RIMC Admission Process – राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज 8वीं एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया 2025

भारत के वैसे अभिभावक जो Rimc Admission Process जानना की इच्छुक हैं, और अपने बच्चों को डिफेंस के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा अपने बच्चे को देना चाहते हैं। वह अपने बच्चे का एडमिशन राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून मे करवा सकते है। राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में कक्षा 8वीं में एडमिशन लेने के लिए हर साल फरवरी महीने में नोटिफिकेशन निकाली जाती है। और हर साल की भाँति 2025 में भी क्लास 8 में एडमिशन के लिए, ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 तक लिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

और इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1 जून 2024 को देश के विभिन्न राज्यों में किया गया था। यदि आप भी अपने बच्चों का नामांकन राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज में करवाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने Rimc Admission Process से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल में साझा की है।

RIMC Admission Process
RIMC Admission Process

RIMC Admission Process: Overview

स्कूल राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून
कक्षा 8वीं मे एडमिशन
योग्यता अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि 1 जून 2024
साक्षात्कार की तिथि  Comming Soon

 

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज। RIMC Admission Process

भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाले सैनिक कॉलेज से पढाई करने वाले छात्र भारतीय सेना मे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी बनते हैं। यहाँ एडमिशन लेने वाले बच्चो को वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख मे सैनिक अधिकारी बनने के लिए सभी तरह की तार्किक, मानसिक, शरीरिक और नैतिकता की बहुत ही कठिन और अनुशाष्णात्मक शिक्षा दी जाती है। ताकि वह एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए अपनी टीम की मजबूत नेतृत्व कर सकें।

इसे भी पढ़े:- झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी Admission Process 2024

RIMC एडमिशन प्रक्रिया। RIMC Admission Process

राष्ट्रीय भारतीय सैनिक कॉलेज में कक्षा 8 में नामांकन के लिए कुल तीन चरणों की परीक्षा आयोजित की जायेंगी।

  1. लिखित परीक्षा (Writen Exam)
  2. साक्षात्कार (Interview)
  3. मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)
RIMC लिखित परीक्षा का सिलेबस। RIMC Admission Process And Syllabus

देहरादून सैनिक स्कूल द्वारा एंट्रेंस एगजाम मे कुल तीन खंड अंग्रेजी, गणित और समान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे। अंग्रेजी मे कुल 125 अंको के सवाल पूछे जायेंगे, जिसको हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

गणित मे कुल 200 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे, और गणित विषय को हल करने के लिए छात्रों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेगा।

समान्य ज्ञान से कुल 75 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे, तथा इसको हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा।

नोट:- लिखित परीक्षा मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक लाना चाहिए, इससे कम लाने पर असफल कर दिए जायेंगे। तथा वह इंटरव्यू मे शामिल नही हो पाएंगे।

RIMC साक्षात्कार या इंटरव्यू। RIMC Admission Process And Interview

साक्षात्कार मे केवल वही विधार्थी भाग ले पाएंगे, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है। साक्षात्कार के दौरान छात्रों की बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व और संचार कौशल की क्षमता देखी जायेंगी। साक्षात्कार 50 अंको का होगा, जिसमे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

RIMC चिकित्सा परीक्षा। RIMC Medical Exam Admission Process

साक्षात्कार पास करने वाले विधार्थियो चिकित्सा परीक्षा ली जायेंगी, जिसमें खून, पेशाब, मल मूत्र, एक्स रे, सिटी स्कैन किया जायेगा, तथा किसी भी तरह की बीमारी पाए जाने पर उसको असफल कर दिया जायेगा। तथा चिकित्सा परीक्षा मे जितने भी विधार्थी पास करेंगे, उन सभी का लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची जारी की जायेंगी। और उनका एडमिशन राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज मे लिया जायेगा।

RIMC एडमिशन के लिए जरूर दस्तावेज। Important Documents For RIMC Admission

राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज द्वारा आयोजित तीनो चरणों के परीक्षा को पास करने के बाद आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए जो अनिवार्य है।

  • ग्राम पंचायत से जन्म प्रमाण पत्र.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र.
  • मूल जाति प्रमाण पत्र.
  • सांतवी कक्षा की मूल पहचान पत्र जिसमे फोटो और हेडमास्टर की हस्ताक्षर हो.
  • हाल का खींचा हुआ 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
  • आधार कार्ड.

नोट:- इन सारे डॉक्यूमेंट मे अभिभावक और छात्र के नाम और जन्मतिथि मे किसी भी तरह की स्पेलिंग गलत नही होनी चाहिए, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद कर दी जायेंगी।

एडमिशन के लिए आयु सीमा। Age Criteria For RIMC Admission Process

सैनिक स्कूल मे एडमिशन के लिए आयु की 1 जनवरी 2025 से की जायेंगी। उपरोक्त तिथि तक छात्र की आयु 11 साल 6 महीने से कम और 13 साल से अधिक नही होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े:- यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी एडमिशन 2024

RIMC में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया। RIMC Admission Process

Step-1. सैनिक स्कूल की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफ लाइन होने वाली हैं। सबसे पहले आपको सैनिक स्कूल से आवेदन पत्र को लेना है, जिसमें अधिकारिक होलोग्राम का लोगो लगा हुआ होना चाहिय। बिना थ्री डी होलोग्राम लोगो लगा हुआ आवेदन पत्र, बाजार से जेरॉक्स और प्रिंट आउट करके निकाल गए फॉर्म को अस्वीकार कर दिया जायेगा।

Step-2.  लिए गए आवेदन को सावधानीपूर्वक छा!त्र का नाम, पिता का नाम, मत का नाम, जन्म तिथि और मांगी गयी सारी जानकारी को भर लेनी है।

Step-3.  आवेदन पत्र के साथ उपर दिया गए सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को साथ मे अटैच करना है, और भरे गए आवेदन के साथ अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपया और आरक्षण कैटेगरी के विधार्थी को 555 रुपये का बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना हैं।

नोट:- आवेदक डिमांड ड्राफ्ट “कमांडेट भारतीय राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज, देहरादून” के नाम से पैमेंट हुआ होना चाहिए।

RIMC Official Website:- Click Here

सारांश:- तो दोस्तों इस इस लेख में हमने भारतीय राष्ट्रीय सैनिक अकादमी देहरादून में एडमिशन के लिए क्या प्रक्रिया है। एंट्रेंस एगजाम मे कौन कौन से विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे, इसके लिए क्या सिलेबस और योग्यता होनी चाहिए। साथ ही Rimc Admission Process के बारे मे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गयी हैं।

Rimc Admission Process से पूछे जाने वाले सवाल:-

1. सैनिक स्कूल में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

संग स्कूल देहरादून कक्षा 8वीं मे एडमिशन के लिए एंट्रेंस एगजाम मे अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

2. सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने की प्रोसेस क्या है?

सैनिक स्कूल देहरादून कक्षा आठवीं में एडमिशन के लिए कुल तीन चरणों में आयोजित परीक्षाओं को पास करना होता है। एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू और चिकित्सा परीक्षा।

3. सैनिक स्कूल फॉर्म कब भरे जाते हैं?

सैनिक स्कूल देहरादून कक्षा आठवीं में एडमिशन के लिए हर साल जनवरी महीना में नोटिफिकेशन निकाला जाता है, और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक महीने तक चलती है।

4. सैनिक स्कूल में कितने टेस्ट होते हैं?

सैनिक स्कूल में कुल तीन टेस्ट लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और चिकित्सा परीक्षा होते हैं।

5. सैनिक स्कूल में पढ़ने से क्या फायदा होता है?

सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का मुख्य फोकस सैनिक अधिकारी बनाना होता है। और इसके लिए बच्चो को अनुशासित को पालन करना सिखाया जाता है।

Leave a Reply