EMT Course In Hindi – इएमटी कोर्स क्या है योग्यता, फीस, अवधि और प्रकार 2024

EMT Course In Hindi यानी की इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन यह हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक प्रोफेशनल और वर्तमान में बहुत ही पॉपुलर कोर्स है यदि आप इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन कोर्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, इस लेख मे आपको EMT कोर्स क्या है, योग्यता, फीस, अवधि, सिलेबस, कैरियर के अवसर से जुड़ी सारी जानकारी EMT Course In Hindi डिटेल में साझा की है। इसके लिए आपको इस लेख में अंत तक बने रहना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EMT Course In Hindi
EMT Course In Hindi

EMT कोर्स क्या हैं। What Is EMT Course In Hindi

EMT का फुल फॉर्म इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (Emergency Medical Technician) होता है। यह हेल्थ सेक्टर से जुड़ी हुई इमरजेंसी कोर्स है।मुख्य चिकित्सक की अनुपस्थिति में मरीज की देखभाल और आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा करने की सारी कौशल प्रक्रिया सिखाई जाती है। जो मरीज की इलाज के लिए तत्काल जरूरी होता है।

इसे भी पढ़े:- DFA Computer Course क्या होती हैं – डीएफए की सिलेबस, अवधि और फीस 2024

EMT कोर्स का प्रकार। Type Of EMT Course In Hindi

इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन कोर्स को योग्यता के अनुसार कुल चार स्तर पर विभाजित किया गया हैं।

EMT सर्टिफिकेट कोर्स की योग्यता। EMT Certificate Course Eligibility

सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम दसवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए।

EMT सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 9 महीने तक की होती है।

EMT सर्टिफिकेट कोर्स की फीस
EMT सर्टिफिकेट कोर्स की फीस अवधि के अनुसार अलग-अलग होती है, जो की ₹25000 से लेकर ₹100000 तक कॉलेजों और वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार लिया जाता है।

EMT डिप्लोमा कोर्स की योग्यता। EMT Diploma Course Eligibility

ईएमटी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए।

EMT डिप्लोमा कोर्स की अवधि
ईएमटी डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।

EMT डिप्लोमा कोर्स की फीस
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए तक होती है।

EMT स्नातक डिग्री कोर्स की योग्यता। EMT Graduation Degree Course Eligibility

ईएमटी में स्नातक डिग्री कोर्स करने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ईएमटी में डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।

EMT स्नातक डिग्री कोर्स की अवधि
ईएमटी स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसकी अवधि 3 साल की होती है। जबकि कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इस डिग्री कोर्स को 4 साल में भी पूरा करवाया जाता है।

EMT स्नातक डिग्री कोर्स की फीस
मेडिकल टेक्नीशियन में डिग्री कोर्स करने के लिए फीस ₹50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख 50 हजार रुपए तक होती है।

EMT पीजी डिग्री कोर्स की योग्यता। EMT Pg Course Eligibility

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स करने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन में स्नातक पास होने चाहिए।

EMT पीजी डिग्री कोर्स की अवधि
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पोस्ट ग्रैजुएट्स डिग्री कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स प्रोग्राम है। जिसकी अवधि 2 साल की होती है।

EMT पीजी डिग्री कोर्स की फीस
ईएमटी पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स करने की फीस ₹60 हजार से लेकर ₹80 लाख रुपये तक होती है।

ऊपर मात्र इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन कोर्स की ओवरव्यू फीस दी गई है, इसमें अंतर देखने को मिलता है। क्योंकि सरकारी यूनिवर्सिटी और निजी यूनिवर्सिटी में ईएमटी कोर्स की फीस अलग-अलग होती है, जबकि कुछ कॉलेजों में स्कॉलरशिप भी दिया जाता है।

इसे भी पढ़े:- CPA Course Details In Hindi – सीपीए कोर्स क्या होती हैं, क्या है योग्यता, फीस और सिलेबस 2024

EMT कोर्स की सिलेबस। EMT Course Syllabus

इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन कोर्स कुल चार प्रकार के होते हैं, उन सभी में सिलेबस अलग-अलग होता है। जिसकी जानकारी आपको एडमिशन लिए जाने वाले यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।

सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए – क्लिक करें

EMT कोर्स के बाद जॉब। Job After EMT Course

EMT कोर्स पूरी करने के बाद आप सरकारी और निजी अस्पतालों, फायर सेफ्टी में इमरजेंसी टेक्नीशियन के पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं। और महीने का ₹20000 से अधिक किस सैलरी मिल सकती है। जो आपके अनुभव के आधार पर साल दर साल बढ़ते ही जाती है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आपने किस स्तर का इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद जॉब जॉइनिंग की है।

इसे भी पढ़े:- आकाश इंस्टिट्यूट कोर्स डीटेल्स 2024

सारांश:- आज के लेख मे हमने ईएमटी कोर्स क्या होता है, इसकी योग्यता, फीस अवधि और सिलेबस क्या है। EMT Course In Hindi मे सारी जानकारी विस्तार से साझा की है। उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी सारी जानकारी आपको पसंद आये होंगी।

EMT Course In Hindi से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल और जवाब:-

1. EMT कोर्स क्या होता है?

यह एक इमर्जेंसी सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स प्रोग्राम होता है, जिसका कार्य मुख्य चिकित्सक की अनुपस्थिति में मरीज को जरूरी सारी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध किया जा सके।

2. भारत में ईएमटी कोर्स की सैलरी कितनी है?

भारत में ईएमटी कोर्स की सैलरी न्यूनतम ₹15000 प्रति महीना होता है, यह आपके द्वारा किए गए ईएमटी कोर्स की स्तर पर निर्भर करता हैं।

3. भारत में ईएमटी की योग्यता क्या है?

ईएमटी की योग्यता दशवी पास के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा पास के लिए ईएमटी स्नातक कोर्स और ईएमटी स्नातक पास वाले पीजी ईएमटी कोर्स कर सकते हैं।

4. इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कैसे बने?

इमर्जेंसी केयर टेक्नीशियन बनने के लिए आप ईएमटी में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Reply