ITI Haryana Admission 2024 – आईटीआई हरियाणा एडमिशन कैसे ले, पूरी जानकारी

ITI Haryana Admission 2024 में लेने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। हरियाणा मे स्थित आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है, जो भी छात्र हरियाणा से आईटीआई का कोर्स कर विभिन्न प्रकार के तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। वह ITI Haryana Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई में एडमिशन के लिए क्या योग्यता, अवधि, फीस और प्रक्रिया रहने वाला है, इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तार से जानकारी साझा की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ITI Haryana Admission
ITI Haryana Admission 2024

ITI हरियाणा एडमिशन। ITI Haryana Admission 2024

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी और निजी आईटीआई कॉलेज मैं छात्रों को इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न प्रकार के तकनीकी शिक्षा और कौशल शिक्षा प्रदान की जाती है। इन कोर्सों की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है, इन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार पाने की संभावनाए बढ़ जाती है। इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का समस्या न करना पड़े।

ITI Haryana Admission के लिए पात्रता

उम्मीदवार को हरियाणा राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिए तथा उसकी उम्र न्यूनतम 14 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

ITI Haryana Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वेल्डर ट्रेड के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • हरियाणा आईटीआई से अन्य ट्रेड में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।

आईटीआई हरियाणा ट्रेड की सूची। ITI Haryana Admission Trade

  1. इलेक्ट्रीशियन– बिजली से चलने वाली सभी प्रकार के उपकरणो की फिटिंग और उनकी मरम्मत करने वाला। जैसे:- पंखा, मोटर
  2. फीटर– औद्योगिक जगत में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के उपकरणो की फ़िटिंग करने वाला। जैसे:- पाइप, मशीन उपकरण
  3. वेल्डर– वेल्डिंग करने वाला जो बिजली और गैस वेल्डिंग का इस्तेमाल कर किसी भी डिजाइन के वस्तु बना सकता है। जैसे:- ग्रिल, लोहे का गेट
  4. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट– कंप्यूटर चलाने वाला जो किसी भी तरह के कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले कार्य को कर सकता है।
  5. डीजल मैकेनिक– डीजल से चलने वाले सभी प्रकार के इंजनों का मरम्मत करने वाला। ट्रैक्टर, बस, सभी प्रकार के डीजल इंजन
  6. प्लंबर:- लोहे तथा पानी से जुड़ी सभी तरह के पाइप को फ़िटिंग करने वाला। जैसे: घर में पानी सप्लाई करना
  7. स्टेनोग्राफर– किसी भी प्रकार के कंप्यूटर डाटा तथा आंकड़ों को रखने का कार्य स्टेनोग्राफर ही करता है।
  8. वायरमैन– किसी भी मकान में बिजली सप्लाई करने केआ कार्य वायरमैन का होता है।

आईटीआई हरियाणा एडमिशन प्रक्रिया। ITI Haryana Admission Process

हरियाणा राज्य में स्थित आईटीआई कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी।

ऑनलाइन- आवेदन सबसे पहले छात्रों को हरियाणा आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं।

मेरिट लिस्ट- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को मैट्रिक और आठवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाती है।

काउंसलिंग- मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिए गए सारे डॉक्यूमेंट को ले जाना होता है। जहां पर उन सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है, इसके बाद छात्र ट्रेड और कॉलेज चयन के उपरांत ट्रेड और कॉलेज का एलॉटमेंट दे दिया जाता है।

एडमिशन- काउंसलिंग पूरा होने के बाद छात्र सभी डॉक्यूमेंट की मूल प्रति और जेरॉक्स प्रति के साथ काउंसलिंग में अलॉट किए गए ट्रेड और कॉलेज में जाकर फाइनली एडमिशन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- 10th Ke Bad Medical Course की पूरी सूची,जाने कौन सी कोर्स बेहतर होती हैं

ITI Haryana Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया

Step-1. सबसे पहले हरियाणा आईटीआई की ऑफिशल वेबसाइट ITI Haryana पर जाना है।

Step-2. New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step-3. मांगी गयी सारी जानकारी नाम, पता, क्वालिफिकेशन को ध्यानपूर्वक भरना है।

Step-4. फोटो हस्ताक्षर और मांगे गई सारी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।

Step-5. आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करनी है।

Step-6. फाइनल सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

इसे भी पढ़े:- Vidyamandir Scholarship Test 2024 – विद्यामंदिर स्कॉलरशिप टेस्ट, 100% छात्रवृत्ति जल्दी करें आवेदन

आईटीआई कोर्स करने के बाद जॉब

आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न प्रकार के सरकारी और निजी संगठन में टेक्नीशियन, ऑपरेटर, मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन के पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं। या फिर छात्र अपना खुद का भी स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।

आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद पढ़ाई

आईटीआई के किसी भी ट्रेड से शिक्षा पूरी करने के बाद छात्रों के पास आगे की पढ़ाई के लिए कई सारे विकल्प भी होते हैं। जैसे पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और तकनीकी पाठ्यक्रम में लैटरल एंट्री के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं। दो वर्षीय पर करने के बाद छात्र लिट्रल एंट्री के माध्यम से पॉलीटेक्निक मे सीधा दूसरे सेमेस्टर मे एडमिशन मिल जाता है।

सारांश:- हरियाणा से ITI का कोर्स करने के लिए इच्छुक छात्र के लिए योग्यता, फीस, पात्रता के साथ क्या प्रक्रिया होती है, इनके बारे मे डिटेल जानकारी इस लेख मे प्रदान की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी ITI Haryana Admission से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसलिए एक से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो तो आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

ITI Haryana Admission से पूछे जाने वाले सवाल:-

1. आईटीआई हरियाणा में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

आईटीआई हरियाणा में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए।

2. क्या आईटीआई कोर्स के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?

हां, आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्रों को विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों में अपनी ट्रेड से जुड़ी पोस्ट पर नौकरी करने का अवसर मिल सकता है।

3. क्या आईटीआई कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं?

हां, आईटीआई कोर्स करने के बाद आप अपनी ट्रेड से जुड़ी अधिक गहरी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।

4. आईटीआई हरियाणा में फीस कितनी होती है?

हरियाणा से आईटीआई कोर्स करने के लिए कोर्स फीस कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है, सरकारी कॉलेज में 2000 से 8000 के बीच लगती है। जबकि निजी कॉलेजों में अधिकतम ₹30000 तक होती है।

Leave a Reply