DFA Computer Course क्या होती हैं – डीएफए की सिलेबस, अवधि और फीस 2024

DFA यानी कि डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग (Diploma In Financial Accounting) होता है, DFA Computer Course को करने के बाद छात्र को फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने की सारी जानकारी हो जाती है। इसके बाद संबंधित कॉलेज या फिर इंस्टिट्यूट से फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाता है। यदि आप भी फाइनेंशियल सेक्टर में जॉब करने की सोच रहे हैं। तो आपके मन में डीएफए कोर्स से जुड़ी कई तरह के सवाल आते होंगे, जैसे डीएफए कोर्स क्या होता है, इसकी फीस कितनी है, इस कोर्स को कितने दिनों में पूरा किया जाएगा। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, यहां पर हमने DFA Computer Course से जुड़ी सारी जानकारी साझा की हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
DFA Computer Course
DFA Computer Course की सिलेबस, अवधि और फीस

डीएफए कंप्यूटर कोर्स क्या है। DFA Computer Course Details In Hindi

यह एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स है, जो पूरी तरह से फाइनेंशियल अकाउंटिंग मैनेज करने पर आधारित रहता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रा को कैश बुक, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस, बजट और लेजर जैसे कई प्रकार के फाइनेंसियल अकाउंट को मैनेज करना सिखाया जाता है।

इसें भी पढ़े:- BRIT कोर्स क्या है योग्यता, फीस, अवधि और सिलेबस 2024

डीएफए कंप्यूटर कोर्स की फुल फॉर्म। DFA Computer Course Full Form

डीएफए का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग (Diploma In Financial Accounting) होता है। जैसा किसके नाम से ही समझा जा सकता है कि यह फाइनेंस से जुड़े एकाउंटिंग का काम करना सिखाया जाता है।

डीएफए कंप्यूटर कोर्स की अवधि। DFA Computer Course Duration

डीएफए कंप्यूटर कोर्स की फीस आपके द्वारा एडमिशन लिए जाने वाले कंप्यूटर इंस्टिट्यूट और कॉलेज पर निर्भर करता है। कि वह डीएफए कोर्स को कितने समय में पूरा करवाएगा, कुछ ऐसे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट है, जहां पर रेगुलर बेसिस पर क्लास चलवाकर डीएफए कोर्स को तीन महीने में ही पूरा करवा दिया जाता है। जबकि कुछ इंस्टिट्यूट में डीएफए कोर्स को पूरा करने में 6 महीने का समय लेता है। क्योंकि ऐसे इंस्टिट्यूट में अल्टरनेट क्लास लिया जाता है।

इसें भी पढ़े:- PG डिप्लोमा कोर्स लिस्ट 2024

डीएफए कंप्यूटर कोर्स के लिए योग्यता। DFA Computer Course Eligibility

जो छात्र 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं, और अकाउंटिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसके लिए डीएफए का कोर्स बेहतर रहता हैं।

डीएफए कंप्यूटर कोर्स की फीस। DFA Computer Course Fees

डीएफए कोर्स को यदि कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा 3 महीने में कंप्लीट करवाया जा रहा है, तो इसकी फीस 3000 से लेकर ₹5000 तक होती है। जबकि 6 महीने में कंप्लीट करवाने पर फीस 6 हजार से लेकर ₹10000 तक होती है। जो कि आपके द्वारा एडमिशन लिए जाने वाले इंस्टिट्यूट, शहर और वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग होती है।

इसें भी पढ़े:- यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी एडमिशन

डीएफए कंप्यूटर कोर्स की सिलेबस। DFA Computer Course Syllabus

डीएफए कंप्यूटर कोर्स के अंदर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और वित्तीय लेखांकन के बारे में सिखाया जाएगा। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार से रहने वाला है।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम
    1. बेसिक कंप्यूटर फंडामेंटल
    2. कीबोर्ड फिंगरिंग
    3. विंडो 7/8/10
    4. यूएसबी पेन ड्राइव का इस्तेमाल
    5. इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
    1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
    2. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल
    3. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
    4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
  3. वित्तीय लेखांकन
    1. टैली ईआरपी 9
    2. नई डाटा अपडेट और स्थापना
    3. कंपनी सेटअप और सुविधाएँ
    4. बही खाता बनाना
    5. लाभ हानि
    6. लेजर तैयार करना
    7. बैलेंस शीट बनाना

For BFA Course Enquiry:- Whatsapp

डीएफए कंप्यूटर कोर्स के बाद जॉब। Job After DFA Computer Course

डीएफए कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी कंपनी के फाइनेंशियल मैनेजमेंट को देखना होता है। जैसे कि कैश काउंटर संभालना, बिल बनाना, आय और व्यय का लेखा-जोखा रखना इत्यादि। इस जॉब को करने से आपको 8 हजार से लेकर 20 हजार तक की सैलरी मिल सकती है। जो कि आपके द्वारा ज्वॉइन किए गए कंपनी पर भी निर्भर करता है।

इसें भी पढ़े:- BFA कोर्स क्या है, योग्यता, फीस, अवधि 2024

शारांश:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा साझा किये गए इस लेख को पढ़ने के बाद आपको डीएफए कंप्यूटर कोर्स से जुड़े सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे। डीएफए क्या होता है, इसकी फीस और अवधि कितने महीने की होती है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कॉमेंट और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

महत्वपूर्ण सवालों के जवाब:-

1. DFA Computer Course क्या होता हैं?

डीएफए कोर्स के अंदर आपको किसी भी कंपनी के फाइनेंशियल मैनेजमेंट को कैसे करना हैं सिखाया जाता है। कंपनी की इनकम कहां से हो रही है, कंपनी में कितने खर्च हो रहे हैं, इसकी हिसाब किताब रखना होता है।

2. डीएफए के क्या फायदे हैं?

डीएफए एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसको करने के बाद आप आसानी के साथ किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

Leave a Reply