Diploma In MRI Technician Eligibility 2024 पूरी जानकारी – Hindi Waley

आज के लेख मे हम जानने वाले है Diploma In MRI Technician Eligibility के बारे में। MRI में टेक्नीशियन बनने के लिए आपको MRI टेक्नीशियन मे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने होते है, जिसके लिए नयुन्तम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए, इस कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों को आधुनिक MRI मशीन को सही तरीके से चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह हेल्थ सेक्टर से जुड़ा टेक्नीशियन कोर्स है, जिसका उपयोग करके किसी भी मरीजो को सही तरीके से फूल बॉडी का चुम्बकीय शक्ति के बल पर फोटो तैयार करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MRI का फूल फॉर्म Magnetic Resonance Imaging होता है। यदि आप भी Magnetic Resonance Imaging (MRI) का ओपरेटर बनने के इच्छुक रखते है, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख मे हमने Diploma In MRI Technician Eligibility क्या होनी चाहिए, से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल मे देने की कोशिश की है।

Diploma In MRI Technician Eligibility
Diploma In MRI Technician Eligibility

एमआरआई का फूल फॉर्म। MRI Technician Full Form In Hindi

एमआरआई का फूल फॉर्म Magnetic Resonance Imaging (चुम्बकीय अनुनाद इमेजिंग) है, इसको शॉर्ट मे MRI के नाम से जाना जाता है। यह ऐसी मशीन है जो अपनी ऊँची चुम्बकीय तरंग के द्वारा किसी भी इंसान को स्कैन करके थ्री डी इमेज बना सकता है।

एमआरआई तकनीशियन के बारे में। Diploma In MRI Technician Course Detail In Hindi

MRI मशीन को चलाने के लिए टेक्निक्ली ऑपरेट किया जाता है, इसलिए इस मशीन को ऑपरेट करने वाले को MRI Technician कहा जाता हैं, यह चुम्बकीय तरंग द्वारा इमेज तैयार करने की आधुनिक मशीन है, इसलिए इस कोर्स मे छात्रों को बेसिक से लेकर एडवांस लेबल तक की सारी जानकारी थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाई जाती है, ताकि मशीन को सही तरीके से ऑपरेंट किया जा सके।

Read More:- बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें

एमआरआई तकनीशियन के लिए योग्यता। Diploma In MRI Technician Eligibility In Hindi

इस कोर्स मे नामांकन लेने के लिए आपको Diploma In MRI Technician Eligibility को पूरी करनी होगी, तभी जा के आप इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते है। हालांकि 10वीं के बाद आप MRI Technician मे सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है, जो शॉर्ट टर्म के लिए होता है। चूंकि सर्टिफिकेट कोर्स MRI को एक उपशाखा है, इसलिए MRI मे डिप्लोमा मे कोर्स करना बेहतर होता है, क्योंकि इससे आप रेडियोलॉजिस्ट मे स्नातक भी कर सकते है। MRI मे डिप्लोमा करने के लिए जरूरी योग्यता इस प्रकार है।

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नयुन्तम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • 12वीं विज्ञान विषय, रसायन, जीव और भौतिकी के साथ पास होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होनी चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों मे आरक्षण का लाभ भी दिया जाता है।
एमआरआई तकनीशियन समय अवधि। Diploma In MRI Technician Course Duration In Hindi

एमआरआई टेक्नीशियन मे डिप्लोमा कोर्स करने की अवधि 2 साल की है। कुछ कॉलेजों मे इस कोर्स को दो साल से पहले पुरा कर दिया जाता है, यह कॉलेजों पर निर्भर करता हैं।

एमआरआई तकनीशियन की कोर्स फीस। Diploma In MRI Technician Course Fees In Hindi

एमआरआई टेक्नीशियन मे डिप्लोमा कोर्स करने के लिए फीस नयुन्तम 50 हजार से लेकर अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये तक होती है, यह भी आपके नामांकन लिए गए कॉलेजों मे निर्भर करता हैं।

एमआरआई तकनीशियन सिलेबस और विषय। Diploma In MRI Technician Course Syllabus In Hindi

आमतौर पर MRI मे डिप्लोमा करने के लिए एनाटामी एंड फिजियोलॉजी, रेडियोलॉजी, मेडिकल इमेजिंग, MRI फिजिक्स, MRI इंस्ट्रमेंट, मरीजों की देखरेख और सुरक्षा सावधानी को कैसे ध्यान मे रखते हुए MRI मशीन को सही तरीके से संचालित करना है। इस कोर्स के तहत पढाये जाने वाले मुख्य विषय कुछ इस प्रकार से रहेगा।

  • Basic Human sciences (Anatomy, physiology, pathology)
  • Communicative English
  • Computer Application
  • Physics
  • Radiation Physics
  • Hospital Practice And Care Of The Patient
  • Equipment Of Radio Diagnostic Radiography
  • Radiographic Technique
  • Radiographic Photography & Darkroom Technique
  • First Aid
  • Radiation Protection
  • Radiotherapy
  • Computed Tomography
  • Magnetic Resonance Imagine
  • Ultrasonography
  • Nuclear Medicine
  • Cath Lab
  • Special Procedures & The Use Of Contrast Media
  • Equipment
  • Administration And Management
  • Revision And Internal Examination
  • Project Work /Dissertation

Read More:- DMLT कोर्स क्या है, पूरी जानकारी

एमआरआई तकनीशियन की नामांकन प्रक्रिया। Diploma In MRI Technician Course Admisson Process

डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको विभिन्न कॉलेजों के अनुसार एंट्रेंस एगजाम को क्वालीफाई करना होता है जो की कॉलेज लेबल पर आयोजित किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेजों मे 12वीं के प्राप्त अंक को ही आधार बनाकर मेरिट सूची जारी की जाती है।

Diploma In MRI Technician Course For Job Opportunity And Post

  1. नियोक्ता-Recruiters
    AIIMS.
    RIMS.
    VEDANATA HOSPITAL.
    GOVT HOSPITAL.
  2. पोस्ट-Post
    एम आर आई टेक्नीशियन.
    रेडियोलॉजी टेक्नीशियन.
    डियोग्निस्टिक मेडिकल सोनोग्राफर.
    मेडिकल इमेजिंग टेक्नॉलॉजिस्ट.

Diploma In MRI Technician Salary

प्रारंभ मे आपको इस कोर्स के तहत सैलरी 25000 रुपया प्रति महिना मिलेगा, लेकिन जैसे ही आप इस पोस्ट मे अनुभव हो जायेगा आज सैलरी सालाना 6 लाख रुपया तक हो जायेंगी। यहाँ पर मिलने वाली सैलरी इस चीज पर निर्भर करती है, की आपका जॉब सरकारी या फिर निजी संस्थान मे हुआ है, कौन सी शहर मे हुआ है।

For Course Inquiry:- Click Here

शारांश:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी को यह लेख अच्छी लगी होंगी, और जान गए होंगे MRI डिप्लोमा कोर्स के बारे मे साथ ही Diploma In MRI Technician Eligibility क्या होती है। इस लेख से संबंधित किसी भी तरह के सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें नीचे कॉमेंट कर सकते है, हम आपको बहुत जल्द जवाब देने की कोशिश की है।

महत्वपूर्ण सवालों के जवाब:-

1. MRI के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

MRI टेक्नीशियन मे डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 12वीं विज्ञान विषय के साथ नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक चाहिए। जबकि MRI मे रेडियोलॉजिस्ट करने के लिए आपको MRI टेक्नीशियन मे डिप्लोमा कोर्स का होना जरूरी है।

2. एमआरआई कोर्स क्या है?

MRI टेक्नीशियन हेल्थ सेक्टर से जुड़ा कोर्स है, जिसके माध्यम से आधुनिक मैग्नेटिक रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग का प्रयोग करके मरीजो की पूरी बॉडी स्कैनिंग करके थ्री डी फोटो तैयार की जाती है, और बीमारी का पता लगाया जाता हैं।

3. एमआरआई सीखने में कितना समय लगता है?

एमआरआई मे डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 2 साल का समय लगा हैं। जबकि एमआरआई मे सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको अधिकतम 3 महीने का समय लगता है, जो की शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स है।

Leave a Reply