PGDCA Full form, Eligibility, Syllabus, Fees, Duration In Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों,,, आज के लेख मे आप लोगो को PGDCA कोर्स के बारे मे डिटेल जानकारी देने वाले है। पीजीडीसीए एक वर्षीय प्रोफेसनल पोस्ट ग्रेजुेएट डिप्लोमा कोर्स है। इसके लिए छात्र को किसी भी संकाय से स्नातक पास होनी चाहिए, तब जा के आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य होते हैं। इस कोर्स मे छात्रों को कंप्यूटर के बारे मे एडवांस जानकारी वेब डेवलपमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, डाटा मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में गहरी शिक्षा दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PGDCA
PGDCA कोर्स के बारे मे डिटेल जानकारी

PGDCA Course :- Overview

Course PGDCA
Course Lebal Diploma
Qualification Any Graduate
Duration 1 Year
Semester 2 (6Month+6Month)
Course Fees Average 8,000-30,000 Rs.

पीजीडीसीए कोर्स क्या हैं। What Is PGDCA Course

पीजीडीसीए कोर्स का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुेएट डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (Post Graduate Diploma Of Computer Application) होता है। यह एक प्रोफेसनल डिग्री कोर्स है, इस कोर्स की अवधि एक साल की होती है। यदि आप कंप्यूटर के बारे मे कुछ भी जानकारी नही रखते है, ना ही कंप्यूटर के बारे मे किसी तरह की बेसिक जानकारी रखते हैं। तो आपको पीजीडीसीए कोर्स कर लेनी चाहिए, इस कोर्स मे आपको कंप्यूटर के बारे मे बहुत ही बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी बारीकी के साथ सिखाया जाता है।

पीजीडीसीए कोर्स की योग्यता क्या हैं। PGDCA Course Eligibility

  • पोस्ट ग्रेजुेएट डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (PGDCA) कोर्स करने के लिए छात्रों को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होन चाहिए।
  • इस कोर्स को करने के लिए छात्र को स्नातक मे किसी भी संकाय से बीए, बीएससी, बी कॉम वाले कर सकते है।
  • छात्रों को किसी भी संकाय से नयुन्तम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होनी चाहिए। जो कि कॉलेजों मे निर्भर करता हैं।
  • छात्र यदि किसी भी क्षेत्र बीटेक, बीई के साथ स्नातक की डिग्री रखता है, तो भी वह पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए योग्य होते है। और वह इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • कुछ कॉलेजों से इस कोर्स को करने के लिए स्नातक मे प्राप्त अंको को आधार बनकर एडमिशन किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेजों मे आपको कॉलेज लेबल का प्रवेश परीक्षा मो पास करनी होती हैं।

पीजीडीसीए कोर्स की फीस क्या हैं। PGDCA Course Fees

पीजीडीसीए कोर्स की फीस 7 हजार से लेकर 30 हजार तक की होती है, यह कॉलेज मे निर्भर करता हैं। कुछ कॉलेज छात्रों को अच्छी सुविधा देती है, जिसके कारण बाकी शहरों के मुकाबले कुछ अधिक होती है। जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजीडीसीए कोर्स करने पर आपको बाकी जगहो से कुछ ज्यादा फीस लगती हैं।

Read More:- बीसीए कोर्स क्या होता है

पीजीडीसीए कोर्स की अवधि क्या हैं। PGDCA Course Duration

यदि आप भी इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए। इसकी अवधि और सिलेबस क्या हैं, इसमें आपको कौन कौन सी सब्जेक्ट को पढाया जायेगा। साथ ही कौन सी स्किल सिखाई जायेंगी। इस कोर्स की अवधि एक साल की होती हैं, जिसमें दो सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता हैं। जिसमें कई सारे सब्जेक्ट होते हैं। जिसकी सूची नीचे दी गयी हैं:-
PGDCA Course Semester-1

  • Fundamentals of Computer And Information Technology
  • Basic Computer Skills
  • Internet And Emails
  • Fundamental And Multimedia
  • Communication Skills
  • Operating System
  • Web Designing
  • Database Using MS Access
  • PC Assembling And Management
  • Introduction Of Programming Language

PGDCA Course Semester-2

  • Financial Accounting With Talley
  • MS Office Application
  • Above Photoshop
  • Corel Draw
  • Visual Basics
  • DOS
  • Linux
  • Python
  • Java
  • C++

पीजीडीसीए नामांकन प्रक्रिया क्या हैं। PGDCA Course Admission Process

आज कल बहुत सारे ऐसे संस्थान छोटे बड़े शहरों मे खुल चुके है, जहाँ पर कंप्यूटर से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स के साथ साथ लोंग टर्म कोर्स करवाये जाते है। ऐसे मे आपको कॉलेज के बारे मे जानने के बाद ही एडमिशन ले। कॉलेज को सरकार द्वारा मान्यता दिया गया है या नहीं। इसकी जानकारी आपको उस कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल जायेंगी।

ऑफलाइन रेगुलर कोर्स – पीजीडीसीए कोर्स को आम तौर पर बहुत ही कम संस्थानों द्वारा ऑफलाइन रेगुलर मोड मे कराया जाता हैं, इस कोर्स मे नामांकन प्रत्येक साल दो सत्र में किया जाता हैं। ऐसे कॉलेजों मे नामांकन लेने के लिए आपको संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होता हैं। जबकि कुछ कॉलेजों मे सीधा एडमिशन लिया जाता हैं।

ऑनलाइन कोर्स – बहुत सारे ऐसे संस्थान हैं जहाँ पीजीडीसीए कोर्स को ऑनलाइन मोड मे घर बैठे करवाते हैं, इसके लिए आपको संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर Admission Process देखने को मिल जायेंगी। साथ ही आपको क्लास कैसे करवायेंगी, ये आपको बता दिया जायेगा। बहुत सारे ऐडटेक संस्थान की अपनी खुद की एप्लिकेशन होती हैं, जहाँ पर छात्रों को ऑनलाइन लाइव और रिकॉर्डेड क्लास देखने की सुविधा देती हैं।

पीजीडीसीए कोर्स इग्नू (Distance Learning)- इंद्रा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आप डिस्टेंस मोड मे पीजीडीसीए कोर्स को कर सकते हैं, जहाँ से आपको फीस भी कम पढ़ती हैं।

Read More:- BMLT कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

पीजीडीसीए कोर्स के फ़ायदे। PGDCA Course Ke Fayde

पीजीडीसीए कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर इंजीनियर और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में काम करने का मौका मिलता हैं।

इस कोर्स के करने से आपके पास ग्रेजुेएशन के साथ पीजीडीसीए कोर्स का डिप्लोमा मिल जाता हैं, जिससे आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों मे नौकरी कर सकते हैं।

पीजीडीसीए कोर्स को करने के बाद जब भी आप आगे की पढाई एमसीए करना चाहते हैं, तो आपको उसमे प्रथम सेमेस्टर मे एडमिशन नही लेना पढ़ता हैं, सीधा दूसरे साल मे एडमिशन दिया जाता हैं। इससे आपके समय मे बचत होती हैं, क्योंकि पीजीडीसीए के बिना MCA करने के लिए टॉप कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए आपको कई सारी योग्यता को पूरी करनी होती हैं। जो कि पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आसान हो जाता हैं।

किसी भी संकाय से ग्रेजुेएशन करने वाले छात्र पीजीडीसीए कोर्स को कर सकते हैं। साथ ही साथ ही आईटी सेक्टर मे टीचिंग करने की सुनहरा विकल्प होता हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप वेब डेवलपमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, डाटा मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम को हैंडल करना और सही से संचालित करने के लिए आपको अच्छी पैकेज के सैलरी भी दी जाती हैं।

और कोर्स मे आपको एक साल के अंदर ही कंप्यूटर के बेसिक फंडामेंटल इंस्ट्रमेंट से लेकर एडवांस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तक की स्किल सिखाई जाती हैं।

निष्कर्ष:- तो दोस्तों,, उम्मीद करता हूँ यह लेख PGDCA पढ़ने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुेएट डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (PGDCA) के बारे मे डिटेल जानकारी हो गयी होंगी, और पीजीडीसीए कोर्स से जुड़ी सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQ:-

1. PGDCA में कितना खर्च आता हैं?
पीजीडीसीए कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार तक की होती हैं, जो कॉलेजों के अनुसार थोड़ी बहुत भिन्नता पाई जाती हैं।
2. पीजीडीसीए कितने साल का होता हैं?
इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती हैं, जो दो सेमेस्टर मे बँटा होता हैं, और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने की होती हैं।
3. पीजीडीसीए करने से कौन सी नौकरी मिलती हैं।
पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर इंजीनियर, वेब डेवलोपर, एप्लिकेशन डेवलोपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर ओपरेटर के पद पर नौकरी कर सकते हैं।
4. पीजीडीसीए के लिए क्या योग्यता चाहिए?
इस कोर्स को करने के लिए नयुन्तम योग्यता किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक मे कम से कम 50 प्रतिशत अंक होनी चाहिए, जो कॉलेज के अनुसार अलग- अलग होती हैं। जबकि कुछ कॉलेजों मे स्नातक के आधार पर सीधी एडमिशन दे दिया जाता हैं।

Leave a Reply