यदि आप पैरामेडिकल क्षेत्र मे अपना भविष्य सवरना चाहते है, तो इसके लिए आपको पैरामेडिकल का कोर्स करना जरूरी होता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थान मे पैरामेडिकल कोर्स मे एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। UP State Medical Faculty Admission 2024-25 (CPSP) जिसके माध्यम से पैरामेडिकल क्षेत्र के बहुत सारे कोर्स मे एडमिशन ले सकते है। और पैरामेडिकल क्षेत्र मे कैरियर बनाने के लिए अपनी कदम आगे बढ़ा सकते है।
इसके लिए आपको संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश प्रक्रिया (CPSP) 2024-25 के लिए आवेदन करना है। इसमें क्या Eligibility और Process रहने वाला है, इसकी डिटेल जानकारी इस आर्टिकल मे दी गयी हैं। साथ ही हम आपको क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे, जिसके माध्यम से आप CPSP UP State Medical Faculty Admission 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते है।
UP State Medical Faculty Admission 2024-25: Overview
UP State Medical Faculty Admission 2024-25 | |
प्रवेश परीक्षा | (CPSP) 2024-25 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | मेडिकल क्षेत्र |
योग्यता | विज्ञान संकाय के साथ 12वीं पास |
रेजिस्ट्रेशन शुरू | 03 June 2024 |
रेजिस्ट्रेशन बंद | 23 June 2024 |
उम्र सीमा | नयुन्तम 17 साल |
पैरामेडिकल कोर्स क्या है। Paramedical Course Kya Hota Hai। UP State Medical Faculty Admission 2024-25
संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश प्रक्रिया (CPSP) 2024-25 इसके माध्यम से आप उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त संस्थान से पैरामेडिकल के बहुत सारे कोर्सेस के लिए एडमिशन लिया जाता है। जैसे Lab Technician, O.T.Technician, Optometry, X Ray Technician, MRI Technician इत्यादि है। जिसमें आप अपनी इच्छानुसार कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी पैरामेडिकल के क्षेत्र मे सरकारी और गैर सरकारी संगठन मे नौकरी कर सकते है।
पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता। UP State Medical Faculty Admission 2024-25
- उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दशवी और बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
- बारहवीं की परीक्षा विज्ञान संकाय से पास होनी चाहिए।
- उत्तर प्रदेश का स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
- किसी भी राज्य के विधार्थी जिसने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तर प्रदेश से पास की है, इसके लिए आवेदन कर सकते है। डॉमिसाइल जरूरी नही है।
- उत्तर प्रदेश के स्थानीय निवासी किसी अन्य राज्य से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है, आवेदन कर सकते है। इसके लिए डॉमिसाइल जरूरी है।
- इस कोर्स को करने के लिए छात्र की जन्म तिथि 31 दिसंबर 2007 से पहले की होंनी चाहिए।
पैरामेडिकल कोर्स में आरक्षण। Reservation For UP State Medical Faculty Admission 2024-25
उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए आरक्षण लागू रहेगा, इसके लिए जरूरी कागजात का होना बहुत जरूरी है। इसमें कैटेगरी वाइज़ सीधा आरक्षण इस प्रकार रहेगा।
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 27%
- अनुसूचित जनजाति- 2%
- अनुसूचित जाति- 21%
- E. W. S. – 10%
पैरामेडिकल कोर्स की फीस। UP State Medical Faculty Admission 2024-25 Application Fees
उत्तर प्रदेश के संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश प्रक्रिया (CPSP) 2024-25 मे रेजिस्ट्रेशन और कॉउंसलिंग करने के लिए आपको शुल्क देना पड़ता है। जो Non Refundable है, यानी वापस नही किया जायेगा। एडमिशन प्रक्रिया मे कुल तीन बार Online कॉउंसलिंग किया जायेगा।
- रेजिस्ट्रेशन और प्रथम कॉउंसलिंग शुल्क – 1500 रुपया
- दूसरी कॉउंसलिंग के लिए शुल्क – 500 रुपया
- तीसरी कॉउंसलिंग के लिए शुल्क – 500 रुपया
Note:- प्रत्येक कॉउंसलिंग मे भाग लेने के लिए अलग से रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसमे छात्रों को सिर्फ कॉउंसलिंग शुल्क देना होता हैं।
पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट। 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स। Paramedical Course List
- Certificate In Emergency & Trauma Care Assistant
- Diploma In Anesthesia And Critical Care Technician
- Diploma In Audio And Speech Therapy Technician
- Diploma In BCG Technician And Tuberculosis Program Management
- Diploma In Blood Transfusion Technician
- Diploma In Burn And Plastic Surgery Technician
- Diploma In CSSD Technician
- Diploma In CT Scan Technician
- Diploma In Cardiology Technician
- Diploma In Dialysis Technician
- Diploma In Emergency & Trauma Care Technician
- Diploma In Hospital And Domiciliary Care Assistant
- Diploma In Hospital Record Keeping
- Diploma In Lab Technician
- Diploma In MRI Technician
- Diploma In Neonatal Care Technician
- Diploma In OT Technician
- Diploma In Occupation Therapy
- Diploma In Ophthalmic Assistant
- Diploma In Optometry
- Diploma In Orthopaedic And Plaster Technician
- Diploma In Orthopaedic And Prosthetic Technician
- Diploma In Pharmacy
- Diploma In Physiotherapy
- Diploma In Radio Therapy Technician
- Diploma In Respiratory Therapy Technician
- Diploma In Sanitation
- Diploma In X-Ray Technician
पैरामेडिकल कोर्स में रेजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज। UP State Medical Faculty Admission 2024-25
- स्वंय का चालू मोबाइल नंबर
- स्वंय का चालू ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- हाल का खींचा हुआ फोटो
- स्वंय का हस्ताक्षर
- मैट्रिक का अंक और मूल प्रमाण पत्र
- इंटर का अंक और मूल प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- घोषणा पत्र 10rs के स्टांप पेपर पर
इन सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको सीट आवांटन के बाद प्रशिक्षण संस्थान मे एडमिशन/ रिपोर्टिंग के समय ले जाना जरूरी है। इसके बाद ही आपका एडमिशन संस्थान मे लिया जायेगा।
इसे भी पढ़े:- बिहार ITI कॉउंसलिंग 2024 पूरी प्रक्रिया
पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें। How To Apply Online। UP State Medical Faculty Admission 2024-25
- Step- 1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको के ऑफिशियल वेबसाइट https://upsmfac.org/ पर जाना है। यहाँ पर आपको Apply Hare For CPSP 2024-25 के बटन पर क्लिक करना है।
- Step- 2. इसके बाद आपको New Registration का बटन दिखाई देगा क्लिक करना है। यहाँ आपका नाम, माता, पिता का नाम, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार भरने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को OTP के माध्यम से Verify करना है। ऐसा करने के बाद आपके ईमेल मे User Id और Password प्राप्त होगा।
- Step- 3. इसके बाद आपको User Id और Password के माध्यम से फिर से Log In करना है। यहाँ पर आपके सारे डिटेल्स जानकारी, पता, फोटो, हस्ताक्षर के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को Upload करना हैं।
- Step- 4. स्टेप तीन पुरा करने के बाद आपको रेजिस्ट्रेशन और पहला कॉउंसलिंग शुल्क को Payment करना है। जिसे आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या फिर युपीआई पैमेंट के माध्यम से कर सकते है।
- Step- 5. रेजिस्ट्रेशन और पहला कॉउंसलिंग शुल्क को Payment करने के बाद आप आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकते है। इसे भविस्य के लिए संभालकर रखना है, क्योंकि प्रशिक्षण संस्थान मे रिपोर्टिंग के समय Online आवेदन का हार्ड कॉपी मांगा जायेगा।
Paramedical Course Apply:- Click Here
तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आपको CPSP 2024-25 के बारे मे पूरी जानकारी मिल गयी होंगी, इसके लिए क्या योग्यता है, क्या प्रक्रिया है और इसका Apply कैसे करना है। इसकी डिटेल जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश की है। इस लेख से संबंधित किसी भी तरह के सवाल हो तो आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते है।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
1. पैरामेडिकल का एग्जाम क्या होता है?
मेडिकल के क्षेत्र मे कैरियर बनाने के लिए जिस एगजाम को आयोजित किया जाता है। उसे पैरामेडिकल एग्जाम के नाम से जाना जाता हैं। जिसमें कई सारे मेडिकल के पोस्ट होते है, इसकी पूरी लिस्ट इस आर्टिकल मे दी गयी हैं।
2. यूपी पैरामेडिकल एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की फीस कितनी है?
यूपी पैरामेडिकल एप्लीकेशन फॉर्म रेजिस्ट्रेशन और प्रथम कॉउंसलिंग की फीस 1500 रुपया है, जबकि दूसरी और तीसरी कॉउंसलिंग के लिए अलग से 500-500 का शुल्क लगता हैं।
3. पैरामेडिकल में कितनी उम्र चाहिए?
यूपी पैरामेडिकल कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए छात्र की नयुन्तम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
4. पैरामेडिकल में कितना खर्चा आता है?
यह आपके लिए कोर्स पर निर्भर करता हैं की आपने कोर्स कितने महिने का लिया है। ओषतन शुल्क 22 हजार रुपया से 30 हजार रुपया प्रति वर्ष है। साथ ही अतिरिक्त शुल्क कॉलेजो के अनुसार कुछ ज्यादा भी होती हैं।