BFA Course Details In Hindi 2024 – BFA कोर्स क्या है, योग्यता, फीस, अवधि

BFA का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स (Bechlor Of Fine Arts) होता है, इस कोर्स मे छात्रों को ललित कला से जुड़ी जानकारी प्रदान किया जाता है। जैसे स्केच बनाना, पेंटिंग करना, फोटोग्राफी करना, और एनिमेशन तैयार करना सिखाया जाता है। बहुत से छात्र इस कोर्स को लोकप्रियता और प्रसिद्धि हासिल करने के लिए करते है। यदि आपने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर लिया है, तो आप इस कोर्स को करने के बाद आप अपने अंदर की क्रिटिविटी को निखार सकते है। इस कोर्स के बारे मे BFA Course Details In Hindi जानकारी इस लेख मे दी है, इस कोर्स से जुड़ी सारी सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे। इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BFA Course Details In Hindi
BFA Course Details In Hindi

BFA Course Details In Hindi:-Overview

लेख का नाम BFA Course Details In Hindi
कोर्स का नाम बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स
योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए
अवधि 3- 4 साल
नामांकन एंट्रेंस एगजाम / सीधा नामांकन
फीस 30 हजार से 3 लाख रुपये तक

BFA कोर्स क्या है। BFA Course Details In Hindi

BFA Course Details In Hindi
BFA Course Details In Hindi

BFA को बैचलर ऑफ विजूअल् आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है, यह एक 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स प्रोग्राम है। इस कोर्स का मुख्य फोकस छात्रों मे कलात्मक कौशल को बढ़ावा देना है। बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स कोर्स मे छात्र अपनी रुचि के अनुसार अलग अलग स्पेसिलाईज क्षेत्रों के साथ इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र किसी भी चीज की स्कैच को बड़ी आसानी के साथ बना सकता है, साथ ही अच्छी एनिमेशन, ग्राफिक डिजाईनर, एक्टर, फोटोग्राफी और पेंटिंग कला मे पूरी माहिर हो जाते है। और अपनी कला के दम पर लोकप्रियता भी हासिल कर सकते है।

BFA कोर्स की योग्यता। BFA Course Eligibility In Hindi

  • इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नयुन्तम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा मे कम से कम 50% अंक होनी चाहिए।
  • किसी भी संकाय से 12वीं पास छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • देश के टॉप कॉलेजो से BFA Course करने के लिए कुछ एंट्रेंस एगजाम को पास करनी होती हैं।

BFA कोर्स की अवधि। BFA Course Duration In Hindi

बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स डिग्री कोर्स होने के कारण कम से कम 3 साल की होती हैं, जबकि कुछ कॉलेजो मे इस कोर्स को 4 साल मे भी पुरा करवाया जाता हैं। यह कॉलेज पर निर्भर करता हैं, की आप कौन से कॉलेज मे एडमिशन लिए हैं।

इसे भी पढ़ें- बीसीए कोर्स क्या होता है, पूरी जानकारी

BFA कोर्स की फीस। BFA Course Fees In Hindi

  1. इस कोर्स को आप सरकारी और निजी कॉलेज से रेगुलर मोड, ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से कर सकते हैं। इस कोर्स को पुरा करने की पूरी फीस कॉलेज और शहर के अनुसार अलग अलग होती हैं।
  2. यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से रेगुलर मोड मे इस कोर्स को करते हैं, तो इस कोर्स की फीस 30 से 80 हजार रुपये के बीच होती हैं।
  3. यदि आप किसी निजी कॉलेज से BFA कोर्स को करना चाहते हैं, तो इसके लिए 1 लाख से 3 लाख रुपये तक होते हैं।
  4. वही अगर आप इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग मे इस कोर्स को करते हैं, तो आपको 50 हजार के अंदर ही इस कोर्स को पुरा करवा दिया जायेगा।

यहाँ BFA कोर्स की एक अनुमानित औषत फीस दी गयी हैं, जो आमतौर पर होती हैं। कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए स्पेसिलाइजेसन, कॉलेज के प्रकार, कॉलेज फैसिलिटी, पढाई का प्रकार के आधार पर अलग अलग होती हैं।

BFA कोर्स की सिलेबस। BFA Course Syllabus In Hindi

BFA कोर्स की अवधि 3 से 4 साल तक की होती हैं। जिसमे कुल 3 सेमेस्टर होते हैं, जिसमें सेमेस्टर वाइज़ कोर्स को पुरा करवाया जाता हैं। सिलेबस/सेमेस्टर सभी कॉलेज मे लगभग एक समान होता हैं। फिर भी कुछ कॉलेजो मे इसकी सिलेबस मे अंतर देखने को मिलता हैं। जो इस प्रकार से हैं:-

1. BFA Course Semester-1

  • Aesthetics
  • Portrait Painting
  • Illustration
  • History Of Appreciation Of Art
  • Painting From Full Figure
  • Poster Design
  • Method And Material 1
  • Composition Painting
  • Press Advertisement

2. BFA Course Semester-2

  • Specializations Courses
  • Graphic Printmaking
  • Magazine Advertisement
  • Environmental Education
  • Composition
  • Composition B
  • Methods And Material
  • Ceramic And Moulds
  • Aesthetics

BFA Course Semester-3

  • Specializations Courses
  • History And Appreciation
  • Composition Painting
  • Methods And Material 2
  • Life Study
  • Drawing 3
  • Aesthetics 2
  • Printmaking
  • Indian Aesthetics, Portrait Painting

BFA Course प्रवेश परीक्षा। BFA Course Entrance Exam

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कई सारे ऑपशन है, इसके लिए आप सरकारी, निजी और इग्नू से भी कर सकते है। देश के कुछ टॉप कॉलेजो से करने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसको पास करने के बाद ही आपका एडमिशन उस कॉलेज मे हो सकता है। जबकि कुछ कॉलेजो मे यूनिवर्सिटी लेबल का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, तो कुछ कॉलेजो मे 12वीं कक्षा मे प्राप्त अंक को आधार बनाकर मेरिट लिस्ट निकाली जाती हैं। यहाँ पर कुछ एंट्रेंस एगजाम को दिया गया हैं, जिसको पास करने के बाद आप टॉप कॉलेजो मे एडमिशन ले सकते हैं।

  • CUET
  • NATA
  • BHU UET
  • SET
  • MAH CET
  • GGSIPU

दसवीं के बाद BFA Course। BFA Course After 10th

अपनी रुचि के अनुसार कैरियर बनाने के लिए आपके पास सही मार्गदर्शक का होना बहुत जरूरी हैं। आप जितनी जल्दी अपनी मंजिल को पहचानेंगे, उतनी जल्दी आप अपनी मंजिल को पा लेंगे। ऐसे मे कई सारे विधार्थियो के मन मे सवाल आते हैं, दसवीं के बाद BFA Course कैसे करे, तो आपको बात दूँ। यह एक अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स प्रोग्राम हैं, इस कोर्स को करने के लिए नयुन्तम किसी भी संकाय से 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए।

BFA Course के बाद क्या करें। After BFA Course

इस कोर्स को पुरा करने के बाद आपके पास कई विकल्प होते हैं। आप कोर्स से संबंधित क्षेत्र मे जॉब कर सकते हैं, या फिर आप अपने स्पेसिलाइजेसन सब्जेक्ट के अंदर आगे की मास्टरल डिग्री कोर्स करके अपनी कौशल को और अधिक विकसित कर सकते हैं। साथ ही यदि आप आगेकी पढाई के साथ फ्रीलानसिंग का काम भी जर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सीटी स्कैन डिप्लोमा कोर्स

BFA Course के बाद जॉब। Job After BFA Course

इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप डिजिटल क्षेत्रो से जुड़कर जॉब कर सकते हैं। जैसे:-

  • फैशन डिजाईन
  • एडवटाईजर्मेंट
  • प्रोडक्शन
  • फिल्म प्रोडक्शन
  • टेलीविजन
  • म्यूजीयम
  • डांस एंड कोरियोग्राफी

BFA Course के बाद सैलरी। Salary After BFA Course

इस कोर्स को पर कने के बाद आप कोर्स से संबंधित किसी भी कंपनी मे जॉब करते हैं। तो आपको नयुन्तम सैलरी सालाना 3.5 लाख रुपये तक मिल सकती हैं। जो आगे आपके अनुभव और कंपनी के अनुसार बढ़ाया जाता हैं। इसके बाद यदि आप इस कोर्स मे मास्टर की डिग्री हासिल करते हैं, तो आपकी सैलरी सालाना लाखों मे हो सकती हैं।

तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख BFA Course Details In Hindi पढ़ने के बाद आपको BFA Course से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होंगी। जैसे BFA Course क्या हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए, कोर्स की अवधि, फीस, जॉब स्कोप और सैलरी कितनी मिल सकती हैं। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो तो आप Contact Us पेज के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं।

महत्वपूर्ण सवालो के जवाब:-

1. BFA Course क्या हैं?

यह एक चार वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स हैं, इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को कला के क्षेत्र फैशन और डिजाईन मे विशेष कौशल प्रदान किया जाता हैं।

2. BFA Course का फुल फॉर्म क्या हैं?

BFA का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स (Bechlor Of Fine Arts) होता है।

3. 12वीं के बाद बीएफए कोर्स कैसे करें?

12वीं के बाद देश के टॉप कॉलेजो से इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता हैं, इसके बाद ही आपका उस कोलेज मे एडमिशन हो सकती हैं।

4. बीएफए में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स (Bechlor Of Fine Arts) कोर्स मे कई स्पेसिलाइजेसन सब्जेक्ट के अनुसार कोर्स होते हैं। स्केच बनाना, पेंटिंग करना, फोटोग्राफी करना, और एनिमेशन इत्यादि।

Leave a Reply