आज के लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं Details About Bsc Nursing Course के बारे में। बीएससी नर्सिंग कोर्स 4 वर्षीय स्नातक स्तर का नर्सिंग कोर्स है, जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (Bachelor Of Science In Nursing) है। इस कोर्स में एनाटॉमी एंड साइयोलॉजी, न्यूट्रिशन एंड बायोकेमेस्ट्री, नर्सिंग फाउंडेशन, माइक्रोबायोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर, सोशियोलॉजी, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी एंड जेनेटिक्स, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग के बारे में विस्तृत से बताया जाता है।
इस कोर्स को 12th के बाद ही किया जा सकता है, यदि आप भी बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं। तो आपके मन बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी कई सारे सवाल आते होंगे। जैसे बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है, बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन से कॉलेज से किया जा सकता है, बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है। इन सारे सवालों के के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं, इसके लिए आप इस लेख Details About Bsc Nursing Course को अंत तक जरूर पढ़ें।
Details About Bsc Nursing Course In Hindi। What Is BSC Nursing Course
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स 4 वर्षीय स्नातक स्तर का कोर्स है। इसके अंदर छात्रों को हेल्थ केयर और नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी दिया जाता हैं। मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टरों की सहायता करना, मरीजों की सही से देखभाल करना, डॉक्टरों की अनुपस्थिति में डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं को मरीजों को सही तरीके से कैसे देना हैं।
BSc Nursing Course Ke Liye Yogyata
- यह स्नातक स्तर का कोर्स होने के कारण इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा में छात्रों को रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। कुछ कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए न्यूनतम प्रतिशत 50 से कम और ज्यादा भी होता है।
- कुछ कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स का एडमिशन 12वीं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाता है। इस दौरान 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को शॉर्ट लिस्ट करके मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
- बीएससी नर्सिंग कोर्स मे एडमिशन के लिए छात्रों को आरक्षण का लाभ दिये जाता है। और कैटेगरी वाइज बारहवीं मे नयुन्तम प्रतिशत मे छुट दिया जाता है।
BSc Nursing Course Duration
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स 4 वर्ष का होता है, जिसमे 4 पार्ट होते हैं। कुछ कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स सेमेस्टर वाइज भी होती है।
Nursing Course Fees
बीएससी नर्सिंग कोर्स हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स है, यदि आप बीएससी नर्सिंग कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करेंगे, तो आपको लगभग ₹60000 से ₹90000 तक का खर्च होंगे। वहीं पर यदि आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करेंगे, तो ₹80000 से लेकर डेढ़ लाख रुपया तक का खर्च आएंगे।
BSc Nursing Course Syllabus And BSc Nursing Course Subjects
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स को कुल 4 पार्ट में पूरा किया जाता है, इसकी सिलेबस नीचे दी गई है।
BSc Nursing Course Part 1 Syllabus
शरीर रचना विज्ञान और शारीरिक विज्ञान
पोषण और जैव रसायन
नर्सिंग फाउंडेशन
शरीर क्रिया विज्ञान
कीटाणु विज्ञान
कंप्यूटर का सामान्य परिचय
BSc Nursing Course Part 2 Syllabus
नागरिक शास्त्र
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग वन
फार्मोकोलॉजी पैथोलॉजी तथा जेनेटिक्स
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 1
संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
BSc Nursing Course Part 3 Syllabus
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग 2
बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी
अंग्रेजी संचार और सॉफ्ट स्किल्स
BSc Nursing Course Part 4 Syllabus
मिडवायफरी आर प्रसूति नर्सिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
नर्सिंग सेवा और शिक्षा का प्रबन्धन
पर्यावरण अध्यन
BSc Nursing Course Admission For Entrance Exam
भारत के नामी गिरामी टॉप और चुनिंदा कॉलेज से BSc Nursing Course करने के लिए आपको कुछ सेंट्रल लेबल के एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ेगा, तब जा के आपका एडमिशन उस कॉलेज में लिया जाएगा। सेंट्रल लेबल का एंट्रेंस एग्जाम जिसको क्वालीफाई करना हैं।
- NEET
- ITM NEST
- BHU ENTRANCE EXAM
- SAAT
- CENTAC
भारत के कुछ राज्य स्तर के कॉलेजों मे प्रवेश पाने के लिए भी आपको एंट्रेंस परीक्षा पास करना पड़ता है, जबकि कुछ कॉलेजों मे एडमिशन पाने के लिए बारहवीं परीक्षा मे प्राप्त अंक को आधार बनाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
After BSc Nursing Course Jobs
इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप नर्सिंग हेल्थ सेक्टर मे जॉब के अनेक अवसर खुल जाते है। नर्सिंग मे जॉब करने के लिए आप सरकारी और गैर सरकारी तथा निजी क्लिनिक मे भी रोजगार कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने रोजगार के ढेर सारे विकल्प होते है। आप मेडिकल लैब मे जॉब कर सकते है, नर्सिंग मे टीचिंग का कैरियर बना सकते है। सरकार द्वारा कई हॉस्पिटल खोले गए है, आप वहाँ पर नर्सिंग सहित कई सारे पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। जैसे:- नर्स, स्टाफ नर्स, सीनियर नर्स, नर्सिंग अधीक्षक, रोगी देखभाल पर्यवेक्षक, पेडियोट्रिक नर्स, नर्सिंग असिस्टेंट इत्यादि के पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।
Bsc Nursing Salary
बीएससी नर्सिंग कोर्स मे तहत सरकारी संस्थान मे जॉब करने के लिए आपको प्रारंभ मे 20 हजार रुपया से अधिक प्रति महीने के हिसाब से वेतन दिया जायेगा। जैसे -जैसे आपको उस जॉब मे अनुभव प्राप्त होगा, उसके अनुसार आपकी सैलरी मे भी वृद्धि की जायेगी, और आपको ऊँचे पोस्ट में प्रोमोशन किया जायेगा।
Details About Bsc Nursing Course। Bsc Nursing के लिए कॉलेज
बीएससी नर्सिंग कोर्स करवाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के राजधानी मे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) कॉलेज के स्थापना की गयी है, तथा कुछ टॉप निजी कॉलेज भी है। जहाँ से आप बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, न्यू दिल्ली (AIIMS NEW DELHI)
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर (GOVT. MEDICAL COLLEGE NAGPUR)
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर (AIIMS BHUBNESHWAR)
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, पटना (AIIMS PATNA)
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, देवघर (AIIMS DEOGHAR)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद (BHU ALLAHABD)
After BSc Nursing Course। Details About Bsc Nursing Course
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप आगे की पढाई तथा नर्सिंग और हेल्थ सेक्टर मे विस्तृत अध्यन करने के लिए आप नर्सिंग मे मास्टर कर सकते है, या फिर नर्सिंग मे पोस्ट ग्रेजुेएट डिप्लोमा कर सकते है। मास्टर डिग्री का कोर्स अवधि 2 साल तक होती है, जबकि डिप्लोमा की अवधि 1 से 2 साल तक की होती हैं। नर्सिंग मे मास्टर डिग्री करने के लिए कुछ कोर्स इस प्रकार है:-
- MSc Nursing
- MSc Biochemistry
- MSc Neuroscience
- MSc Biotechnology
- MSc Medical Microbiology
नर्सिंग मे पोस्ट ग्रेजुेएट मे एक वर्षीय और दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स के अंदर छात्रो द्वारा चुने गए विषय पर गहनता के साथ अध्यन किया जाता है। और कुछ कॉलेजों मे इसमे इंटर्नशिप भी कराई जाती है। पीजी मे डिप्लोमा करने के लिए आपके पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। यहाँ पर कुछ एक वर्षीय PG Diploma In Nursing Course दी गयी है:-
- POST BASIC DIPLOMA IN CRITICAL CARE NURSING
- POST BASIC DIPLOMA IN NEONATAL NURSING
- POST BASIC DIPLOMA IN OPERATION ROOM NURSING
- POST BASIC DIPLOMA IN ORTHOPEDIC AND REHABILITATION NURSING
- POST BASIC DIPLOMA IN EMERGENCY NURSING
Read More:- एसटीपी कंप्यूटर कोर्स पूरी जानकारी
सारांश :- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह लेख पढ़ने के बाद आपको Details About Bsc Nursing Course के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होंगी, इसके लिए क्या योग्यता, फीस, सैलरी, कॉलेज और कितनी अवधि की होती हैं।
FAQ:-
1. Details About Bsc Nursing Course क्या हैं?
बीएससी नर्सिंग एक चार वर्षीय स्नातक स्तर का कोर्स है, कॉलेजों मे इस कोर्स को कुल चार पार्ट के माध्यम से पर किया जाता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी डिटेल जानकारी आपको इस लेख मे दी गयी है।
2. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?
नर्सिंग के लिए सबसे अच्छी कोर्स ऑग्जीलियरी नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) और जनरल नर्सिंग मिडवाइफ (GNM) का होता है।
3. 1 साल का नर्सिंग कोर्स कौन सा है?
POST BASIC DIPLOMA IN CRITICAL CARE NURSING, NEONATAL NURSING, OPERATION ROOM NURSING, EMERGENCY NURSING ये सारे कोर्स एक साल का है।
4. बीएससी नर्सिंग के लिए क्या करना पड़ता है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स देश के टॉप कॉलेज से करने के लिए आपको AIIMS और NEET जैसे एंट्रेंस परीक्षा को एक अच्छे अंको के साथ पास करना पढ़ता है, तभी जा के आपका एडमिशन देश के टॉप कॉलेजों मे मिल सकते है। जबकि राज्य स्तर मे कुछ ऐसे कॉलेज भी है, जहाँ पर आपका एडमिशन बारहवीं मे प्राप्त अंको को आधार मानकर मेरिट लिस्ट जारी करके ली जाती है।
5. बीएससी नर्सिंग के बाद कौन सी पढ़ाई सबसे अच्छी है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप नर्सिंग मे और गहरी से अध्यन करने के लिए आप नर्सिंग मे मास्टर (MSc Nursing) कर सकते है। और डिप्लोमा भी कर सकते है।