B Pharmacy Course Details In Hindi – B Pharmacy योग्यता, कोर्स की अवधि, फीस

B Pharmacy का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेंसी (Bechlor Of Pharmacy) होता है, यह एक चार वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स है। यह हेल्थ सेक्टर से होने के कारण इस कोर्स के अंदर छात्रों को दवाओं से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जैसे दवा कैसे बनाई जाती है, दवा बनाने की प्रक्रिया क्या हैं, दवाओं का सही इस्तेमाल कैसे करने है। मेडिकल के क्षेत्र मे रोजगार के अपार संभावनाएं है, और इस क्षेत्र मे युवाओं की मांग बढ़ते ही जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे मे यदि आप अपनी कैरियर मेडिकल क्षेत्र मे बनाने की सोच रहे है, तो आपको बैचलर ऑफ फार्मेंसी का कोर्स कर लेना चाहिए। इस लेख मे हमने B Pharmacy Course Details In Hindi मे सारी जानकारी दी है। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स से जुड़े सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे।

B Pharmacy Course Details
B Pharmacy Course Details – बैचलर ऑफ फार्मेंसी

B Pharmacy Course Details In Hindi:-Overview

लेख का नाम B Pharmacy Course Details
कोर्स का नाम Bechlor Of Pharmacy
योग्यता 12th Pass PCM /PCB
अवधि 4 Years
नामांकन Entrance Exam / Direct
फीस College Base

B Pharmacy Full Form। B Pharmacy कोर्स क्या है। B Pharmacy Course Details In Hindi

बी फार्मेंसी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेंसी होती है, इस कोर्स का मुख्य फोकस होता है। छात्रों को स्वास्थ्य विभाग मे उपयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के दवाओं को बनाने की प्रक्रिया, और मरीजो की सही ईलाज के लिए सटीक दवाओं का इस्तेमाल करना सिखाया जाना होता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र डॉक्टर द्वारा लिखे गए दवा मरीज को कैसे इस्तेमाल करने है, कब करना है, सही सलाह दे सकते हैं।

B Pharmacy कोर्स की योग्यता। B Pharmacy Eligibility

  • बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स को करने के लिए छात्रों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नयुन्तम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा मे विज्ञान संकाय से कम से कम 50% अंक होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय मे भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान/गणित और रसायन विज्ञान के साथ पास होनी चाहिए।
  • देश के टॉप कॉलेजो से बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स करने के लिए सेंट्रल/ स्टेट/ यूनिवर्सिटी लेबल के एंट्रेंस एगजाम को पास करनी होती हैं।

B Pharmacy कोर्स की अवधि।B Pharmacy Course DurationB Pharmacy Course Details In Hindi

बैचलर ऑफ फार्मेंसी डिग्री कोर्स कम 4 साल की होती हैं, जिसमे कुल 8 सेमेस्टर होते हैं। और प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता हैं।

B Pharmacy कोर्स की फीस। B Pharmacy Course Fees In Hindi

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स को यदि आप किसी सरकारी संस्थान से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 80 हजार तक हो सकती हैं। जबकि यदि आप किसी निजी संस्थान से इस कोर्स को करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस 80 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक होती हैं।

यहाँ बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स की एक अनुमानित औषत फीस दी गयी हैं, जो आमतौर पर होती हैं। कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज के प्रकार, कॉलेज फैसिलिटी के आधार पर अलग अलग होती हैं।

Read More:- बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है

B Pharmacy कोर्स की सिलेबस। B Pharmacy Course Syllabus In Hindi

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स की अवधि 4 साल की होती हैं। और पूरे कोर्स की सेमेस्टर वाइज़ जानकारी नीचे दी गयी हैं।

B Pharmacy Course Semester- 1 B Pharmacy Course Semester- 2
Pharmaceutical Analysis Remedial Mathematical Biology
Pharmacology 1 Pharmaceutical Chemistry
Basic Electronics & Computer Applications Pharmaceutical
B Pharmacy Course Semester- 3 B Pharmacy Course Semester- 4
Anatomy, Physiology & Health Education Pharmaceutical Chemistry
Pharmaceutical Chemistry Organic Chemistry
Aphe Aphe 2
B Pharmacy Course Semester- 5 B Pharmacy Course Semester- 6
Pharmaceutical Chemistry V (Biochemistry) Pharmaceutics V (Pharmaceutical Technology)
Pharmacology 1 Pharmaceutics
Pharmaceutical Biotechnology Pharmaceutical Industrial Management
B Pharmacy Course Semester- 7 B Pharmacy Course Semester- 8
Pharmacology V ( Chemistry Of Natural Products) Pharmaceutical Analysis 4
Pharmacology 4 (Clinical Pharmacy & Drug Interaction) Research Mythology
Pharmaceutical Chemistry Research Project

पूरी सिलेबस यहाँ देखें- Click Here

B Pharmacy Course प्रवेश परीक्षा। B Pharmacy Course Entrance Exam

B Pharmacy Course Details
B Pharmacy Course Details-बैचलर ऑफ फार्मेंसी

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स को आप किसी निजी और सरकारी संस्थान से कर सकते हैं। कुछ कॉलेजो मे एडमिशन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर लिया जाता हैं। जबकि देश के कुछ टॉप कॉलेजो से बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स करने के लिए आपको कोर्स मे एडमिशन के लिए आयोजित किये जाने वाले एंट्रेंस एगजाम को पास करना होता हैं। यहाँ पर सेंट्रल/ स्टेट/ यूनिवर्सिटी लेबल के एंट्रेंस एगजाम को दिया गया हैं, जिसको पास करने के बाद आपको टॉप कॉलेज मे एडमिशन मिल सकता हैं।

  • NEET UG
  • PUCET
  • BITSAT
  • KCET
  • BHU UET
  • KEAM
  • UPSEE
  • GUJCET
  • CUET
  • AP EAMCET
  • TS EAMCET

10वीं के बाद B Pharmacy Course। B Pharmacy Course After 10th

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स 10वीं पास करने के बाद आपको 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय PCB/PCM के साथ पास करनी होती हैं। तब जा के आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य हो जाते हैं।

B Pharmacy Course के बाद क्या करें।

बैचलर ऑफ फार्मेंसी का डिग्री कोर्स पुरा करने के बाद आप आगे निजी और सरकारी स्वस्थ क्षेत्र मे जॉब कर सकते हैं। अगर आप फार्मेंसी मे उच्चतर शिक्षा हासिल करने के बाद जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप फार्मेंसी मे पोस्ट ग्रेजुेएट कर सकते हैं। इसके बाद आप आगे डॉक्ट्रोल की डिग्री भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको अच्छी सैलरी के साथ जॉब पाने की संभावनाएं काफी ज्यादा बड़ जाती हैं।

B Pharmacy Course के बाद जॉब। Job After B Pharmacy Course

इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप हेल्थ क्षेत्रो से जुड़कर जॉब कर सकते हैं। जैसे:-

  1. कॉम्यूनिटी फार्मासिस्ट
  2. हॉस्पिटल फार्मासिस्ट
  3. क्लिनिकल रिसर्च फार्मासिस्ट
  4. क्वालिटी कंट्रोल विशेषज्ञ

B Pharmacy Course के बाद सैलरी। Salary After B Pharmacy Course

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स करने के बाद आप जॉब करते हैं। तो आपको नयुन्तम सैलरी सालाना 3.5 लाख रुपये तक मिल सकती हैं। जो आगे आपके अनुभव और कंपनी के अनुसार बढ़ाया जाता हैं।

बी फार्मेंसी करने के बाद पढाई। B Pharmacy Course Details In Hindi

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स पुरा करने के बाद यदि आप इसमें उच्चतर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप M PHARMECY और D PHARMECY का सकते हैं। या फिर आप MBA IN FARMECY कोर्स को भी कर सकते हैं।

तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख B Pharmacy Course Details In Hindi पढ़ने के बाद आपको B Pharmacy Course से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होंगी। जैसे B Pharmacy Course क्या हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए, कोर्स की अवधि, फीस, जॉब स्कोप और सैलरी कितनी मिल सकती हैं। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो तो आप Contact Us पेज के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं।

महत्वपूर्ण सवालो के जवाब:-

1. B Pharmacy Course क्या हैं?

यह एक चार वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स हैं, इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य क्षेत्र मे इस्तेमाल की जाने वाली दवा बनाने की प्रक्रिया और दवाओं का सही इस्तेमाल करना सिखाया जाता हैं।

2. B Pharmacy का फुल फॉर्म क्या हैं?

B Pharmacy का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेंसी (Bechlor Of Farmecy) होता है।

3. 12वीं के बाद B Pharmacy कोर्स कैसे करें?

12वीं के बाद देश के टॉप कॉलेजो से बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा पास करना होता हैं, इसके बाद ही आपका टॉप कॉलेज मे एडमिशन हो सकती हैं।

4. बी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

बैचलर ऑफ फार्मेंसी कोर्स पुरा करने के बाद आप M PHARMECY और D PHARMECY कर सकते हैं। या फिर आप MBA IN FARMECY कोर्स को भी कर सकते हैं।

Leave a Reply