Calcutta University UG Admission 2024 के लिए कोर्स, योग्यता, फीस और अवधि

कोलकाता यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ एलएलबी का कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Calcutta University UG Admission 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जो भी विधार्थी लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ला के स्नातक डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। वह कोलकाता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित CULET (कोलकाता यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट) एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाइंग करने के बाद कोलकाता यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी इंस्टिट्यूट और कॉलेज हैं। उन सारे कॉलेज में बैचलर ऑफ एलएलबी का डिग्री कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोलकाता यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता, फीस, अवधि, सीटों की संख्या और चयन प्रक्रिया होने वाली है। इन सभी के बारे में हमने इस लेख में डिटेल जानकारी साझा की है।

Calcutta University UG Admission 2024
Calcutta University UG Admission 2024

CULET Entrance क्या हैं। Calcutta University UG Admission 2024

CULET कोलकाता यूनिवर्सिटी बीए LLB के कोर्स मे एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम है, जिसको क्वालीफाइंग करने के बाद कोई भी छात्र कोलकाता यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले इंस्टिट्यूट और कॉलेज जहां पर लॉ की पढ़ाई होती है। बीए LLB के स्नातक डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

CULET के लिए योग्यता। Entrance Exam Eligibility For CULET। Calcutta University UG Admission 2024

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनारक्षित विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • एसटी, एससी, ओबीसी, दिव्यांग और महिला विद्यार्थियों के लिए 40% अंक होनी चाहिए।
  • वैसे विद्यार्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में WBCHSE, आईएससी, सीबीएसई, रविंद्र मुक्त विश्वविद्यालय और एनआईओएस के अलावा किसी अन्य बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, उसके लिए हस्तलिखित “समतुल्यता प्रमाण पत्र” कोलकाता यूनिवर्सिटी से प्राप्त करना होगा।
  • विदेशी छात्र यदि कोलकाता यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो साक्षात्कार के लिए हस्तलिखित आवेदन देना पड़ेगा। जिसको पास करने के बाद ही आप समतुल्यता प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आरक्षण, संबंधित राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियम के आधार पर दिया जाएगा।

B.A. LL. B क्या हैं

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसमें कुल 10 सेमेस्टर होते हैं। और प्रत्येक साल दो सेमेस्टर की पढ़ाई करवाई जाती है।

B. A. LL. B. Fees Structure। बीए एलएलबी की फीस प्रावधान

  1. प्रथम साल एडमिशन फीस – 15000 रुपए
  2. ट्यूशन फीस फर्स्ट सेमेस्टर – 28000 रुपए
  3. ट्यूशन फीस सेकंड सेमेस्टर – 28000 रुपए
  4. कौशन डिपॉजिट फीस – 5000 रुपए
  5. प्रोस्पेक्टस फिश वन टाइम – 500 रुपए

कुल – 48500 रुपए

दूसरी साल से लेकर पांचवी साल तक प्रत्येक सेमेस्टर का 28000 रुपया ट्यूशन फीस लगती है। और इस तरह से B.A. LL. B कोर्स की पढाई पूरी करने मे 3 लाख 5 हजार रुपए पूरे कोर्स की फीस लगती हैं।

CULET के लिए एडमिशन प्रक्रिया। CULET Admission Process

कोलकाता यूनिवर्सिटी में एडमिशन कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी।

प्रथम चरण –CULET एंट्रेंस एग्जाम

CULET एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस। CULET Syllabus 2024

कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी का कोर्स में एडमिशन के लिए 18 अगस्त 2024 को ऑफलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 100 अंको के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसको हल करने के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेगा। इस एगजाम में किसी भी तरह के निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही हैं। इस एंट्रेंस एगजाम मे अंग्रेजी, जीके, कर्रेंट अफेयर्स, रिजनिंग और समान्य गणित से प्रश्न पूछे जायेंगे।

द्वितीय चरण- ई – काउंसलिंग

एगजाम पास करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेंगी, जिसमे नाम आने वाले छात्र को 3 से 4 दिन के अंदर आपको अलोटमेंट की गयी कॉलेज मे जाकर एडमिशन करवा लेना हैं। अन्यथा आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेंगी, एडमिशन के समय कुछ जरूरी कागजात जो आपको लेकर जानी चाहिए।

  1. CULET का आवेदन स्लिप
  2. एडमिशन स्लिप
  3. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
  4. दसवीं का अंक पत्र और प्रवेश पत्र
  5. बारहवीं का अंक पत्र और प्रवेश पत्र
  6. आवासीय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र

तृतीय चरण – टेलिफोनिक और फिजिकल साक्षात्कार लिया जाएगा।

नोट:- चतुर्थ चरण – ऊपर दिए गए तीनों चरण पूरी होने के बाद यदि सीट बच जाती है। तो गैर सरकारी कॉलेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन ले लिया जाएगा। जबकि सरकारी कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा।

रेजिस्ट्रेशन के लिए – यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़े- नवोदय विद्यालय मे एडमिशन के लिए जाने क्या है, योग्यता, अवधि, फीस और प्रोसेस

कोलकाता यूनिवर्सिटी की कॉलेज सूची और सीट। College List In Colkatta University

  1. कोलकाता यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ- 132
  2. सुरेंद्रनाथ लॉ कॉलेज- 198
  3. जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज- 132
  4. साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज- 192
  5. विकास भारती लॉ कॉलेज- 132
  6. रविंद्र शिक्षा सम्मिलनी लॉ कॉलेज- 132
  7. ज्योतिर्मय स्कूल ऑफ़ लॉ- 132
  8. श्याम बाजार लॉ कॉलेज- 132
  9. जॉर्ज स्कूल ऑफ़ लॉ- 132
  10. सुरेश्वर दत्ता लॉ कॉलेज- 192
  11. हेरीटेज लॉ कॉलेज- 198
  12. कोलकाता पुईलिस लॉ इंस्टीट्यूट- 66
  13. एलसीडी लॉ कॉलेज- 264
  14. ए आर लॉ कॉलेज- 132

CULET की महत्वपूर्ण तिथियाँ। Calcutta University UG Admission 2024 Important Date

आवेदन की तिथि- 13 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 13 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक
एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन- 18 अगस्त 2024
मेरिट लिस्ट जारी- 23 अगस्त 2024
ई काउंसलिंग की तिथि- 30 अगस्त, 6 सितंबर और 13 सितंबर
ऑनलाइन एडमिशन स्लिप जारी करने की तिथि- जल्द ही प्रकाशित की जायेंगी।

सारांश:- आज के लेख मे हमने Calcutta University UG Admission 2024 द्वारा आयोजित CULET एंट्रेंस एगजाम, कोर्स, फीस और सिलेबस से जुड़ी सारी जानकारी साझा की है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आप अपनी जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Contact Us पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Calcutta University UG Admission 2024 से जुड़े जरूरी सवाल:-

1. बीए एलएलबी की फीस क्या है?

भारत में बीए एलएलबी की औसत फीस न्यूनतम फीस 20 हजार से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपया तक है, जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग होती है।

2. बीए एलएलबी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ भारत में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड स्नातक डिग्री कोर्स है, जो साथ-साथ में पढ़ाई की जाती है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की कक्षा पास होनी चाहिए।

3. वकील बनने के लिए कितना खर्च आता है?

वकील बनने के लिए कोर्स की फीस ₹40000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक होती है, जो सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेज काम और ज्यादा होती है।

4. BA.LLB और LLB मैं क्या अंतर है?

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ एकीकृत कोर्स है, जिसमें कानून के साथ आपको समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय को भी पढ़ाया जाता है। जबकि बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ में आपको सिर्फ कानून के बारे में ही पढ़ाया जाता है।

Leave a Reply