आज के लेख मे हम Government ITI Courses After 10th के बारे मे जानेंगे, आईटीआई का फूल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। देश के सभी युवाओ को तकनीकी और कौशल शिक्षा देने के लिए देश के सभी राज्यों मे कई सरकारी और गैर सरकारी आईटीआई कॉलेज खोले गए है, जो की नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।
आईटीआई कॉलेज मे विशेष स्कूलों की तरह कौशल और तकनीकी से जुड़ी शिक्षा दिया जाता है। यदि आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, इसके लिए क्या योग्यता है, कौन कर सकता है, आईटीआई कोर्स मे कितने ट्रेड है, कोर्स की अवधि क्या होती है। इन सभी के बारे मे आपको पूरी जानकारी देखने को मिलेंगी, इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Government ITI Courses After 10th :-Overview
लेख का नाम | 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कैसे करें |
अवधि | 6 महिना से 2 साल तक |
नयुन्तम योग्यता | 8वीं पास |
आईटीआई का फूल | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान |
सर्टिफिकेट टाइप | NCVT, SCVT |
ITI Course क्या हैं
इस कोर्स मे छात्रों को व्यवाहरिक और तकनीकी शिक्षा के बारे मे थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाया जाता है। यह क्लास कम से कम 6 महिना और अधिकतम 2 साल का होता है। इस दौरान छात्रो को ट्रेड के अनुसार क्लास मे थ्योरी और प्रयोगशाला मे प्रैक्टिकल करवाया जाता है। जैसे:- वेल्डिंग करना, डीजल इंजन की मरम्मत, बिजली सामानों की मरम्मत, मोटर गाड़ी की मरम्मत इन सभी के अलावा इसको कैसे इस्तेमाल करना है, किया सवधानियाँ है, इन उपकरणों का सही से रखरखाव और फिटिंग कैसे करना है। ये सारी चीजे आपको, आपकी ट्रेड के अनुसार सिखाया जायेगा।
आईटीआई कोर्स के लिए योग्यता
आईटीआई संस्थान द्वारा कराया जाने वाले आईटीआई कोर्स को करने के लिए प्रशिक्षु यानी छात्रों को वेल्डिंग ट्रेड में नयुन्तम 8 वीं पास होना चाहिए, जबकि अन्य सभी ट्रेडो से आईटीआई कोर्स करने के लिए नयुन्तम 10वीं पास होनी चाहिए।
Government ITI Courses After 10th। 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स
आईटीआई मे किया जाने वाला सभी प्रमुख ट्रेड कोर्स और वह कितने दिनों की होती है, उस ट्रेड में छात्रों को किस चीज से संबंधित कौशल और तकनीकी शिक्षा दी जायेगीं, ये सारी जनकरियाँ नीचे दिया गया है।
Welder – वेल्डर
इस कोर्स मे छात्रो को सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वेल्डिंग और गैस वेल्डिंग करना सिखाया जाता है। साथ ही वेल्डिंग के लिए मशीन का सही से संचालन, रखरखाव और कुशलता के साथ उपयोग करने धातु की बनावट और संरचना को जानना, किसी भी प्रकार के धातु को कटिंग करना और वेल्डिंग द्वारा किसी भी वस्तु को निर्बाध रूप से जोड़ने की बहुमुल्य ज्ञान दी जाती हैं।
आईटीआई कोर्स के तहत यदि आप वेल्डर ट्रेड से इस कोर्स को पुरा करते है। तो आप वेल्डिंग से जुड़ी सभी कार्य को आसानी से कर सकते है। जैसे:- वाहन की संरचना का निर्माण, जहाज निर्माण, आज कल रोजाना उपयोग मे लाई जाने वाली हर चीज लोहे की होती है, जो कि वेल्डिंग द्वारा बनाया जाता है।
Fitter – फिटर
आईटीआई कोर्स के अंतर्गत इस फिटर ट्रेड में छात्रों को सभी प्रकार के मशीन, मशीन के उपकरण, मशीन के कलपुर्जों को बनाना, फिटिंग और मरम्मत करना प्रैक्टिकली तौर पर प्रयोगशाला में सिखाया जाता है। इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप किसी भी प्रकार के उपकरण हो, आप उनको आसानी से फिटिंग और उसकी मरम्मत भी कर सकते हैं।
Electrician – इलेक्ट्रिशियन
आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अंदर आपको किसी भी प्रकार की बिजली उपकरण को बनाना, मरम्मत करना, फिटिंग करना, उनको सही से इस्तेमाल और रखरखाव करना इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। जैसे:- बिजली तार की वायरिंग, पंखे, मोटर बिजली से चलने वाली सभी प्रकार के उपकरण इत्यादि।
Plumber – प्लंबर
इस ट्रेड मे आपको प्लंबिंग से जुड़ी सारी जानकारी पाईप को सही से सेटिंग, सभी प्रकार के पाइपो को सही तरीके से रखना, पाईप के साथ साथ कुछ उपकरणों की भी सेटिंग करना सिंक, गिजर, शौचालय और इमारतों की पानी सप्लाई करने के लिए चिन्हित किये गए जगह पर पहुँचाने की सारी जरूरी जानकारी सिखाई जायेंगी।
Carpainter – कारपेंटर
इस ट्रेड के माध्यम से आपको बड़ई यानी लकड़ी से जुड़ी कार्य लकड़ी के दरवाजा, चौकट, खिड़की और विभिन्न प्रकार के डिजाइन का फर्निचर कैसे बनाने है। कौन कौन से औजार, कैसे सही तरीके से इस्तेमाल करना है। इन सभी चीजो के बारे मे प्रैक्टिकल करवा के सिखाया जायेगा।
Diesel Machenic – डीजल मैकेनिक
आईटीआई के डीजल मैकेनिक ट्रेड मे आपको डीजल से चलने वाली सभी इंजनों तथा उनके कलपुरजो के बारे मे सिखाया जायेगा, कैसे इन खराब इंजनों को मरम्मत किया जायेगा, कौन सी पार्ट को चेंज करने पर इंजन ठीक हो जायेगा, इनकी सर्विसिंग, देखरेख, मेन्टेनांस कैसे करना है। इन सभी के बारे सिखाया जायेगा।
Machinist – मशिनिस्ट
आईटीआई के इस ट्रेड मे आपको धातु और मैसिनींग जैसे की लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ग्रिएंडर् मशीन, ड्रिल मशीन सहित अन्य उपकरणों को सही तरीके से इस्तेमाल करना सिखाया जाता है।
Turner – टर्नर
आईटीआई के टर्नर ट्रेड मे नामांकन लेने वाले छात्रों को मशीनिंग और टर्निग से जुड़ी सटीक प्रशिक्षण दिया जाता है। इस ट्रेड मे किसी भी मशीनों के पार्ट को बदलना और खराब होने पर उस पार्ट को एकदम सटीकता के साथ बिल्कुल वैसा ही रूप देना और बनाना सिखाया जाता है।
देश के किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे कई प्रकार के ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो तकनीकी कौशल, कंप्यूटर, हेल्थ, डिजाइन, से जुड़ी होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में वेल्डर के पद पर नौकरी कर सकते है। या फिर आप अपने खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।
ITI Course करने के फायदे
सरकारी नौकरी की सीमित होने के कारण इतने बड़े युवा वर्गो को रोजगार देने के लिए सरकार ने कौशल शिक्षा देने की और ध्यान दिया। आईटीआई के किसी भी कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों मे अपने ट्रेड से संबंधित पोस्ट पर जॉब कर सकते है। यदि आप जॉब नही करना चाहते है, तो आप अपने ट्रेड से जुड़ी अपनी खुद का स्वरोजगार शुरू करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।
ITI Course करने के बाद अवसर
केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तकनीकी विभागों मे भर्ती करने के लिए आईटीआई पास युवाओं से आवेदन मांग जाता है, आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। आईटीआई के किसी भी ट्रेड का कोर्स करने के बाद आप सरकारी और गैर सरकारी नौकरी कर सकते है। जैसे:- रेलवे टेनिशियन, आर्मी टेनिशियन, DRDO, नेवी और भी बहुत सारी सरकारी संस्था है, जहाँ पर आप टेनिशियन के पद के लिए योग्य होंगे।
शरांश:-
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं लेख Government ITI Courses After 10th पढ़ने के बाद आपको डिटेल जानकारी हो गई होंगी, आईटीआई मे प्रवेश, योग्यता, ट्रेड और फीस कितनी लगती है। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसे भी पढे:- बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें
महत्वपूर्ण सवालो के जवाब:-
1. आईटीआई कोर्स लिस्ट इन हिंदी?
इस लेख मे हमने आईटीआई कोर्स के बारे मे डिटेल जानकारी हिंदी मे बताई हुई है, इसके लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है।
2. आईटीआई कितने प्रकार के होते है?
आईटीआई दो प्रकार के होते है टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जो की NCVT और SCVT द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।
3. ITI करने से क्या फायदा?
आईटीआई करने के बाद आप अपनी ट्रेड से जुड़ी पोस्ट के लिए जॉब कर सकते है, या फिर आप अपने खुद का रोजगार शुरू करके भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
4. आईटीआई कितने महीने का होता हैं?
आईटीआई का कोर्स कम से कम 6 महिना का होता है जबकि अधिकतम 2 साल तक का होता है।