BTC Course क्या है, योग्यता, फीस, सिलेबस और अवधि 2024

बीटीसी यानी की बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC Course) प्राप्त करने के बाद आपको एजुकेशन के क्षेत्र में शिक्षक बनने का रास्ता आसान हो जाता है आज के समय में एजुकेशन सेक्टर में शिक्षक की भरी मांग है यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और आगे शिक्षक के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बीटीसी सर्टिफिकेट कोर्स कर लेना काफी लाभदायक रहेगा इस लेख में हमने बीटीसी कोर्स से जुड़ी डिटेल जानकारी योग्यता अवधि फीस सिलेबस और कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BTC Course
BTC Course

बीटीसी कोर्स क्या हैं। BTC Course Full Form। BTC Course Detail In Hindi

बीटीसी का फुल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है, इस कोर्स को करने के लिए छात्र को किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए। शिक्षक बनकर बच्चो को पढ़ाना भी एक कला है, और इस कला को बीटीसी कोर्स मे बेहतर तरीके से सिखाया जाता है। इस कोर्स मे उम्मीदवारों की कौशल और रचनात्मक क्षमताओं का विकास किया जाता है। जिससे उम्मीदवारों में दृष्टिकोण और समझने की क्षमता में काफी बदलाव होता है। जिससे बच्चो के साथ जल्दी घुल मिल जाते है, और बच्चों को किसी भी चीज के बारे में बड़े ही आसान भाषा में समझाते हैं।

इसे भी पढ़े:- D EL ED Full Form In Hindi 2024 – डी एल एड का फूल फॉर्म क्या हैं, पूरी जानकारी

बीटीसी कोर्स के लिए योग्यता। BTC Course Eligibility In Hindi
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक पास होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का स्नातक में किसी भी संकाय में न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए।
  • बीटीसी एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में पास होनी चाहिए।
बीटीसी कोर्स की अवधि। BTC Course Duration In Hindi

बीटीसी यानी बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (Basic Training Certificate) कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।

बीटीसी कोर्स की फीस। BTC Course Fees In Hindi

बेसिक का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को औसत सालाना फीस ₹80 हजार रुपया से लेकर 1 लाख 40 हजार रूपया तक होती है, जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अनुसार थोड़ी बहुत भिन्नता पाई जाती है।

बीटीसी कोर्स में सिलेबस। BTC Course Syllabus In Hindi

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स में कुल चार सेमेस्टर शामिल होते हैं, इन चारों सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल होते हैं, उसकी डिटेल जानकारी नीचे दी गई है।

  1. सेमेस्टर 1
    भाषा और कंप्यूटर शिक्षा
    कला संगीत स्वास्थ्य और शिक्षा
    शिशु विकासात्मक शिक्षण प्रक्रिया
    पढ़ने की मूलभूत सिद्धांत
    प्रैक्टिकल कक्षा अध्ययन और इंटर्नशिप
  2. सेमेस्टर 2
    भाषा विज्ञान और सामाजिक शिक्षा
    सामाजिक उत्पादन और कार्य
    वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
    प्रारंभिक शिक्षा के नए उपाय
    प्रैक्टिकल कक्षा अध्ययन और इंटर्नशिप
  3. सेमेस्टर 3
    भाषा, विज्ञान और संगीत
    विशिष्ट विषय की सामग्री सह कार्यप्रणाली
    स्वस्थ पर्यावरण और जनसंख्या शिक्षा
    मार्गदर्शन और परामर्श
    व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा
  4. सेमेस्टर 4
    शांतिपूर्ण अध्ययन और विकास
    शैक्षिक प्रबंधन और प्रशासन
    स्कूल इंटर्नशिप
    एक्शन रिसर्च प्रोजेक्ट
    शिक्षा में व्यावसायिक नैतिकता और मूल्य

यहाँ पर BTC Course सिलेबस की मात्र ओवरव्यु दी गयी है, जो जानकारी मात्र के लिए है। वास्तविक सिलेबस में थोड़े बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। इसकी डिटेल जानकारी आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज के नोटिफिकेशन मे देखने को मिलेगी।

For Details Syllabus:- Click Here

इसे भी पढ़े:- CT Scan Diploma Course – सीटी स्कैन डिप्लोमा कोर्स 2024

बीटीसी कोर्स प्रवेश परीक्षा। BTC Course For Entrance Exam

बीटीसी का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जिसको पास करने के बाद ही आप बीटीसी बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एडमिशन का सकते हैं। इन यूनिवर्सिटिययों द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

  • जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम उत्तर प्रदेश.
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी.
  • आईपीयू सीईटी.
  • बीएचयू सीईटी.

बीटीसी कोर्स नामांकन प्रक्रिया। BTC Course Admission Process In Hindi

Step-1. यूनिवर्सिटी द्वारा BTC Course Admission के लिए एंट्रेंस एगजाम का नोटिफिकेशन निकाला जायेगा।
Step-2. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एंट्रेंस एगजाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
Step-3. कॉलेज द्वारा आयोजित किये जाने वाले एंट्रेंस एगजाम को पास करना होता है।
Step-4. जिसमें रैंक के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
Step-5. इसके बाद ही आपका एडमिशन बीटीसी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए हो सकता है।

इसे भी पढ़े:- Nursery Teacher Training Course Duration – NTT कोर्स क्या है पूरी जानकारी 2024

बीटीसी कोर्स के बाद। BTC Course Karne Ke Bad Kya Karen

बीटीसी कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में बच्चो को पढ़ा सकते है। या फिर आप अपने खुद के कोचिंग सेंटर खोल सकते है, और बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।

बीटीसी कोर्स के बाद जॉब। Job Post After BTC Course
  • सरकारी शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • प्रामर्श सहायक
  • कैरियर गाइडेंस
  • कंटेंट राइटर
बीटीसी कोर्स के बाद सैलरी। BTC Course After Salary

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट करने के बाद आपको सालाना 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है। यह आपके द्वारा जॉब किये जाने वाले शिक्षण संस्थान पर निर्भर करता है, कि आप सरकारी संस्थान मे जॉब कर रहे है। या फिर किसी निजी संस्थान मे जॉब कर रहे हैं।

शारांश:- तो दोस्तों,, उम्मीद करता हूँ आज के लेख मे हमारे द्वारा साझा की गयी BTC Course के बारे मे डिटेल जानकारी प्रदान की हुई हैं, इसको पढ़ने के बाद आपको BTC Course से संबंधित सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे।

BTC Course से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब:-

1. BTC करने से क्या होता है?

बीटीसी की फूल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी शिक्षण संस्थान मे प्रारंभिक स्तर के शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

2. बीटीसी के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होनी चाहिए।

3. BTC कितने साल की होती है?

बीटीसी कोर्स की अवधि 2 साल की होती हैं।

4. बीटीसी वाले कितने क्लास तक पढ़ा सकते हैं?

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आप नर्सरी क्लास से लेकर 6ठी क्लास तक के बच्चो को पढ़ा सकते है।

Leave a Reply