आज के लेख के माध्यम से हम आपलोगो को बताने वाले है जो भी छात्र Jharkhand ITI Admission 2024 लेने की इच्छा रखते है। और झारखंड के विभिन्न औद्योगिक परिशिक्षन संस्थान जो नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से मान्यता प्राप्त है। और आप यहाँ पर विभिन्न ट्रेंड के माध्यम से एक वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स करना चाहते है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख के माध्यम से हम आपलोगो को Jharkhand ITI Admission 2024 में कैसे ले सकते है, इसके लिए क्या योग्यता है, इसकी एडमिशन प्रक्रिया क्या होने वाली है। इन सभी के बारे मे विस्तार से बताया हुआ हैं।
आईटीआई ट्रेड क्या है। Jharkhand ITI Admission 2024
आईटीआई कोर्स जी माध्यम से छात्रों को कई प्रकार के इंजिनयरिंग के प्रक्टिकल् शिक्षा दी जाती है। इसमे 6 महीने से लेकर 2 साल तक के कोर्स होते है। ITI Admission 2024 के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स को आईटीआई द्वारा संचालित किया जाता है। लेकिन इस नोटिफिकेशन के अनुसार जिस ट्रेड के बारे मे दी गयी है, उन्ही ट्रैडो के लिए एडमिशन लिया जायेगा। जो इस प्रकार से है:-
- Electrician – इलेक्ट्रिसियन
- Electronics – इलेक्ट्रॉनिक्स
- Machenics – मैकेनिक्स
- Fitter – फिटर
- Turner – टर्नर
- Machinist – मशिनिस्ट्
- Motar Vehicle – मोटर वाहन
- Machenic Diesel – डीजल मैकेनिक्स
- Plumber – प्लंबर
- Welder – वेल्डर
- Drone Technician – ड्रोन टेकनिशियन
आईटीआई एडमिशन योग्यता। Jharkhand ITI Admission 2024
- आईटीआई से किसी भी ट्रेड को करने के लिए आपके पास नयुन्तम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- छात्र की आयु नयुन्तम 14 वर्ष होनी चाहिए जबकि Motar Vehicle ट्रेड के लिए न्युन्तम 17 वर्ष होनी चाहिए।
- Plumber तथा Welder ट्रेड के लिए कम से कम 8वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- किसी भी कैटेगरी के आवेदक से ऑनलाइन करने के कोई फीस नही ली जायेंगी।
आईटीआई एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज। Jharkhand ITI Admission 2024
- 8वीं पास अंक पत्र, प्रवेश पत्र और एसएलसी पत्र.
- 10वीं पास अंक पत्र, प्रवेश पत्र, मिग्रेशन पत्र, मूल पत्र और एसएलसी पत्र.
- मूल जाति प्रमाण पत्र.
- मूल आवासीय प्रमाण पत्र.
- चरित्र प्रमाण पत्र.
- फिटनेस सर्टिफिकेट.
- आधार कार्ड.
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो.
- हस्ताक्षर.
- रेजिस्ट्रेशन नंबर और प्रति.
- चालू मोबाइल.
Read More:- Polytechnic कोर्स क्या है, फीस, योग्यता, फ़ायदे, अवधि, सिलेबस
आईटीआई एडमिशन आवेदन प्रक्रिया। How To Apply Online Jharkhand ITI Admission 2024
Step-1. सबसे पहले आपको झारखंड आईटीआई के ऑफिशियल वेबसाइट iti.jharkhand.gov.in के Home पेज पर जाना होता है। जो कुछ इस प्रकार से देखने को मिलता है।
Home पेज के मेनू सेक्शन पर सबसे नीचे आपको Admission का विकल्प देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
Step-2. आपके समाने एक नई पेज खुलेगी Online ITI Admission के साथ महत्वपूर्ण तिथियाँ देखने को मिलेगी, उसके नीचे आपको Register New Applicant का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step-3. इसके बाद आपके समाने Applicant Registration का एक फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी जरूरी जानकारी नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और चालू फोन नंबर को भरने के बाद OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होता है। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपका Registration Success हो जाता है।
इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल और ईमेल आईडी पर आपका Registration ID और Password भेज जाता है। इसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होता है।
Step-4. इसके बाद आपको Home पेज के Menu सेक्शन पर सबसे नीचे Log In विकल्प पर क्लिक करना होता है, यहाँ पर आपको, आपके ईमेल आईडी पर भेजे गए Registration ID और Password के माध्यम से Log In करना होता है।
Step-5. यहाँ पर आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा जिसमे आपको, आपकी Personal जानकारी Address, और क्वॉलिफिकेशन को भरना होता है, इसके बाद Save And Next बटन पर क्लिक करना होता है।
Step-6. इसके बाद आपको जरूरी कागजात फोटो, हस्ताक्षर, और सर्टिफिकेट को Upload करना होता है, इसके बाद एक रिव्यू के बाद आपको फाइनली Submit बटन पर क्लिक करना होता है। सफलतापूर्वक Submit होने के बाद आपको एक Registration Slip दिया जायेगा, इसको एडमिशन होने तक संभालकर रखना होता है।
तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Jharkhand ITI Admission 2024 से जुड़ी सारी जानकारी समझ मे आ गयी होंगी, कौन कौन सी ट्रेड मे एडमिशन लिया जायेगा, एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, और ITI Admission 2024 के लिए Online Application कैसे जमा करना है। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो तो आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं।
महत्वपूर्ण सवालो के जवाब:-
1. आईटीआई फॉर्म 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप जिस राज्य से आईटीआई कोर्स को करना चाहते है उस राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। इसके बाद मांगी गयी सारी जानकारी के साथ आवेदन कर देना है, इसके बाद कॉउंसलिंग होगी और आपको एडमिशन के लिए बुलाया जायेगा।
2. आईटीआई के बाद क्या मैं 12वीं कर सकता हूं?
आईटीआई करने के बाद आप दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, इसके बाद आप इंजिनयरिंग मे स्नातक की डिग्री ले सकते है।
3. क्या मैं आठवीं के बाद आईटीआई में शामिल हो सकता हूं?
हाँ, आप आठवीं पास करने के बाद आईटीआई मे शामिल हो सकते है लेकिन सिर्फ Plumber और Welder ट्रेड के लिए बाकी ट्रेड मे शामिल होने के लिए कम से कम दशवी कक्षा पास होनी चाहिए।