Nursery Teacher Training Course Duration – NTT कोर्स क्या है पूरी जानकारी 2024

आज के लेख मे आप जानेंगे, Nursery Teacher Training Course Duration के साथ साथ NTT कोर्स से जुड़ी डिटेल जानकारी के बारे। इसका फूल फॉर्म नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Nursery Teacher Training) होता है, इस कोर्स को करने के बाद आप बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा, नर्सरी के बच्चो को दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप इस कोर्स को करने की सोच रहे है, तो इससे जुड़ी बहुत सारे सवाल आपके मन मे आ रहे होंगे। इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कितने साल की कोर्स है, और इसका सिलेबस क्या है। तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख मे हमने Nursery Teacher Training Course Duration से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल मे देने की कोशिश की है।

Nursery Teacher Training Course Duration
Nursery Teacher Training Course Duration

Nursery Teacher Training Course: Overview

Nursery Teacher Training
Full Form Nursery Teacher Training
Department Education
Degree Diploma
Course Duration 1 Year
Eligibility 12th Pass In 50% Marks
Course Fees 12,000-25,000 Rs.
Salary School And Post Basis

NTT Course Detail In Hindi। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स क्या हैं

यदि आप नर्सरी वर्ग के टीचर बनना चाहते है, तो आपके लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Nursery Teacher Training) का कोर्स नर्सरी शिक्षको के लिए एक महत्वाकांक्षी पाठ्यक्रम है। एनटीटी कोर्स पूरी करने के बाद आप आप नर्सरी क्लास के बच्चो के साथ सकारात्मक माहौल बना सकते है। जिसके कारण 6 साल से कम आयु वर्ग वाले बच्चे किसी भी चीज को बेहतर तरीके से सीखते और समझते है। उनमे व्यवहारिक और सामाजिक कौशल का विकास होता है।

नर्सरी कोर्स के लिए योग्यता। NTT Course Eligibility

  • नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए आपको भारत के किसी भी मन्यता प्राप्त संस्थान से नयुन्तम किसी भी संकाय से 12वीं पास होनी चाहिए।
  • साथ ही 12वीं मे कम से कम 50% अंक का होना अनिवार्य होता है।
  • आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

Nursery Teacher Training Course Duration Semester 1

Nursery Teacher Training Course Duration एक साल का होता है, और दो साल का भी होता है। अगर आप चाहते है तो एडमिशन आप पहले साल और दूसरे साल मे एक साथ या फिर अलग – अलग भी ले सकते है। इस कोर्स मे 6-6 महीने के दो सेमेस्टर होते है, और प्रत्येक सेमेस्टर मे 9 विषय होते है। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के विषय:-
  1. बाल विकास और मनोविज्ञान
  2. भाषा
  3. गणित
  4. पर्यावरण अध्यन
  5. आदर्श विद्यालय
  6. प्राथना, व्यायाम और शून्य कल्यांश
  7. सांयकालीन खेल
  8. बोध सत्र
  9. प्रैक्टिकल और एसाईमेंट्

Nursery Teacher Training Course Duration Semester 2

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के 9 विषय:-
  1. बचपन की देखभाल और शिक्षा
  2. सीखने की प्रक्रिया
  3. प्री स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम: सिद्धांत और प्राथमिकताए
  4. लिंग, विवधता और भेदभाव
  5. विशेष अवस्यकता वाले बच्चो के साथ कार्य करना
  6. संवेदी गतिविधियों का विकाश
  7. सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां
  8. सतत् और व्यापक मूल्यांकन
  9. प्रैक्टिकल और एसाईमेंट्

Nursery Teacher Training Course Duration And Fees। नर्सरी कोर्स की अवधि और फीस

नर्सरी टीचर बनने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है, दोनो ही एक साल का कोर्स और इसकी योग्यता भी एक समान है। इस कोर्स को आप सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से कर सकते है।

  1. प्रारंभिक बचपन शिक्षा मे डिप्लोमा (Diploma In Early Childhood Education)– इस कोर्स को करने के औषत फीस नयुन्तम 12,500 रुपये से लेकर अधिकतम एक लाख रुपये तक होती है।
  2. नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण मे डिप्लोमा (Diploma In Nursary Teacher Training)– इस कोर्स को करने के औषत फीस नयुन्तम 12,500 रुपये से लेकर अधिकतम 25,000 रुपये तक होती है। सरकारी संस्थान से करने पर आपको नयुन्तम फीस लगेगा जबकि गैर सरकारी मे आपको अधिकतम फीस लग सकती है। दिये गए कोर्स फीस एक अनुमान के लिए हैं, क्योंकि यह फीस कॉलेजों के अनुसार अलग-अलग होती हैं।

Read More:- एसटीपी कंप्यूटर कोर्स पूरी जानकारी

For Course Enquiry:- Click Here

NTT Course From Govt Institute

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स मे नामांकन पाने के लिए कुछ कॉलेजों मे एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेजों मे 12वीं के अंक को आधार बनाकर मेरिट लिस्ट तैयार करके नामांकन लिया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए यहाँ पर कुछ सरकारी और भारत से मान्यता प्राप्त कुछ सरकारी संस्थानों के नाम दिए गए है। यहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते है।
  • Lal Bahadur Shastri Training Institute – LBSTI, UP
  • Jamuna Prasad Memorial College of Teacher’s Training, UP
  • Mahatma Gandhi College of Education – MGCE, UP
  • Amity University – Noida, UP
  • Anjali Institute of Management and Science, UP
  • Bhagwanti Education Centre and Degree College, UP
  • Chandra Institute of Professional Studies – CIPS, UP
  • Mohini B. Manwani Girl’s Degree College, UP
  • Capital University, Koderma, Jharkhand
  • ACMT College of Education – Saket, New Delhi

शारांश:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गयी होंगी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के बारे मे साथ ही आप जन गए होंगे, Nursery Teacher Training Course Duration में, तो उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी।

FAQ:-

1. एनटीटी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए नयुन्तम योग्यता किसी भी संकाय से 50% अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

2. एनटीटी कोर्स की फीस कितनी है?

एनटीटी कोर्स की फीस सरकारी संस्थानों मे न्युन्तम 12500 रुपया है जबकि गैर सरकारी संस्थानों मे इसकी फीस 20 हजार से 50 हजार तक है, जो की कॉलेजों के अनुसार कम ज्यादा होती है।

3. Nursery Teacher Training Course Duration क्या होता हैं?

एनटीटी कोर्स एक साल का रहता है, यानी की 365 दिन इसमे छुट्टियां भी शामिल हैं। दोनो कोर्स करने पर दो साल लगते है।

4. एनटीटी कोर्स करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए कम से कम आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा मे कोई बाध्यता नही हैं।

5. एनटीटी मे क्या पढाया जाता हैं?

एनटीटी कोर्स मे उम्मीदवारों को नर्सरी क्लास के बच्चो को सकरात्मक माहौल बनाकर पढाना, सामाजिक विकास, कौशल विकास, व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना सिखाया जाता हैं।

Leave a Reply