Pashupalan Diploma Course 2024 जाने क्या है योग्यता, फीस, अवधि, सिलेबस और टॉप कॉलेज

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप किसी भी तरह के पशुओ को सही तरीके से लालन पालन, और उसकी देख रेख करना सीख जाते है। जिसके बाद आप बकरी पालन, गाय पालन, सुवर पालन, मुर्गी पालन से जुड़े कार्य आप आसानी के साथ कर सकते है। और आप खुद का डेयरी फार्म भी खोल सकते है, यदि आप Pashupalan Diploma Course से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, इसके लिए किया योग्यता, अवधि, फीस, एडमिशन प्रक्रिया क्या रहने वाला हैं। इसके बारे मे डिटेल जानकारी इस लेख मे साझा की गयी है, इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Pashupalan Diploma Course
Pashupalan Diploma Course 2024

Pashupalan Diploma Course: Overview

कोर्स का नाम पशुपालन डिप्लोमा कोर्स (Pashupalan Diploma Course)
कोर्स का प्रकार डिप्लोमा
योग्यता विज्ञान संकाय मे बारहवीं कक्षा पास
कोर्स की अवधि 2 और 3 साल की
कोर्स की फीस 15 हजार से 1.5 लाख तक

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स क्या होता है। What Is Pashupalan Diploma Course

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स मे विभिन्न प्रकार के पशुओ मुर्गी, भेड़, बकरी, सुवर, गाय, भैस की सही तरीके से देखभाल और उनकी देख रेख करना सिखाया जाता है। किसी भी तरह की बीमारी होने के बाद उसके लिए ट्रीटमेंट करने की भी शिक्षा दी जाती है, मौसम के अनुसार बरसात के दिनों मे नये घास आते है, जिसको खाने के बाद पशुओ को बीमारी हो जाती इसके लिए कौन सी वैक्सीन दी जानी चाहिए। इसके लिए प्रोपर थ्योरिकल और प्रैक्टिकल शिक्षा दी जाती है। दूसरे शब्दो मे कहे तो इस डिप्लोमा कोर्स मे छात्रों को पशु चिकत्सा की सभी ट्रेनिंग भी दी जाती है।

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता। Pashupalan Diploma Course Eligibility

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से विज्ञान संकाय मे बारहवीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • बारहवीं विज्ञान संकाय के अंदर जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, और रासायनिक विज्ञान के साथ अंग्रेजी विषय भी शामिल होनी चाहिए।
  • पशुपालन डिप्लोमा कोर्स मे एडमिशन के लिए बारहवीं मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक होनी चाहिए, जो आरक्षित श्रेणि के उम्मीदवारों को छुट दी जायेंगी।

Read More:- विद्यामंदिर स्कॉलरशिप टेस्ट, 100% छात्रवृत्ति जल्दी करें आवेदन

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की अवधि और फीस। Pashupalan Diploma Course Duration

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की अवधि तीन साल की होती है, इस कोर्स को यदि आप सरकारी संस्थान से करते है तो 15 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक की होती हैं। यदि आप किसी निजी संस्थान से इस डिप्लोमा कोर्स को करते है तो इसकी फीस 35 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक होती है।

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की सिलेबस। Pashupalan Diploma Course Syllabus

इस डिप्लोमा कोर्स कुल 6 सेमेस्टर मे बँटा होता है, और प्रत्येक साल दो सेमेस्टर को कंप्लीट करवाई जाती है। इसकी पूरी सिलेबस नीचे दी गयी हैं:-

सेमेस्टर-1

  • पशुधन शरीर संरचना विज्ञान का परिचय
  • पशु शरीर क्रिया विज्ञान का परिचय
  • परिचयात्मक पशु प्रबंधन-1
  • अंग्रेजी
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन का परिचय

सेमेस्टर-2

  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • चारा प्रबंधन और चारागाह प्रबंधन
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन
  • परिचयात्मक पशु प्रबंधन-II
  • परिचयात्मक पशुपालन विस्तार-1
  • पर्यावरण विज्ञान का परिचय

सेमेस्टर-3

  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा परजीवी विज्ञान
  • प्रारंभिक विकृति विज्ञान
  • परिचयात्मक पशुपालन विस्तार-II
  • परिचयात्मक पशु पोषण-I

सेमेस्टर-4

  • परिचयात्मक पशुपालन अर्थशास्त्र और विपणन
  • परिचयात्मक पशु पोषण-II
  • परिचयात्मक औषध विज्ञान
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन-1
  • परिचयात्मक पशु स्वास्थ्य देखभाल-1

सेमेस्टर-5

  • परिचयात्मक पशु स्वास्थ्य देखभाल-II
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन-II
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा सार्वजनिक
  • स्वास्थ्य परिचयात्मक पशु प्रबंधन-III
  • छोटी पशु चिकित्सा सर्जरी

सेमेस्टर-6

  • गाय-भैंस के दो महीने
  • भेड़-बकरी का एक महीना
  • एक माह की मुर्गीपालन
  • सरकारी औषधालय का एक माह, तीन सप्ताह
  • सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण
  • रिपोर्ट लेखन

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स एडमिशन प्रक्रिया। Admission Process For Pashupalan Diploma Course

ऐनिमल हस्बेंडरी मे डिप्लोमा कोर्स करने के लिए भारत मे कई सारे सरकारी और निजी संस्थान है, जहाँ से आप इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते है।

  1. सरकारी संस्थान मे एडमिशन पाने के लिए आपको संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस एगजाम को पास करना होता हैं, इस एगजाम मे पाए गए अंक के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाती है, और कॉउंसलिंग करने के बाद एडमिशन ले लिया जाता है।
  2. निजी संस्थान मे एडमिशन पाने के लिए आपको किसी तरह की एंट्रेंस एगजाम से नही गुजरना होता है, आप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन ले सकते है। जबकि टॉप निजी संस्थान मे एडमिशन पाने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता, और एंट्रेंस एगजाम से गुजरना होता है।

Read More:- Oasis Scholarship 2024 इन छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के बाद। After Pashupalan Diploma Course

इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप सरकारी एग्रिकल्चर संस्थान मे जॉब कर सकते है साथ ही आप निजी सेक्टर के अंतर्गत डेयरी फार्म, पशुचिकत्सा के रूप मे काम कर सकते है। यदि आप निजी पशुपालन खोलना चाहते है तो सरकार द्वारा पशुपालन के लिए कई योजनाएं लाते रहती है, जिसमें पशु के साथ शेड का भी अनुदान के रूप मे दिया जाता है लाभ उठाने मे आपको काफी मदद मिलेंगी।

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज। Top 10 Colleges For Pashupalan Diploma Course

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स मे एडमिशन के लिए देश के टॉप कॉलेंजस जहाँ से आप ऐनिमल हस्बेंडरी का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

  1. National Dairy Research Institute (NDRI), Karnal
  2. College of Veterinary Science and Animal Husbandry,
  3. Anand Agricultural University, Anand
  4. Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology (RGIPT)
  5. College of Veterinary Science and Animal Husbandry, Hyderabad (PJTSAU)
  6. College of Veterinary Science, Assam Agricultural University, Khanapara
  7. Government Veterinary College, Bangalore (KVAFSU)
  8. Veterinary College, Udaipur (RAJUVAS)
  9. College of Veterinary Science, Durgapur (WBUAFS)
  10. College of Veterinary Science, Nagaon (AAU)
  11. College of Veterinary Science and Animal Husbandry, Bhubaneswar (OUAT)

सारांश:- इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गयी होंगी Pashupalan Diploma Course क्या है, इसमें एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता, फीस, अवधि और आवेदन प्रक्रिया क्या होता है। इस लेख से जुड़ी की भी सवाल हो तो आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते है।

For Admission Rajasthan University:- Click Here

Pashupalan Diploma Course से पूछे जाने वाले सवाल:-

1. पशुपालन डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है?

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो साल की होती है, लेकिन कुछ कॉलेजो मे तीन वर्षो की बु होती है

2. डिप्लोमा कोर्स की कितनी फीस होती है?

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की फीस सरकारी संस्थान में ₹15000 से लेकर ₹40000 तक होती है, जबकि निजी संस्थान में ₹40000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक होती है।

3. पशुपालन का कोर्स कैसे करें?

पशुपालन का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको विज्ञान संख्या में 12 पास होने चाहिए तब जाकर आप किसी निजी या सरकारी संस्थान से पशुपालन में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Reply