Polytechnic Course Kya Hota Hai – योग्यता, फीस और फ़ायदे 2024

नमस्कार दोस्तों,,, आज के लेख मे आप जानने वाले है Polytechnic Course Kya Hota Hai और कोर्स मे नामांकन लेने के लिए क्या प्रोसेस हैं। पोलेटेक्निक एक तीन वर्षीय इंजिनयरिंग वयव्सायिक डिप्लोमा कोर्स है। दसवीं के बाद जो भी छात्र इंजिनयरिंग के प्रति दिलचस्पी रखते है, तो वह पॉलिटेक्निक की और रुख करता है। पॉलिटेक्निक मे स्पेसिलाईजेसन के तौर पर कई सारे सब्जेक्ट विकल्प होते है, जिसको छात्र रुचि के अनुसार रखते है। बाद मे इसी स्पेसिलाईजेसन सब्जेक्ट को लेकर बीटेक और बीई डिग्री कोर्स कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छात्रों को इंजिनयरिंग के प्रति रुझान होने के कारण ही पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते है। यदि आप पॉलिटेक्निक के माध्यम से इंजिनयरिंग में डिग्री करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इस लेख में हमने Polytechnic Course Kya Hota Hai है, से जुड़ी डिटेल जानकारी दी हैं।

Polytechnic Course Kya Hota Hai
Polytechnic Course Kya Hota Hai

Polytechnic Course: Overview

Article Name Polytechnic Course Kya Hota Hai
Course Name Polytechnic
Course Leval Diploma
Qualifications 10th, 12th, ITI
Duration 3 Years
Course Fees College Base
Admission Process Entrance Exam, Direct Admission

पॉलीटेक्निक कोर्स क्या है। Polytechnic Course Kya Hota Hai

पॉलीटेक्निक एक वयव्सायिक डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स मे नामांकन लेने वाले छात्रों को सिविल, फीटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिकस, इलेक्ट्रिकल, ऑटो मोबाइल, कंप्यूटर इंजिनयरिंग जैसे एक विशेष शाखा (Specilize Subject) मे थ्योरी के साथ प्रक्टिकली तकनीकी शिक्षा दी जाती है। और फाइनल परीक्षा पास करने के बाद छात्र जूनियर इंजीनियर बन जाते है, जिसके बाद छात्रों को पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाता है।

पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता। Polytechnic Course Kya Hota Hai Eligibility

  • इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नयुन्तम दसवीं परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • 12वीं में विज्ञान संकाय से पास छात्र भी पॉलीटेक्निक कोर्स कर सकते हैं।
  • दसवीं कक्षा मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। जो कि कॉलेजों के अनुसार होती हैं।
  • अगर आपने आईटीआई कोर्स किया हुआ है, तो आपको पॉलीटेक्निक कोर्स के दूसरे साल मे नामांकन लिया जायेगा।
  • देश के टॉप कॉलेज मे नामांकन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा पास करना होता हैं।

पॉलीटेक्निक कोर्स मे नामांकन। Admission Process In Polytechnic

पॉलीटेक्निक कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको राज्य स्तरीय एंट्रेंस एगजाम को क्वालीफाई करना होता है। फिर परीक्षा मे आये अंक और काउन्सेलिंग के आधार पर आपको सीट और कॉलेज अलॉट किया जाता है। जबकि कुछ निजी कॉलेजों मे एडमिशन दसवीं और बारहवीं परीक्षा मे प्राप्त अंक के आधार किया जाता हैं।

पॉलीटेक्निक कोर्स फीस। Polytechnic Course Fees

इस कोर्स को यदि आप सरकारी कॉलेज से करते है, तो भी आपको पैसे खर्च करने पड़ते है। सरकारी कॉलेज मे इसकी फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार तक होती हैं। जबकि निजी कॉलेज से करने पर फीस 20 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती हैं।

पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स की सूची। Polytechnic Course List

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के लिए आपके पास कई शाखायें (Specialization) होती हैं, इसकी सूची नीचे दी गयी हैं।

  1. बायोमेडिकल इंजिनयरिंग,
  2. इलेक्ट्रिकल इंजिनयरिंग,
  3. सिविल इंजिनयरिंग,
  4. कंप्यूटर इंजिनयरिंग,
  5. एग्रिकल्चर इंजिनयरिंग,
  6. मैकेनिकल इंजिनयरिंग,
  7. ऑटो मोबाइल इंजिनयरिंग,
  8. इलेट्रोनिकस एंड कम्युनिकेशन इंजिनयरिंग,
  9. केमिकल इंजिनयरिंग,

पॉलीटेक्निक कोर्स के फ़ायदे। Polytechnic Course Kya Hota Hai Fayge

  1. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद छात्र को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाता है।
  2. इस कोर्स को करने के बाद छात्र को जुनियर इंजीनियर का दर्जा मिल जाता हैं।
  3. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद इंजिनयरिंग सेक्टर मे जॉब मिलने की संभावना बड़ जाती हैं।
  4. पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्र इंजिनयरिंग मे डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
  5. यदि आप दसवीं के बाद पॉलीटेक्निक कोर्स करते हैं, तो आपको 12वीं पास माना जाता हैं।

पॉलीटेक्निक कोर्स के बाद। After Polytechnic Course

पॉलिटेक्निक कोर्स पर करने के बाद आप इंजिनयरिंग मे डिग्री कोर्स बीटेक और बी ई (B.Tech And B. E.) कर सकते हैं। जिसको बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बेचलर ऑफ इंजिनयरिंग कहा जाता है। यह चार वर्षीय स्नातक इंजिनयरिंग डिग्री कोर्स प्रोग्राम हैं। पॉलीटेक्निक के बाद इस कोर्स मे नामांकन लेने पर आपको सीधा दूसरे साल में नामांकन दिया जाता है।

पॉलीटेक्निक, बीटेक और बीई मे अंतर। Different Between Polytechnic, B.Tech. And B.E.

पॉलीटेक्निक 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जबकि बीटेक और बीई (B.Tech. And B.E.) चार वर्षीय डिग्री कोर्स प्रोग्राम हैं।

Read More:- बीसीए कोर्स क्या होता है

निष्कर्ष:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूं यह लेख पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गयी होंगी। Polytechnic Course Kya Hota Hai साथ ही पॉलीटेक्निक कोर्स से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। साथ ही इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो, तो आप हमे Contact Us पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQ:-

1. Polytechnic Course Kya Hota Hai?

पॉलीटेक्निक एक तीन वर्षीय वयव्सायिक इंजिनयरिंग डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स मे नामांकन लेने वाले छात्रों को सिविल इंजिनयर, मैकेनिकल इंजिनयर, इलेक्ट्रॉनिकस इंजिनयर, इलेक्ट्रिकल इंजिनयर,ऑटो मोबाइल इंजिनयर, कंप्यूटर इंजिनयर के बारे मे तकनीकी शिक्षा दी जाती है।

2. पॉलिटेक्निक कोर्स कौन कर सकता है?

इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास कम से कम दसवीं पास होना चाहिए, तथा विज्ञान संकाय के साथ बारहवीं पास करने वाले छात्र भी इस कोर्स के लिए योग्य होता है। जबकि आईटीआई पास छात्र भी पॉलीटेक्निक मे सीधा दूसरे साल मे एडमिशन लेकर इस कोर्स को कर सकता हैं।

3. पॉलिटेक्निक में कितना खर्च आता है?

यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की वह सरकारी हैं या फिर निजी कॉलेज। सरकारी कॉलेज मे अधिकतम 25 हजार तक की फीस होती है, जबकि निजी कॉलेज मे 45 हजार तक की फीस होती हैं।

Leave a Reply