CCC Course Details In Hindi – सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानें 2024

नमस्कार दोस्तों,,, आज के लेख में हम आप लोगों को CCC Course Details In Hindi में बताने वाले है। जैसे की हम देखते है आज के आधुनिक युग एक डिजिटल युग बन चुका है, छोटी से लेकर बड़ी कामों के लिए हर जगह पे आप कम्प्यूटर का इस्तेमाल होते देख सकते हैं। इससे कम समय में अधिक से अधिक कामों को किया जा सकता है। किसी भी प्रकार के डिजिटल काम को कंप्यूटर की मदद से करने के लिए आपको कंप्यूटर से जुड़े जानकारी पता होनी चाहिए, तभी जाकर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहाँ पर आपको कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट, प्रेजेनटेशन, इंटरनेट का परिचय, जी मेल, सर्विसेस और सोशल नेटवर्किंग, फाइनेंशियल टूल्स और एप्लिकेशन, स्किल और सुरक्षा। इन सभी चीजों के बारे में आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है। सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करनें के बाद आप कंप्यूटर से जुड़ी सारी बेसिक जानकारी के बारे मे जान जायेंगे।

साथ ही किसी भी प्रकार के डिजिटल कार्य को करने के लिए आप कंप्यूटर को बहुत ही आसानी के साथ ऑपरेट कर पाएंगे। यदि आप सीसीसी कोर्स से जुड़ी जानकारीयाँ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़े। यहाँ CCC Course Details In Hindi मे जानकारी आपको आगे देखने को मिल जायेगी।

CCC Course Details In Hindi
CCC Course Details In Hindi 2024 – सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानें

CCC Course Details In Hindi। सीसीसी फुल फॉर्म। सीसीसी कोर्स क्या होता है

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का पुरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (Course On Computer Concept) है, जिसको शॉर्ट मे सीसीसी कोर्स कहा जाता हैं। इस कोर्स के माध्यम से आपको कंप्यूटर से जुड़ी सारी बेसिक जानकारी को बारीकी के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल के द्वारा सिखाया जायेगा। ताकि यूज़र आज के डिजिटल समय मे कंप्यूटर का इस्तेमाल करके आसान तरीके से इंटरनेट चलाना, ई मेल भेजना, डॉक्यूमेंट बनाने और सहजने जैसे हर छोटी बड़ी कामो को कर सकता है।

Read More:- NTT कोर्स क्या है 2024

आज के समय मे जितने भी काम हो रहे है, उनमे से अधिकतर काम Online किया जा रहा है। जैसे:- गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी कई सारे ऐसे अप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल ऑफिशियल काम करने के लिए किया जाता है। वो सारे कार्य इंटरनेट के द्वारा ही किया जाता है।

CCC Course Eligibility And Duration In Hindi।सीसीसी कोर्स कितने दिन का होता है

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आपको किसी भी तरह की मिनिमम क्राईटेरिया को पूरी नही करनी होती है। बस आपको कंप्यूटर के बारे मे विस्तार से जानने की लालशा होनी चाहिए, इसके बाद आप इस कोर्स को किसी भी सरकारी और प्रायवेट संस्थान या फिर ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है।

ट्रिपल सी कोर्स को कंप्लीट करने की अवधि 90 घंटे की होती हैं, जो की थ्योरी मे 35 घंटा, टूटोरियल 5 घंटा जबकि बाकी के 50 घंटे मे इस कोर्स से जुड़ी टॉपिक के साथ प्रैक्टिकल कराया जाता है। कोर्स कितने दिन में पुरा किया जायेगा, यह संस्थान और छात्र पर निर्भर करता है। कुछ संस्थान इस कोर्स को पुरा करने मे 1 से दो महीने का समय लगाता है, जबकि कुछ संस्थान महीने दिन के अंदर पुरा करवा दिया जाता है।

सीसीसी कोर्स फीस क्या होता है। CCC Course Fees In Hindi

ट्रिपल सी कोर्स की फीस संस्थान और कोचिंग पर निर्भर करता है, कि आप सरकारी संस्थान से इस कोर्स को कर रहे है, या फिर प्राईंवेट संस्थान से। प्राईंवेट संस्थान की कोर्स फीस सरकारी के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। और आमतौर पर इस कोर्स को करने के लिए 600 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक का खर्च आता हैं।

Read More:- सीटी स्कैन डिप्लोमा कोर्स

सीसीसी सिलेबस इन हिंदी। CCC Course Syllabus In Hindi

इस कोर्स मे कवर किये जाने वाले टॉपिक कुछ इस प्रकार से है।

  • कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction To Operating System)
  • वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
  • स्प्रेड शीट (Spread Sheet)
  • प्रेजेनटेशन (Presentation Softwere)
  • इंटरनेट का परिचय (Introduction To Internet And WWW)
  • जी मेल, सर्विसेस और सोशल नेटवर्किंग (Email, E-Governance Services And Social Networking)
  • फाइनेंशियल टूल्स और एप्लिकेशन (Digital Financial Tools And Applications)
    स्किल और सुरक्षा (Overview Of Future Skills And Security)

सीसीसी कोर्स के फायदे। CCC Course Karne Ke Fayde

ट्रिपल सी कोर्स को सफलता पूर्वक पुरा करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट दिया जायेगा। जो इस चीज का प्रमाण रहता है कि आपको कंप्यूटर् पर कार्य करना आता है। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आप किसी भी प्रायवेट और सरकारी संस्थान मे कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के पद पर नौकरी के लिए कर सकते है। या फिर आप खुद का भी ऑनलाइन बिजनेस सीएससी सेंटर, सीएसपी सेंटर शुरू कर सकते है। जैसे:

  1. ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point)-
    इसको खोलने के बाद बैंकिंग से जुड़े कार्य करने की ऑथोरिटी मिल जाती है, और बैंकिंग ग्राहकों के साथ आप वित्तीय लेन देन कर सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र मुख्य बैंक शाखा की उप शाखा होती है। और मुख्य शाखा मे लगने वाली अधिकतम ग्राहकों की भीड़ को संभालने के लिए उप शाखा ग्राहक सेवा केंद्र बनाई गयी है।
  2. सीएससी सेंटर ( Customer Service Center)-
    इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप सीएससी सेंटर खोल सकते है। यहाँ पर आप सरकार द्वारा मांगी जाने वाली सभी प्रकार के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और भी बहुत सारी योजनाओ के लिए ऑनलाइन और इससे जुड़ी सभी तरह के सुविधा लोगो को दे सकते हैं।

शारांश:- तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख CCC Course Details In Hindi पढ़ने के बाद आपको ट्रिपल सी कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी मिल गयी होंगी। इस लेख से जुड़ी किसी भी प्रकार के सवाल हो, तो निसंकोच आप हमारे Contact Us पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ:-

1. सीसीसी कोर्स कितने मंथ का है?

ट्रिपल सी कोर्स की अवधि 1 से डेढ़ महीने की होती है। यह आपके द्वारा लिए गए संस्थान पर निर्भर करता हैं।

2. CCC में क्या क्या सिखाया जाता है?

यहाँ पर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट, प्रेजेनटेशन, इंटरनेट का परिचय, जी मेल, सर्विसेस और सोशल नेटवर्किंग, फाइनेंशियल टूल्स और एप्लिकेशन, स्किल और सुरक्षा। इन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता हैं।

3. ट्रिपल सी करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

सीसीसी कोर्स करने के बाद आप निजी और सरकारी क्षेत्रों मे कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, क्लर्क, सेटेनोग्राफर इत्यादि के पदों पर जॉब कर सकते हैं।

4. CCC Course Details In Hindi?

यह एक कंप्यूटर कोर्स है, इस कोर्स मे आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, इंटरनेट का इस्तेमाल करना साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे सिखाया जाता है।

Leave a Reply