BCA Course In Hindi 2024 – बीसीए कोर्स क्या होता है, पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों,,, आज के लेख मे आपलोगो को BCA Course In Hindi मे Detail जानकारी देने वाले है। BCA एक तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट (UG) प्रोफेशनल कोर्स है, यह आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ है। इसका मुख्य फोकस कंप्यूटर एप्लिकेशन और सॉफ्टवेर डेवलपमेंट पर केंद्रित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कोर्स के अंदर छात्रों को कंप्यूटर् से जुड़ी स्किल दी जाती है, जिसका ईन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सेक्टर मे काफी ज्यादा मांग हैं। जिसके कारण यह कोर्स छात्रों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यदि आप भी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर मे सुनहरा भविष्य बनाने की सोच रहे है, तो यह लेख BCA Course In Hindi आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

BCA Course In Hindi
BCA Course In Hindi

बीसीए कोर्स क्या है। About BCA Course In Hindi

BCA Course का फूल फॉर्म बेचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन है। इस कोर्स मे आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी वेब डिजाइन, एप्लिकेशन डेवलोपमेंट, सॉफ्टवैयर इंजीनियर, मल्टीमीडिया सिस्टम, नेटवर्किंग, डेटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, जावा, सी++, कंप्यूटर के बेसिक जनकारियो के साथ साथ एडवांस लेबल तक ऑपरेट करना सिखाता हैं। और कंप्यूटर सिस्टम मे आने वाली सभी प्रकार के परेशानियों को हल करने के साथ उसके डाटा को सुरक्षित रखना भी सिखाया जायेगा।

बीसीए कोर्स के लिए योग्यता। BCA Course Eligibility

यदि आप BCA Course करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरूरी योग्यता होती है, जिसको पुरा करना होता हैं, तब जा के आप इस कोर्स को कर सकते है।

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी संकाय मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। कुछ टॉप शिक्षण संस्थानों मे नयुन्तम प्रतिशत 50 से अधिक भी हो सकता है।

कुछ संस्थानों मे नामांकन पाने के लिए इंटरमीडियट मे विज्ञान और गणित विषय का होना जरूरी हैं। तब जा के आपका नामांकन लिया जायेगा।

Read More:- BMLT कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

बीसीए कोर्स की अवधि। BCA Course Duration

बीसीए कोर्स को कंप्लीट करने की अवधि 3 साल होती है, जबकि कुछ कॉलेजों मे इस बीसीए प्रोग्राम को पुरा करने मे 4 साल तक का समय लगता है। इसके बारे मे एडमिशन लेते समय उस कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल जायेंगी।

बीसीए कोर्स की फीस। BCA Course Fees

बीसीए कोर्स को यदि आप टॉप प्रायवेट कॉलेज से करते है तो इसके लिए फीस 1.5 लाख से 2 लाख 70 हजार रुपये तक की फीस लग सकती है।

जबकि सरकारी कॉलेज से करने पर आपको 46 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 47 हजार रुपये तक की फीस लगती है।

उपर बताई गयी फीस मे कुछ कम ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि हर कॉलेजों में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाए अलग होती है।

बीसीए कोर्स सिलेबस क्या है। What Is BCA Course In Hindi

बीसीए कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर मे बाँटा गया हैं, और प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर को पर करवाया जायेगा। और इस प्रकार से प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का रहने वाला है। इन सभी 6 सेमेस्टर मे कौन कौन सी टॉपिक सेमेस्टर वाइज़ कवर किया जायेगा, इसकी डिटेल जानकारी नीचे दी गयी हैं।

BCA Course Semester -1 And 2
Hardware Lab (CIA Only) Case Tool Lab (CIA Only)
Creative English Communicate English
Fundamental Mathematics Basic Discrete Mathematics
Statistics 1 For BCA Operating System
Digital Computer Fundamental Data Structure
Introduction To Programming Using C Data Structure Lab
C Program Lab Visual Programming Language
PC Software Lab
BCA Course Semester -3 And 4
Interpersonal Communication Professional English
Introductory Algebra Financial Management
Financial Accounting Computer Network
Software Engineering Programming In Java
Database Management System DBMS Project Lab
Object Oriented Programming Using C++ Web Technology Lab
C++ Lab Language Lab (CIA Only)
Oracle Lab, Domain Lab (CIA Only)
BCA Course Semester -5 And 6
Unix Programming Design And Analysis Of Algorithm
User Interface Design Client Server Computing
Graphics And Animation Computer Architecture
Python Programming Cloud Computing
Business Intelligence Multimedia Application
OOAD Using Uml Introduction To Soft Computing
Unix Lab Advance Database Management
Web Design Project, Graphics And Animation Lab

बीसीए मे नामांकन। BCA Course Admission Process

इस कोर्स को करने के लिए आप देश के किसी भी सरकारी और निजी कॉलेज मे नामांकन ले सकते है। आमतौर पर साधारण कॉलेजों मे आपको 12वीं मे प्राप्त अंक के आधार पर सीधा नामांकन मिल जायेगा। जबकि कुछ पॉपुलर कॉलेज मे नामांकन लेने के लिए कॉलेज लेबल पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाता है।

वही पर देश के टॉप, सरकारी और निजी कॉलेज मे नामांकन लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा मे अच्छी रैंक प्राप्त करने पर आपको टॉप और पसंदीदा कॉलेज मिल जाता है। जहाँ से आपको कैंपस प्लेसमेंट की भी सुबिधा दी जाता है।

यानि की बीसीए कोर्स के समाप्ति के समय इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सेक्टर के टॉप रिक्रूटर उस कॉलेज मे आयेंगे। और कॉलेज मे आपके प्रदर्शन के आधार पर ही आपको अच्छी पैकेज देकर जॉब ऑफर किया जाता है।

Read More:- बीडीएस कोर्स क्या है

बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा। BCA Course Admission

देश के विभिन्न कॉलेजों मे नामांकन लेने के लिए यहाँ पर कुछ प्रवेश परीक्षा के बारे मे बताया गया है। जिसको क्वालीफाई करने के बाद आपको अच्छी कॉलेज मिल सकती है, जहाँ पर प्रत्येक साल बढ़ी संखियाँ मे कैंपस सेलेक्शन होता है।

  • CUET
  • IPU CET
  • BUMAT
  • AIMA
  • UGAT
  • SUAT

बीसीए के बाद आगे की पढाई। BCA Course In Hindi SpecializationBCA Course In Hindi

बीसीए करने के बाद यदि आप कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स को और अधिक गहरी के साथ अध्ययन करना चाहते हैं। तो इसके लिए अपने स्पेसिलाईज सब्जेक्ट के साथ आगे की पढाई कर सकते है, जो इस प्रकार से है।

  1. Data Management
    किसी भी प्रकार के डेटा को कंप्यूटर् मे एंट्री करना, सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित और संग्रहण करके रखना होता है।
  2. Network System
    सिस्टम को चलाने के लिए नेटवर्क की जरूरत होती है, जो केबल, वाई फाई, रेडियो तरंग और कंप्यूटर् केबल के माध्यम से जोड़ना और बिना किसी समस्या के डेटा, फाइल, और इलेक्ट्रॉनिक का आदान प्रदान करना होता हैं।
  3. Computer Graphic
    कंप्यूटर ग्राफिक के माध्यम से आप किसी भी सिस्टम मे कोई भी त्रिविमीय चित्र बना सकते है, ग्राफिक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा वीडियो गेम मे किया जाता है, ग्राफिक के कारण ही कोई भी इमेज आपको काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। इसके बारे मे सिखाया जाता है।
  4. Animation
    कंप्यूटर मे ऐनिमेशन के द्वारा आप काल्पनिक कार्टूनिस्ट वीडियो तैयार कर सकते है।
  5. Digital Marketing
    गूगल एड, इंस्टाग्राम एड, फेसबुक एड, वेबडीजाइन, फ्रीलानसिंग और सोशल मीडिया द्वारा ऑनलाइन जो भी काम हो उसको किस प्रकार से किया जाता है।
  6. Internet Technology
    इसमें आपको इंटरनेट और इंटरनेट काँनेक्विटी के बारे डिटेल से सिखाई जाती हैं। पूरी दुनिया आज इंटरनेट से जुड़ी हुई हैं।
  7. Management Information System
    प्रबंधन सूचना प्रणाली किसी भी प्रकार के डेटा को रिसीव करके उसको धव्नि, वीडियो, मे रुपांतरन करके उसे क्रमचारियों के सामने हर तरह से प्रदर्शित करना होता है।
  8. Accounting Application
    किसी भी संगठन के वित्तीय लेख जोखा, खर्चे, बजट के आंकडा डिजिटल और ऑन लाइन रखने के लिए एप्लिकेशन और सॉफ्टवेर विकसीत करना होता हैं।
  9. Programming Language
    केइसी भी कार्य को करने के लिए सिस्टम को कोडिंग के माध्यम से निर्देश देना प्रोग्रामिंग भाषा कहलाता है। इसमें आपको कोडिंग के बारे मे सिखाया जाता है। जैसे:- एचटीएमअल, पाईथन इत्यादि।

बीसीए कोर्स करने के फायदे। BCA Karne Ke Fayde

सूचना प्रौद्योगिकी,
फ्रीलानसिंग,
एजूकेशन अकादमी,
डिजिटल मार्केटिंग,
वेब डीजाइनिंग,
ऐप डेवलोपर,
बैंकिंग,
सिस्टम मैनेजमेंट जैसे पोस्ट और क्षेत्रो में जॉब कर सकते हैं।

बीसीए कोर्स की सैलरी। BCA Course After Salary

इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेक्टर के अंदर एक जिम्मेदार पोस्ट पर जॉब कर सकते है। इसकी सैलरी सालाना 3 लाख से लेकर 7 लाख रुपये तक होती है, जो आपके अनुभव के अनुसार बढ़ते जाता हैं।

निष्कर्ष:- तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह लेख BCA Course In Hindi पढ़ने के बाद आपको बीसीए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होंगीं। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल हो, तो आप Contact Us पेज के माध्यम से भेज सकते हैं।

FAQ:-

1. बीसीए कोर्स की फीस कितनी है?

निजी कॉलेज से करने के लिए इस कोर्स की फीस अधिकतम 2 लाख 70 हजार रुपये जबकि सरकारी मे अधिकतम 1 लाख 47 हजार रुपये तक होता है।

2. बीसीए कोर्स क्या है?

BCA एक तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट (UG) प्रोफेशनल कोर्स है, इसका फूल फॉर्म बेचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन होता है।

3. बीसीए कोर्स कितने साल का है?

इस कोर्स की अवधि तीन सालों की होती है जबकि कुछ कॉलेजों मे इस कोर्स कोर्स को पुरा करने मे चार साल तक का समय लग जाता हैं।

Leave a Reply