सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का C.A. होता है, CPA Course Details जिसका कार्य फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करना, ऑडिट करना होता है। यदि आप भी सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट बनकर काम करना चाहते हैं, तो आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे। जैसे CPA का कोर्स करने के लिए क्या योग्यता, फीस और सिलेबस रहता है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख में हमने CPA Course Details से जुड़ी सारी जानकारी साझा की है। जिससे आपके सारे सवालों केजवाब मिल जायेंगे।
सीपीए कोर्स क्या है। CPA Course Details In Hindi
सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसका काम आर्थिक और फाइनेंशियल से जुड़ी हुई होती है। जो सभी प्रकार के फाइनेंशियल ऑडिट, लेखा-जोखा, और फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करता है। भारत में जो काम एक C.A. द्वारा किया जाता है, वही काम अंतराष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट के द्वारा किया जाता है।
CPA कोर्स करने के लिए आपको अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (AICPA) द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाइं करना पड़ता है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 140 से ज्यादा देशों पर मान्यता मिली हुई है।
इसे भी पढ़े:- BRIT कोर्स क्या है योग्यता, फीस, अवधि और सिलेबस 2024
सीपीए कोर्स की फूल फॉर्म। CPA Full Form
सीपीए का फूल फॉर्म सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (Certified Public Accountant) होता हैं।
सीपीए कोर्स की योग्यता। CPA Course Eligibility
- CPA का कोर्स करने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- CPA का कोर्स अमेरिका के द्वारा किया जाता है, जहां पर कुछ राज्यों में एक से दो साल का एक्सपीरियंस भी संबंधित क्षेत्र में होनी चाहिए।
- भारत के ICAI, ICMAI और ICSI से जुड़े सदस्य जिसने एमबीए और एमकॉम की डिग्री हासिल की हुई है, वह CPA का कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीपीए कोर्स की अवधि। CPA Course Duration
सीपीए कोर्स 4 अनुभागों में विभाजित रहता है, और चार बार परीक्षा देनी होती है। प्रत्येक परीक्षा में पास होना अनिवार्य रहता है, इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 18 महीने होता है।
सीपीए कोर्स की फीस। CPA Online Course Fees
सीपीए का कोर्स करने के लिए 140 देश से विद्यार्थी आते हैं, जिसके लिए कई प्रकार के शुल्क का भुगतान करना होता है। प्रत्येक अनुभाग के लिए परीक्षा फीस 25000 से लेकर ₹30000 तक होती है।
- Application Fees-14,600 Rs.
- Evaluation Fees-16,425 Rs.
- International Testing Fees (4 exams)-1,09,500 Rs.
- Exam Fees (4 exams)-73,000 Rs.
यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स होने के कारण इसकी फीस काफी ज्यादा होती है।
सीपीए कोर्स की सिलेबस। CPA Course Subjects
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिर्पोटिंग
- ऑडिटिंग एंड अटेंशन
- बिजनेस एनवायरमेंट एंड कॉन्सेप्ट्स
- रेगुलेशन
सीपीए कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया। CPA Admission Process
सीपीए के कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको अमेरिकन इंस्टीट्यूट द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों मे आयोजित किया जाने वाले एंट्रेंस एगजाम को पास करना होता है।
इसे भी पढ़े:- BFA कोर्स क्या है, योग्यता, फीस, अवधि और सिलेबस
सारांश:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज के लेख CPA Course Details In Hindi मे हमारे द्वारा साझा की गयी सारी जानकारी आपको मिल गयी होंगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए आप Contact Us पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CPA Course Details से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब:-
1. सीपीए कोर्स कौन कर सकता है?
भारत के किसी भी ICAI, ICMAI और ICSI से जुड़े सदस्य जिसने एमबीए और एमकॉम की डिग्री हासिल की हुई है, वह CPA का कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. सीपीए का मतलब क्या होता है?
CPA का मतलब सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट होता है, और इसका काम फाइनेंशियल से जुड़ी हुई ऑडिट करना, फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करना होती है।
3. सीपीए कोर्स की फीस कितनी है?
इस कोर्स की फीस सभी प्रकार के शुल्क को जोड़ने के बाद 2 लाख 15 हजार से लेकर 2 लाख 30 हजार रुपये तक होती हैं।
4. सीपीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
सीपीए में फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिर्पोटिंग, ऑडिटिंग एंड अटेंशन, बिजनेस एनवायरमेंट एंड कॉन्सेप्ट्स, रेगुलेशन कुल चार सब्जेक्ट शामिल होती हैं।