उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग ने एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजो में एडमिशन के लिए ITI Form Fill UP 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिसके माध्यम से छात्र टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स कर सकते हैं। जो भी दसवीं पास छात्र आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, वह ITI Form Fill UP 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी ITI मे एडमिशन के लिए क्या योग्यता, फीस, कोर्स अवधि और कौन कौन सी ट्रेड से कर सकते है। इसकी डिटेल जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से साझा की है।
ITI का फूल फॉर्म क्या है। ITI Form Fill UP 2024। ITI Form Fill UP 2024 Last Date
आईटीआई का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) होती है। उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत SCVT से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों मे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड कोर्स मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन की शुरुआत 10 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक है।
ITI Form Fill UP 2024 Last Date: Overview
ITI Form Fill UP 2024 | |
State | उत्तर प्रदेश |
Course | आईटीआई |
Board | 8वीं पास / 10वीं पास |
Eligibility | एससीवीटी (SCVT) |
Online Start | 10 जुलाई 2024 |
Online Close | 4 अगस्त 2024 |
Official Website | https://scvtup.in/ |
आईटीआई फॉर्म भरने की जरूर योग्यता। ITI Form Fill UP 2024 For Eligibility
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास या इसकी समक्ष योग्यता होनी चाहिए। जबकि कुछ ट्रेड से आईटीआई करने के लिए 8वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
- ITI मे एडमिशन के लिए उम्मीदवार की नयुन्तम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, जबकि कुछ ट्रेड HMV के लिए नयुन्तम आयु 17 वर्ष होन चाहिए।
- अनारक्षित उम्मीदवारों की आवेदन फीस 250 रुपया जबकि आरक्षित उम्मीदवारों की 150 रुपया आवेदन फीस रखी गयी हैं। जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से पैमेंट करना हैं।
इसे भी पढ़े:- आकाश इंस्टिट्यूट से करें मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी
आईटीआई आवेदन की जरूरी डॉक्यूमेंट।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू ईमेल आईडी
- चालू मोबाइल नंबर
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- आंठवी या मैट्रिक का अंक पत्र
- एडमिशन के समय
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC)
- ट्रांस्फर सर्टिफिकेट (TC)
- रेजिस्ट्रेशन स्लिप
इसे भी पढ़े:- यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में कोर्सेस और एडमिशन प्रक्रिया
आईटीआई आवेदन प्रक्रिया। ITI Form Fill UP 2024 For Application Process
- Step -1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश SCVT ITI UP के ऑफिशियल वेबसाइट https://scvtup.in/ के होमपेज पर जाना हैं।
- Step -2. इसके बाद आपको SCVT ITI Admission 2024-25 के विकल्प पर क्लिक करना हैं। यहाँ आपको अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम और ईमेल तथा मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर लेना हैं। इससे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा।
- Step-3. यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आपको फिर से लॉग इन कर लेना है, और मांगे गए सारी जानकारी Personal Details, Qualification, Address, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सावधानीपूर्वक भर लेनी है। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देनी हैं।
- Step-4. इस चरण मे आपके द्वारा भरे गए सारे जानकारी तथा मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करने के लिए बोला जायेगा, इसे आपको सही फॉर्मेट और साइज मे अपलोड करनी हैं।
- Step-5. ITI आवेदन का यह पाँचवा चरण हैं, इसमें आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस को ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग, यूपीआई, स्कैन पे के द्वारा आसानी से कर सकते हैं। पैमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको ITI आवेदन रेजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट आउट ले लेना हैं। और इसे भविस्य के लिए संभालकर रखना हैं।
आईटीआई कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया। ITI Form Fill UP 2024 Admission Process
उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किये गए सभी आवेदनों का आंठवी और मैट्रिक मे प्राप्त अंक के अनुसार शॉर्टलिस्ट कर मेरिट लिस्ट जारी की जायेंगी। और अगस्त के पहले सप्ताह तक कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। वही पर सीट अलोटमेंट और संस्थान उम्मीदवार को ऑफर की जायेंगी। कॉउंसलिंग मे जाने से पहले उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करते समय भरे गए सभी जानकारी को सत्यापित करने के लिए उपर दिए गए सारे ओरिजिनल सर्टिफिकेट और प्रत्येक का दो दो कॉपी छायाप्रति ले जाना जरूरी हैं। साथ ही हाल मे खींची गयी 8 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े:- शिक्षक बनने के लिए करें NTT कोर्स,जाने क्या है योग्यता
आईटीआई के लिए ट्रेड। ITI Form Fill UP 2024 All Trade List
आईटीआई में कई तरह के कोर्से होते हैं, जैसे टेक्निकल कोर्से, नॉन टेक्निकल कोर्से, जिसमें कुछ 6 महीने के होते हैं। कुछ 1 साल के होते हैं, तो कुछ दो साल के भी होते हैं। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
2 वर्षीय इंजीनियरिंग टेक्निकल ट्रेड कोर्स (विज्ञान और गणित)
- Draughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Electrician
- Electronics Mechanic
- Surveyor
- Instrument Mechanic
- Machinist Grinder
- Mechanic Motor Vehicle
- Radio & TV Mechanic
- Radiology Technician
- Refrigeration & Air Conditioner Mechanic
2 वर्षीय इंजीनियरिंग टेक्निकल ट्रेड कोर्स (नॉन साइंस)
- Fitter
- Machinist
- Painter (General)
- Turner
- Wireman
एक वर्षीय इंजीनियरिंग टेक्निकल ट्रेड कोर्स
- Architectural Assistant
- Auto Electrician
- Automotive Body Repair
- Automotive Paint Repair
- Carpenter
- Computer Hardware & Networking
- Dent Beating & Spray Painting
- Mechanic Diesel
- Mechanic Tractor
- Interior Decoration & Designing
- Plastic Processing Operator
- Plumber
- Scooter & Auto Cycle Mechanic
- Sheet Metal Worker
- Steel Fabricator
- Welder (Gas & Electric)
एक वर्षीय नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स
- Baker & Confectionery
- Commercial Art
- Computer Operator & Programming Assistant (COPA)
- Craftsman Food Production (Gen.)
- Cutting & Sewing (Co-ed)
- Cutting & Sewing (Girls)
- Desktop Publishing Operator
- Digital Photography
- Dress Designing
- Dress Making
- Embroidery & Needle Work
- Fashion Technology
- Health & Sanitary Inspector
- Hair & Skin Care
- Hospital House Keeping
- Li-tho Offset Machine Minder
- Office Assistant cum Computer Operator
- Secretarial Practice (English)
- Steno English / Hindi
- Steward
ITI Course List:- Click Here
शारांश:- आज के लेख के माध्यम से हमने ITI Form Fill UP 2024 से जुड़ी डिटेल जानकारी योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और मांगी जाने वाली जरूरी कागजात के बारे मे साझा की है। उम्मीद करता हूँ आपलोगो को हमारे द्वारा साझा की गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होंगी।
ITI Form Fill UP 2024 से पूछे जाने वाले प्रश्न:-
1. UP आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2024?
यूपी मे ITI मे एडमिशन के लिए ऑन लाइन आवेदन की शुरुआत 10जुलाई 2024 से हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. यूपी आईटीआई की लास्ट डेट कब है?
यूपी ITI मे अवेदां करने के लिए लास्ट डेट 4 अगस्त 2024 तक है।
3. आईटीआई 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?
आईटीआई 2024 के लिए उम्मीदवार की नयुन्तम आयु सीमा 14 वर्ष हैं, जबकि कुछ ट्रेड के लिए 17 वर्ष निर्धारित की गयी है।
4. ITI में एडमिशन कैसे होता है?
SCVT मे एडमिशन शॉर्टलिस्ट द्वारा, NCVT मे एंट्रेंस एगजाम द्वारा, जबकि प्राइवेट मे आप सीधी एडमिशन करवा सकते है।