नमस्कार दोस्तों,,आज के लेख में हम आप लोगों BMLT Course Details के बारे में बताने वाले हैं। यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स हैं। बीएमएलटी का फुल फॉर्म बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन होता हैं।इस कोर्स को इस प्रकार से डीजाइन किया गया है, कि छात्र डायग्नोस्टिक मे उपलब्ध सभी प्रकार के उपकरणों को सही तरीके से चलाने, रखरखाव करने के साथ साथ मरीजो की खून, पेशाब इत्यादि जाँच करने के बाद रिपोर्ट तैयार करके बीमारी को पता किया जा सके।
ताकि डॉक्टर रिपोर्ट को देखकर मरीज को रोगमुक्त बनाने के लिए सटीक इलाज कर सके। 12वीं पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते है। इसके लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और कोर्स फीस क्या हैं, इसकी डिटेल जानकारी इस लेख मे आगे दी गयी है।
BMLT Course Details: Overview
BMLT Course Details | |
कोर्स का नाम | BMLT कोर्स डिटेल्स इन हिंदी |
कोर्स लेबल | डिग्री कोर्स |
कोर्स अवधि | 3 साल |
योग्यता | विज्ञानं संकाय से 12वीं पास |
नामांकन प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर |
कोर्स फीस | कॉलेज के अनुसार |
BMLT Course Details क्या हैं।
बीएमएलटी एक तीन वर्षीय प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन (BMLT) कोर्स करने के बाद डायग्नोस्टिक उपकरण को कंट्रोल करने और सटीक जांच करने की स्किल आ जाती है। चिकित्सा क्षेत्र मे BMLT एक अभिन्न हिस्सा है।
जिसमें माइक्रोबायोलॉजी, हेमेटोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और पैथोलॉजी के साथ अन्य प्रकार के जांच मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन को करने होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप मरीजो की कितने प्रकार के जांच कर सकते है, इसकी सूची नीचे दी गयी है।
Read More:- बीडीएस कोर्स क्या है, डिटेल जानकारी
बीएमएलटी के लिए आवश्यक योग्यता। BMLT Course Details Eligibility
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय के साथ पास होनी चाहिए। बायोलॉजी/ गणित दोनों विषय के छात्र इस कोर्स के लिए योग्य है।
- 12वीं कक्ष मे नयुन्तम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
- कुछ कॉलेजों मे नामांकन पाने के लिए एंट्रेंस एगजाम को पास करना अनिवार्य होता है।
नोट:- आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सरकारी नियम अनुसार छुट दी जायेंगी।
BMLT Course Details Duration। बीएमएलटी कोर्स की अवधि
बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन (BMLT) एक अंडर ग्रेजुेएट फूल टाइम डिग्री कोर्स प्रोग्राम है। इस कोर्स की अवधि अधिकतर कॉलेजों मे तीन साल की होती है, जबकि कुछ कॉलेजों मे इस कोर्स को चार वर्षों मे पर करवाया जाता है।
इस कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर मे बांटा गया है, पाँच सेमेस्टर तक आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल करवाया जाता है। जबकि अंतिम सेमेस्टर मे इंटर्नशिप और शेमिनार शामिल होता है।
BMLT Course Semester-1 | BMLT Course Semester-2 |
|
|
BMLT Course Semester-3 | BMLT Course Semester-4 |
|
|
BMLT Course Semester-5 | BMLT Course Semester-6 |
|
|
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद जाँच सूची। BMLT Course Details Test List
- ब्लड ग्लूकोज टेस्ट
- कैल्शियम ब्लड टेस्ट
- कार्डिएक एंजाइम टेस्ट
- कोलेस्ट्रॉल और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
- सी-रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) टेस्ट
- कम्पलीट ब्लड काउंट (CBC) टेस्ट
- कैंसर ब्लड टेस्ट
- कोएगुलेशन (Coagulation) टेस्ट
- डी-डिमर टेस्ट
- इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट
- एरिथ्रोसाइट सेडीमेंटशन रेट (ESR) टेस्ट
- फोलेट टेस्ट
- हीमोग्लोबिन A1c (HbA1c) टेस्ट
- ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (HCG) टेस्ट
- इंटरनेशनल नोर्मलिज़ेड रेश्यो (INR) टेस्ट
- आयरन स्टडीज (Iron Studies)
- किडनी फंक्शन टेस्ट
- लिवर फ़ंक्शन टेस्ट
- मैग्नीशियम ब्लड टेस्ट
- एस्ट्रोजन ब्लड (Oestrogen ) टेस्ट
- थायराइड फंक्शन टेस्ट
- टेस्टोस्टेरोन ब्लड टेस्ट
- विटामिन बी12 टेस्ट
- विटामिन डी टेस्ट
बीएमएलटी कोर्स नामांकन प्रक्रिया। BMLT Course Admission Process
बीएमएलटी कोर्स मे नामांकन आपको 12वीं मे प्राप्त किए गए अंको के आधार पर दी जायेंगी। जबकि भारत के टॉप कॉलेजों से BMLT Course करने के लिए आपको कॉलेज स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इस प्रवेश परीक्षा मे जितना ऊँचा रैंक प्राप्त करेंगे, उतनी ही टॉप और मनचाहा कॉलेज मिलने की संभावना अधिक रहती है। यहाँ बीएमएलटी कोर्स करने के लिए कुछ एंट्रेंस एगजाम है, जिसको क्वालीफाई करने के बाद आप टॉप कॉलेज मे नामांकन पा सकते हैं।
- NEET
- TJEE
- LPE
- IPU CET
- CUET
- JNUEE
- JIPMER
- KEAM
- LPU NEST
बीएमएलटी कोर्स फीस। BMLT Course Fees
तीन वर्षीय डिग्री कोर्स प्रोग्राम होने के कारण इस कोर्स को सरकारी कॉलेज और सरकार से मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों मे ही इस कोर्स का संचालन किया जाता है। मोटे तौर पर देख जाय तो सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करने पर पूरे कोर्स की फीस 3 से 8 लाख रुपये तक हो सकती है।
जबकि प्राइवेट कॉलेजों मे इस कोर्स की फीस ज्यादा होती है, और ऐसे मे आपको प्राइवेट कॉलेज से करने पर अधिकतम 25 लाख रुपये तक की फीस लग सकती है।
यहाँ पर आपको बीएमएलटी कोर्स की औषत फीस बताई गयी है, क्योंकि सभी कॉलेजों मे इसकी फीस मे भिन्नता होती है।
Read More:- सीटी स्कैन डिप्लोमा कोर्स 2024
बीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब। BMLT Course Job Oppurtunity
इस कोर्स को पुरा करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर में सरकारी हॉस्पिटल और निजी क्लिनिक के अंदर लैब टेक्नीशियन के जॉब कर सकते है।
BMLT Course के बाद पढाई
बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन (BMLT) करने के बाद लैबरेट्रीज टेक्निशियन को स्पेसिलाईजेसन लेकर आप आगे की पढाई मास्टर और डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद आप एक अच्छी रिसर्चर बन सकते है।
लैबोरेट्रीज टेक्निशियन करने के बाद आप आगे मास्टर मे Msc Madical Laboratory, Master Of Madical Laboratory कर सकते है। इसके बाद आगे आप Ph. D. In Madical Lab Technology मे डॉक्ट्रॉल की डिग्री कर सकते हैं।
BMLT Course After Salary
स्नातक मे मेडिकल के क्षेत्र मे लैबोरेट्रीज टेक्निशियन करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर के किसी भी कंपनी या फिर सरकारी नौकरी करेंगे, तो आपको इसके लिए प्रारंभिक सैलरी 22,000 रुपया प्रति महीने के हिसाब से दी जायेगी।
यह आपके द्वारा जॉइन की गयी कंपनी और पोस्ट पर निर्भर करता है, और जैसे जैसे आपका इस फील्ड मे अनुभव बढ़ते जाता है। ऐसे मे आपकी सैलरी महीने की लाखो मे मिल सकती है।
शारांश:- तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख BMLT Course Details पढ़ने के बाद आपको बैचलर आफ मेडिकल लैबोरेट्रीज टेक्निशियन के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होंगी। साथ ही आशा करता हूँ यह लेख आप लोगो को अच्छी लगी होंगी, और आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करेंगे। इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल हो, तो आप हमसे बेझिझक Contact Us पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
FAQ:-
1. BMLT कोर्स की फीस कितनी है?
बीएमएलटी कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज मे अधिकतम 8 लाख तक हो सकती है, जबकि निजी कॉलेज मे 25 लाख तक होती है। जो की कॉलेज के अनुसार फीस मे थोड़ी बहुत का अंतर रहता है।
2. BMLT में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
इस कोर्स मे Human Anatomy & Physiology, Hematology, Histology, Histopathology, Microbiology जैसे विषय होते हैं।
3. बीएमएलटी करने के बाद क्या करें?
BMLT कोर्स करने के बाद आप Msc Madical Laboratory, Master Of Madical Laboratory और Ph. D. In Madical Lab Technology की डिग्री हासिल करके कॉलेज, यूनिवर्सिटी मे असिस्टेंट प्रोफेशर के पद पर जॉब कर सकते हैं।
3. बीएमएलटी के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा है?
भारत के टॉप कॉलेज से BMLT कोर्स करने के लिए आपको NEET, TJEE, LPE, IPU CET, CUET, JNUEE, JIPMER, KEAM, LPU NEST जैसे प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।
4. बीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है?
BMLT कोर्स तीन वर्षीय डिग्री प्रोफेशनल कोर्स है, जबकि कुछ कॉलेजों मे इस कोर्स को चार वर्षो मे पुरा करवाया जाता हैं।
5. BMLT Course Details क्या है?
इस लेख मे आपको बीएमएलटी कोर्स के बारे मे डिटेल जानकारी मिल जायेंगी, यहाँ पर हमने बीएमएलटी के बारे मे विस्तार से बताया हुआ हैं।