Soft Skill Kya Hai – सॉफ्ट स्किल क्या है, ये 5 सॉफ्ट स्किल होना चाहिए

किसी भी व्यक्ति को सफलता पाने के लिए सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी होती है, जो कई प्रकार की होती है। Soft Skill Kya Hai, सॉफ्ट स्किल के माध्यम से ही हम अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है, चाहे वह दैनिक जीवन के लिए हो या फिर जॉब के लिए। यदि आप के अंदर सॉफ्ट स्किल है और किसी जॉब के लिए अप्लाई किये है, तो वह आपको जॉब मे रखने से पहले आपसे इंटरव्यू लेगा। इस इंटरव्यू के माध्यम से वह आपके अंदर मौजूद सॉफ्ट स्किल को देखेंगी, कि क्या वाकई मे आप उस जॉब मे दी गयी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से हैंडल करके उसको निभा पायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये सारी चीजो को इंटरव्युएर आपके अंदर देखने की कोशिश करेगा। इसके बाद ही आपको उस जॉब मे रखा जायेगा। सॉफ्ट स्किल क्या होती है, कितने प्रकार की होती है, इन सभी चीजो के बारे मे आपको आगे पढ़ने को मिल जायेंगी, इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Soft Skill Kya Hai
Soft Skill Kya Hai

सॉफ्ट स्किल क्या है। Soft Skill Kya Hai In Hindi। What Is Soft Skill

सॉफ्ट स्किल एक ऐसी चीज है, जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही होती है, ना ही इसको सीखने के लिए आपके पास तकनीकी कौशल का होना जरूरी होता है। किसी के लिए सॉफ्ट स्किल बताती है, कि वह लोगो से बात किस तरीके से करता है, क्या वह अपनी बातों को सही और आसान भाषा मे लोगो के सामने रख पाते है, अपनी समय को सही से मैनेज कर पा रहे है, बिना पक्षपात के साथ टीम का नेतृत्व करना। सॉफ्ट स्किल एक ऐसी गुण है, जो कि लोगो के अंदर पाया जाता है, इसको अनुभव से ही सीखा जा सकता है।

Self Management Skill

Soft Skill Kya Hai
Self Management Skill

सॉफ्ट स्किल मे समय का प्रबंधन करना, और उसका सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। क्योंकि हर किसी को समय बराबर मिलता है, कम ज्यादा नही मिलता है। इसलिए अपने दिनचर्या को समय के साथ बनाकर रखें। और हर काम को प्लानिंग के साथ करें, कि इस कार्य को इतना समय तक कर दिया जायेगा। इससे आपकी रोजाना की दिनचर्या भी बनी रहती है, साथ ही सभी कामो को एक समय सीमा तक खत्म करने की आदत बन जायेंगी। अपने समय को सही तरीके और सही जगह पर इस्तेमाल करने से आपकी सफलता को कोई नही रोक सकता है।

Personality Development Skill

Personality Development Skill
Personality Development Skill

सॉफ्ट स्किल को मजबूत करने के लिए Personality Development आपकी स्किल मे चार चाँद लगा देती है। इसके लिए आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारना होगा। जैसे किसी से बात करते समय आपको आई कांटेक्ट और आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए, अपनी चेहरे के हाव भाव को नॉर्मल रखनी चाहिए, बेवजह मुस्कुराना नही चाहिए। अपनी उठने, बैठने, और चलते समय अपने आप पर आत्मविश्वास बना के रखना चाहिए।

Communication Skill

Communication Skill
Communication Skill

सॉफ्ट स्किल मे कॉम्यूनिकेशन स्किल का होना बहुत जरूरी है, जिसका मतलब है अपनी बातों को लोगो तक पहुँचाना। अक्सर देखा जाता है लोग बड़े हो जाते है, लेकिन कौन से शब्द कब, कहाँ और कैसे बोलनी चाहिए, पता नही होता है। और सामने वाला व्यक्ति नाराज होकर चले जाते है। Communication Skill को बेहतर बनाने के लिए आपको बात करते समय पूरी आत्मविश्वास के साथ सही, सटीक और स्पष्ट कहना है। बातें करते समय आपकी आवाज अधिक तेज या फिर धीमा नही, नॉर्मल होनी चाहिए। इस सब चीजो को अपनाकर आप अपनी Communication Skill को बढ़ा सकते है।

Leadership Skill

Leadership Skill
Leadership Skill

लीडरशिप स्किल का मतलब होता है, किसी भी कार्य को अपने द्वारा बनाए गए टीम में काम और स्किल के हिसाब से बाट कर सभी को मोटिवेट करते हुए उस कार्य को सही तरीके से करवाना। इसके लिए आपको अपने हर टीम मेंबर को जानना और उनसे जुड़े रहना है, चाहे कोई भी परिस्थिति आए, आपको हर स्थिति में अपने टीम मेंबर को मोटिवेट करते हुए और ऊर्जावान बनाए रखना है। सभी टीम मेंबर को टीम का गोल पता होनी चाहिए, ताकि सभी टीम मेंबर उस गोल को प्राप्त करने के लिए खुशी-खुशी कार्य करें। इससे आप,अपने आप को और अपनी टीम को एक नई ऊंचाई में ले जा सकते हैं।

Problem-Solving Skills

Problem-Solving Skills
Problem-Solving Skills

अगर आप व्यक्तिगत जीवन जी रहे हैं या फिर लीडरशिप कर रहे हैं तो आपके पास प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का होना बहुत ही जरूरी है। Problem Solving Skills का मतलब होता है, अपने जीवन में आने वाले किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम या परेशानी को बहुत ही आसान तरीके से हल करना। इससे आप बड़ी से बड़ी समस्या में भी आप आसानी से निकल सकते है।

तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूं यह लेख पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गई होंगी, Soft Skill Kya Hai, सॉफ्ट स्किल का होना क्यों जरूरी हैं, और इसको बेहतर कैसे किया जा सकता हैं। अगर यह लेख अच्छी लगी हो और आप एजुकेशन से सम्बंधित अच्छी जानकारियाँ पाना चाहते हो तो ,आप हमारे वेबसाइट Hindiwaley.Com पर जरूर आए। साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

FAQ:-

1. Soft Skill Kya Hai?

मनुष्य के अंदर छुपी हुई गुण और उसके पर्सनैलिटी को ही सॉफ्ट स्किल कहा जाता है। यह नॉन टेक्निकल स्किल है, और इसको अनुभव से बेहतर किया जा सकता है।

2. Communication Skill क्या होती हैं?

किसी भी इंसान के अंदर अगर कम्युनिकेशन स्किल है तो वह बड़ी जल्दी अपनी बातो से लोगो को प्रभावित करेंगे, साथ ही वह अपनी किसी भी बात को बड़े ही आत्मविश्वास के साथ सहजतापूर्वक रखेंगे, जिसकी वजह से लोग इसकी बातों को मान लेते हैं।

3. सॉफ्ट स्किल का मतलब क्या होता है?

सॉफ्ट स्किल किसी भी व्यक्ति के अंदर छुपे हुए गुण को कहा जाता है, यह नॉन टेक्निकल होती है। इसका मतलब होता है। लोगो से बात करना, भावनात्मक विचार रखना, सही निर्णय लेना, टाइम मैनेज करना, किसी भी बात को आप लोगो तक सरल तरीके से पहुँचना, दूसरे शब्दो मे कहें तो हमारे जीवन मे रोजाना होने वाली कार्य को ही सॉफ्ट स्किल कहा जाता हैं।

Leave a Reply