Aakash Admission Scholarship Test – आकाश स्कॉलरशिप टेस्ट 2024

क्या आप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते, और आपके पास इसकी तैयारी कराने के लिए इतने पैसे नही है। तो कोई बात नही आपको जानकारी होनी चाहिए Aakash Admission Scholarship Test के बारे में। शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत सारे एडटेक कंपनियां है जैसे आकाश एडुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) जहाँ पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और अच्छी शिक्षा दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके माध्यम से छात्र अपनी मेहनत और सही मार्गदर्शक के द्वारा NEET और IIT जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करते है। और बड़े ही आसानी के साथ पास करने के बाद अपने भविष्य को सुनहरा बनाते है। कई सारे मिडिल क्लास फेमलि पैसे की अभाव के कारण अपने बच्चो को बेस्ट शिक्षा देना चाहते है, लेकिन नही दे पाते है।

ऐसे लोगो के बच्चो को एडटेक् कंपनियां स्कॉलरशिप देती है, और उन्हे भी कम फीस में अच्छी शिक्षा दिया जाता है। यदि आप विधार्थी है या फिर आप अभिभावक है, तो आपको पता होनी चाहिए। Aakash Admission Scholarship Test के बारे मे और अपने बच्चो को स्कॉलरशिप के माध्यम से देश के सबसे बड़े संस्थान से शिक्षा प्राप्त ग्रहण करने का मौका दे।

Aakash Admission Scholarship Test
Aakash Admission Scholarship Test – आकाश स्कॉलरशिप टेस्ट 2024

Aakash Admission Scholarship Test:- Overview

Institute Aakash
Courses NEET, JEE, Foundation
Eligibility 8th To 12th Pass
Test Scholarship
Registration Fees Nill
Syllabus 10th Label

स्कॉलरशिप क्या होता हैं। What Is Aakash Admission Scholarship Test

आज की महंगाई इतनी है कि मिडिल और गरीब परिवार के फैमिली के बच्चो को डॉक्टर तथा इंजीनियरिंग करने के लिए अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से वंचित होना पढ़ रहा है। जिसके कारण अभिभावक चाहने के बाद और बच्चा पढाई मे मेधावी होने के बावजूद भी अपनी बच्चो को एक अच्छे प्राइवेट स्कूल मे एडमिशन नही दिलवा पाता है। और उसकी आगे की पढाई रुक जाती है।

ऐसे मे बच्चों को आकाश एडटेक् कंपनी (AAKASH) मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देती है, और बहुत ही कम फीस मे उसको पढाया जाता है। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को आकाश संस्थान (AAKASH) द्वारा आयोजित एक टेस्ट देना होता है। जिसको पास करने के बाद छात्रों को किसी भी कोर्स मे एडमिशन लेने पर 90 प्रतिशत तक छुट दी जाती है।

इसे भी पढ़े:- बिलकुल फ्री में एसटीपी कंप्यूटर कोर्स पूरी जानकारी

बैचेस जिसमें स्कॉलरशिप का लाभ दिया जायेगा। Courses Aakash Admission Scholarship Test

स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को स्टेट बोर्ड के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन की एडवांस शिक्षा दिया जायेगा। NEET, Olympaid और NTSE को ध्यान मे रखते हुए संपूर्ण सिलेबस का कवरेज, मेटेरियल, प्रश्न बैंक, टेस्ट सीरीज, प्रैक्टिकल लैब फैसिलिटी, नीट के लिए चैलेंजर एप्प, फास्ट्रैक रिविजन और मानसिक संतुलन रखने की टिप्स और ट्रिक्स अनुभवी शिक्षकों के द्वारा दिया जायेगा।

आकाश स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के लिए योग्यता। Eligibility For Aakash Admission Scholarship Test

  • 7वीं कक्षा पास विधार्थी जो आँठवीं मे एडमिशन लेना चाहते है।
  • 8वीं से 12वीं में पढाई कर रहे तथा 12वीं पास विधार्थी आकाश स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते है।
  • उपर दिए गए छात्र किसी भी राज्य बोर्ड या फिर सेंट्रल बोर्ड से हो वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आकाश स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट पूरी तरह निशुल्क है, और इसके लिए किसी भी तरह की फीस नही लिया जायेगा।

आकाश स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के लिए अवधि और शर्तें। Rules For Aakash Admission Scholarship Test

  1. Aakash Admission Scholarship Test के लिए छात्र समय और तिथि का चयन अपने पसंद के अनुसार कर सकते है।
  2. Aakash Admission Scholarship Test का आयोजन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक आकाश द्वारा ऑनलाइन किया जाता है।
  3. एक छात्र एक साल मे अधिकतम दो बार ही Aakash Admission Scholarship Test को दे सकते है।
  4. इस स्कॉलरशिप के टेस्ट देने के लिए छात्रों को अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
  5. स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को फाउंडेशन, NEET, JEE Advance, JEE Mains जैसे 1 से 4 साल तक के बैच मे एडमिशन लिया जायेगा।

आकाश स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट सिलेबस। Syllabus For Aakash Admission Scholarship Test

आकाश द्वारा आयोजित किये जाने वाले स्कॉलरशिप टेस्ट मे कुल 90 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का रहता है, और कुल अंक 360 होती है। जिसको सॉल्व करने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाता हैं। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग कटॉफ जारी किया जाता है। और छात्रों को आकाश द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न बैचेस् पर एडमिशन लिया जाता हैं। स्कॉलरशिप का मुख्य फोकस मेहनती और प्रतिभाशाली बच्चो पढाई मे पैसे का अभाव को मुख्य बिंदु ना माने और बेझिझक इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाकर अपने सपनो को पंख दे।

स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए रेजिस्ट्रेशन। How To Take Aakash Admission Scholarship Test

  1. Step.1. सबसे पहले आपको आकाश के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aakash.ac.in/ पर जाना है।
  2. Step.2. वेबसाइट के होमपेज मे आपको बड़े से बैनर पर आपको स्कॉलरशिप रेजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  3. Step.3. इसके बाद एक नई टैब खुलेगी वहाँ पर आपको Register Now का विकल्प दिखाई देगा। वहाँ मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको OTP के माध्यम से सत्यापित कर लेना हैं।
  4. Step.4. इसके बाद आपके सारे पर्सनल डिटेल मांगेगा, उन सभी को ध्यानपूर्वक भर देना है, और टेस्ट के लिए तारीख और समय का चयन कर लेना हैं।
  5. Step.5. इसके बाद दिए गए समय और तारीख के अनुसार आप Aakash Admission Scholarship Test को दे सकते है।

Attemp Admission Scholarship Test:- Click Here

शारांश:- तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ इस लेख के माध्यम से हमने आपको Aakash Admission Scholarship Test के बारे मे पूरी जानकारी दी है। आकाश संस्थान से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए स्कॉलरशिप का लाभ कैसे लिया जा सकता है। और बहुत ही कम फीस मे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना पुरा किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण सवालो के जवाब:-

1. Aakash Admission Scholarship Test क्या होता है?

इस टेस्ट को क्वालिफाईंग करने के बाद बहुत ही कम फीस मे आकाश संस्थान से NEET और JEE ली तैयारी कर सकता है।

2. 90% स्कॉलरशिप का क्या मतलब है?

इसका मतलब होता है आकाश के जिस भी कोर्स मे एडमिशन लेते है। उसकी पूरी कोचिंग फीस का 90 प्रतिशत आपको छुट दी जायेंगी। और इस प्रकार से आप केवल 10 प्रतिशत ही कोचिंग शुल्क जमा करना होता हैं।

3. आकाश स्कॉलरशिप टेस्ट कितना कठिन है?

आकाश स्कॉलरशिप का सिलेबस 10 वीं लेबल का होता है, जो मेहनती बच्चा बहुत ही सरलता पूर्वक सॉल्व कर सकता है।

Leave a Reply