Oasis Scholarship पश्चिम बंगाल राज्य के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिया जाने वाले एक बहुत ही अच्छी स्कोलरशिप है, जो पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, स्नातक और पीजी स्तर में पढाई करने वाले छात्रों को पढाई लिखाई के लिए सालाना एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल राज्य के एसटी, एससी और ओबीसी श्रेणि के छात्रों में साक्षरता दर को बढ़ाना हैं।
Oasis Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस और जरूरी दस्तावेज क्या रहने वाला हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में साझा की गयी हैं। साथ ही Online Registration Oasis Scholarship के लिए जरूरी लिंक भी प्रदान की गयी हैं।
Oasis Scholarship क्या हैं
पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे एक स्कॉलरशिप है, जिसके माध्यम से पश्चिम बंगाल के वैसे छात्र जो एससी, एसटी और ओबीसी के अंतर्गत आते हैं। और प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, अंडर ग्रेजुएट, और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। और सालाना ₹100000 तक का लाभ उठा सकते हैं।
Oasis Scholarship के लिए योग्यता। OASIS Scholarship Eligibility
- छात्र पश्चिम बंगाल राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- छात्र 9वीं प्री मैट्रिक और 10वीं पोस्ट मैट्रिक मे पढाई करने वाले छात्र आवेदन के लिए योग्य हैं।
- 11वीं और स्नातक कक्षा मे पढाई करने वाले छात्र भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
- छात्र एसटी, एससी और ओबीसी श्रेणि के अंतर्गत आनी चाहिए।
- ओबीसी छात्र के परिवारिक आय सालाना एक लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए।
- एसटी, एससी छात्र के पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए।
Oasis Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज। Oasis Scholarship Documents Required
- आधार कार्ड
- पिछले साल का अंक पत्र
- बीपीएल या राशन कार्ड
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- एसटी, एससी और ओबीसी प्रमाण पत्र
- परिवार की आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- चालू ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Oasis Scholarship की राशि। Oasis Scholarship Ammount
OASIS स्कॉलरशिप के माध्यम से पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के वैसे छात्र जो प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लिए अलग-अलग प्रकार के श्रेणी के अनुसार स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया कराया जा रहा है। जैसे रेगुलर स्कूल आने जाने वाले छात्रों के लिए अलग स्कॉलरशिप फैसिलिटी है, जबकि छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए अलग स्कॉलरशिप फैसिलिटी दी जाएगी। जिसकी डिटेल जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं।
स्कॉलरशिप की राशि जानने के लिए यहाँ:- क्लिक करें
Oasis Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया। Oasis Scholarship Online Apply
Step-1. सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://oasis.gov.in/ के होम पेज पर जाना है।
Step-2. स्टूडेंट कॉर्नर में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना हैं, अपने जिला का चयन करने के बाद जाति प्रमाण पत्र नंबर, जाति प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख और कैप्चा कोड तथा मांगी गई सारी जरूरी जानकारी को भरकर रेजिस्ट्रेशन कर लेना है।
Step-3. इसके बाद छात्र द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर (लॉगिन आईडी) और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़ें:- कोलकाता यूनिवर्सिटी यूजी ऐडमिशन 2024
Step-4. इसके बाद छात्र को फिर से Student Corner विकल्प पर Register Student LogIn के विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन कर लेना है।
Step-5. सबसे पहले आपको जाति प्रमाण पत्र नंबर, और आधार नंबर को भरना है, इस दौरान जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड मे नाम का स्पेलिंग एक समान होनी चाहिए।
Step-6. स्कूल और पाठ्यक्रम का चयन सही से करना है, और अंत मे मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाता नंबर को सही सही भरने के बाद फाइनल Submit करनें के बाद इसका प्रिंट आउट यानी हार्ड कॉपी को ले लेना है।
Step-7. इसके बाद हार्ड कॉपी और उपर बताये गए सारे जरूरी कागजात के एक एक छायाप्रति मे स्वअभिप्रमाणित करने के बाद पश्चिम बंगाल जिला कल्याण अधिकारी के पास जमा कर देनी हैं।
Oasis Scholarship का पासवर्ड भूल गए। Oasis Scholarship Forgot Password
यदि अपने Oasis Scholarship के लिए आवेदन के बाद या फिर Renew करना चाहते हैं, और आप इसकी यूजर आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं। तो आपको चिंता करने की कोई बात नही आप फिर से यूजर आईडी और पासवर्ड पा सकते हैं।
Step-1.सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://oasis.gov.in/ पर जाना है, वहाँ आपको Student Corner मे लॉक का Sumbol (Forgot Password) दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना हैं।
नोट:- यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो पासवर्ड के विकल्प पर या फिर यूजर आईडी भूल गए हैं तो यूजर आईडी के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
Step-2.अपने स्थानीय जिला का चयन करना हैं।
Step-3.नई आवेदन/ Renew आवेदन, जन्मतिथि, लिंक मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, और रेजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर फिर से एक नई यूजर आईडी और पासवर्ड की प्राप्ति हो जायेंगी।
इसके लिए आप छात्र हेल्प लाइन नंबर +9184-20-02-3311 पर फोन से बात करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की स्थिति चेक करें। Oasis Scholarship Status Check
यदि आपने Oasis Scholarship के लिए आवेदन किया हैं, और आप अपनी आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं। तो इस प्रक्रिया को जरूर अपनाएं
Step-1.Oasis Scholarship के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको APPLICATION TRACKING STATUS के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step-2.वहां पर मांगे गई जरूरी जानकारी जिला, यूजर आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और सेशन का चयन करने के बाद Check Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है। और इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
स्टेटस चेक करने का लिंक:- APPLICATION TRACKING STATUS
शारांश: आज के लेख मे हमने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे Oasis Scholarship ऑनलाइन प्रोसेस और जरूरी दस्तावेज के बारे में डिटेल जानकारी साझा की है। उम्मीद,,, करता हूं आप लोगों को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी। इसलिए एक से जुड़े किसी भी तरह की सवाल हो, तो आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Oasis Scholarship से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब:-
1. ओएसिस स्कॉलरशिप में कितने रुपए होते हैं?
यह छात्र की कक्षा और छात्र की श्रेणि पर निर्भर करता है।
2. OASIS स्कॉलरशिप कहां की है?
इस स्कॉलरशिप का संचालन पश्चिम बंगाल सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।