12वीं मे बायो विज्ञान के साथ पास होनी चाहिए।
- आवेदक 12वीं मे कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होनी चाहिए।
- आरक्षण का लाभ उठाने वाले छात्रों को 12वीं मे पाँच प्रतिशत अंको मे छुट दिया जाता है।
- देश के टॉप कॉलेजों मे प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को अच्छे अंको के साथ पास करना होता हैं।
DMLT कोर्स की अवधि क्या है। What Is DMLT Course In Hindi Duration
डीएमएलटी कोर्स की अवधि 2 साल की होती हैं, इसके अलावा 6 महीने के इंटर्नशिप भी होता है। इसमे कुल दो सेमेस्टर होते है और प्रत्येक सेमेस्टर एक साल की होती है। जो थ्योरी और प्रैक्टिकल बेसिस पे होता है, जो की 60 और 40 प्रतिशत का कॉम्बिनेशन होता है।
DMLT कोर्स का सिलेबस क्या है। What Is DMLT Course Syllabus In Hindi
डीएमएलटी कोर्स के पहले साल सेमेस्टर 1-2 का सिलेबस कुछ इस प्रकार होता है।
- मानव शरीर रचना विज्ञान
- ह्यूमन पैथोलॉजी
- एमएलटी बेसिक पैथोलॉजी के फंडामेंटल
- क्लीनिकल जैव रसायन की मूल बातें
- मौलिक जैव रसायन
- बुनियादी मानव विज्ञान
- माइक्रोबियल इंस्ट्रुमेंटेशन
- अंग्रेजी कम्युनिकेशन
- सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
- व्यावसायिक गतिविधियाँ
- सामुदायिक विकास आदि।
डीएमएलटी कोर्स के दूसरे साल सेमेस्टर 3-4 का सिलेबस
- मानव मनोविज्ञान
- हिस्टोपैथोलॉजिकल तकनीक
- क्लिनिकल हेमेटोलॉजी
- क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री
- मेटाबोलिक और तकनीकी जैव रसायन
- क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
- तकनीकी माइक्रोबायोलॉजी
- क्लिनिकल पैथोलॉजी
- सामुदायिक विकास गतिविधियाँ II
- पैथोलॉजी लैब आदि।
DMLT कोर्स की फीस कितनी है। DMLT Course Fees In Hindi
इस कोर्स को आप सरकारी संस्थान और गैर सरकारी संस्थान से कर सकते है, देश के टॉप कॉलेजों और प्रायवेट संस्थान से करने पर सरकारी संस्थान की तुलना मे तीन गुना फीस अधिक लगता है। यदि आप सरकारी संस्थान से करेंगे, तो कोर्स फीस 30 हजार से 45 हजार रुपया जबकि गैर सरकारी संस्थान से करने पर 60 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है। कोर्स को करने मे कॉलेज और स्थान के आधार पर फीस मे कम ज्यादा भी रहती है। इसका पता आप अपने पसंदीदा कॉलेज के वेबसाइट मे जा के लगा सकते है।
Read More:- NTT कोर्स क्या है 2024
DMLT Course For Entrance Exam। DMLT कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
डीएमएलटी कोर्स मे नामांकन लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर और कॉलेज स्तर पर एंट्रेंस एगजाम का आयोजन किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेजों मे नामांकन 12वीं मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाता है।
- राष्ट्रीय स्तर का एगजाम
SRMJEEE
AMU Entrance Test
CET Delhi - कॉलेज स्तर का एगजाम
मनिपाल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
जामिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा
अमेठी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
AISECT संयुक्त प्रवेश परीक्षा
DMLT Course Admission Process In Hindi
- सबसे पहले आपको एंट्रेंस एगजाम के लिए रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
- एंट्रेंस एगजाम अच्छी मार्क के साथ क्वालीफाई करना है।
- कॉलेज द्वारा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना है।
- इसके बाद नामांकन राशि जमा कर देनी है।
- ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको नामांकन रशीद दे दी जायेगी, और आपका नामांकन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
After DMLT Course। DMLT कोर्स के बाद क्या करें
डीएमएलटी कोर्स को सफलतापूर्वक पर करने के बाद आपके पास तीन जरूरी विकल्प रहेंगे, या तो आप किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान मे जॉब करे, या फिर आप अपना खुद का रिसर्च लेबोरेटरीज खोले या फिर अच्छी पोस्ट पर जॉब पाने और गहरी अध्यन करने के लिए आगे की पढाई जारी रखें।
DMLT Course For Job Opportunity। DMLT कोर्स के फायदें
हमारे देश मे कई सारे बड़े सरकारी और प्रायवेट हॉस्पिटल है, जहाँ पर लेबोरेटरीज मे कार्य करने के लिए समय समय पर नोटिफिकेशन निकाल कर डीएमएलटी कोर्स धारित युवाओं का चयन किया जाता है। यहाँ कुछ बढे संख्या मे भर्ती देने वाले हॉस्पिटल है।
- होली फैमिली हॉस्पिटल
- मेदांता हॉस्पिटल
- Ranbaxy
- अपोलो हॉस्पिटल
- फोर्टिस हॉस्पिटल
- मैक्स हेल्थकेयर
- सन फार्मा
Read More:- 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स
DMLT Course के बाद पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल, क्लिनिक और लैब मे इस पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।
लेबोरेटरी,
रिसर्च तकनीशियन,
रिसर्च अस्सिटेंट,
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट,
लेबोरेटरी एनालिस्स,
टेक्नोलॉजिस्ट,
पैथोलॉजी लैब,
रिसर्च लैब,
ब्लड बैंक,
DMLT Course After Salary। DMLT कोर्स के बाद सैलरी
उपरोक्त पोस्ट मे जॉब पाने के बाद आपको सालाना सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपया से लेकर 5 लाख रुपया तक मिल सकती है।
DMLT Course के बाद पढ़ाई
लेबोरेटरी मे अधिक गहनता के साथ अध्यान और रिसर्च करने के लिए आप आगे की पढाई जारी रख सकते है। जो इस प्रकार है:-
- बैचलर ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी)
- बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
Read More:- बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें
शारांश:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह लेख पढ़ने के बाद आपको सारी बाते क्लियर हो गयी होंगी What Is DMLT Course In Hindi के बारे में। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह सवाल हो, तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट जरूर करें।
DMLT कोर्स की पूछताछ करें :- क्लिक करें
FAQ:-
1. What Is DMLT Course In Hindi?
इस कोर्स को पुरा करने के बाद लैब रिसर्चर बन जाते है, मरीजो के खून, मल, मूत्र, वीर्य और थूक की जाँच करके पुरा रिपोर्ट तैयार करने के बाद आप डॉक्टर को सही इलाज करने मे मदद कर सकते हैं।
2. DMLT की सैलरी कितनी होती है?
DMLT कोर्स की सैलरी सालाना नयुन्तम 2 लाख 50 हजार रुपये हो सकती है, क्योंकि यह स्थान और जॉब पर निर्भर करता है, सरकारी है या फिर गैर सरकारी।
3. डीएमएलटी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
डीएमएलटी कोर्स करने के लिए आवेदक के पास नयुन्तम 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।
4. DMLT कोर्स के बाद मैं क्या कर सकता हूँ?
DMLT कोर्स के बाद आप जॉब कर सकते है, निजी लैब खोल सकते है, लैब मे गहरी जानकारी के लिए आप आगे की पढाई कर सकते हैं।
5. डीएमएलटी का कोर्स कितने साल का होता है?
DMLT का कोर्स 2 साल 6 महिना का होता है, जिसमें अंतिम के 6 महिना इंटर्नशिप के लिए होता है।