BA Kya Hai 2024 – जानें बीए करने के फायदे, लाखों में मिलेंगी सैलरी

नमस्कार दोस्तों,,, आज के लेख मे हम आपलोगो को बताने वाले है BA Kya Hai और इसको करने के लिए किया योग्यता होनी चाहिए। BA का फूल फॉर्म बेचलर ऑफ आर्ट्स होता है, यह एक चार वर्षीय अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स प्रोग्राम है। कुछ कॉलेजों मे इस कोर्स को करने के लिए पाँच साल का समय लग जाता है। इस कोर्स मे विद्यार्थी को कला संकाय के अंदर लॉ, पब्लिक कॉम्युनिकेशन, जर्नलिजम, ह्युमिनिटी, सामाजिक विज्ञान और भाषा को सीखने, समझने और उसपर गहरी अध्यन करने के लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार स्पेसिलाईज विषय के साथ पढाई करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसको ओनर्स (Honourse) विषय कहा जाता हैं। बीए मे कई सब्जेक्ट होते है, लेकिन एक छात्र एक ही सब्जेक्ट को ओनर्स सब्जेक्ट के रूप मे रख सकते हैं। यदि आपने भी 12वीं की परीक्षा पास की है, और बेचलर ऑफ आर्ट्स के साथ अंडर ग्रेजुेएट डिग्री करना चाहते है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, यहाँ पर हमने BA Kya Hai, इसकी योग्यता, फ़ायदे सभी के बारे मे डिटेल जानकारी देने की कोशिश की हैं।

BA Kya Hai
BA Kya Hai 2024

BA Kya Hai: Overview

BA Kya Hai
लेख का नाम बीए क्या हैं
बीए का फूल बेचलर ऑफ आर्ट्स
कोर्स प्रकार डिग्री कोर्स
कोर्स अवधि 4 साल
योग्यता 12वीं पास

बीए क्या हैं। BA Kya Hai

किसी भी संकाय से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र बीए कर सकते है, इस कोर्स के अंदर छात्रों को अपने रुचि के अनुसार केरियर बनाने के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करती है। अपनी रुचि के आनुसार छात्र हिंदी, अंग्रेजी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, इकोनॉमिक्स, संगीत और फिलॉसॉफी इत्यादि विषयों का चयन कर बीए कोर्स को पर कर सकते है। बीए कोर्स अंडर ग्रेजुेएट डिग्री होने के कारण छात्रों को बेहतर कैरियर बनाने के लिए फाउंडेशन देता है। जिसके बाद छात्र अपने स्पेसिलाईज विषय पर एडवांस पढाई करने के लिए मास्टरल और डॉक्टरल की पढाई कर सकते है।

Read More:- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है

बीए के लिए योग्यता। BA Kya Hai Eligibility

  • बीए कोर्स करने के लिए छात्रों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी संकाय मे 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा मे नयुन्तम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
  • ओनर्स सब्जेक्ट रखने के लिए 12वीं मे ओनर्स सब्जेक्ट पर नयुन्तम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अन्यथा आप ओनर्स सब्जेक्ट नही रख सकते है, और आपको पास कोर्स दे दिया जायेगा। और आप आगे की पढाई नही कर पाएंगे।
  • यदि आपने 12वीं कक्षा कला संकाय से पास किया है, तो आप वही सब्जेक्ट को ओनर्स सब्जेक्ट रख सकते है। जिस सब्जेक्ट को आपने 12वीं कक्षा मे रखे है, और उस सब्जेक्ट मे नयुन्तम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • यदि छात्र 12वीं कक्षा कॉमर्स और विज्ञान संकाय के साथ पास किया है, और 45 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। तो वह किसी भी सब्जेक्ट को ओनर्स रख सकते हैं।
  • भारत के टॉप कॉलेजों से बीए डिग्री कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एगजाम अच्छे अंको के साथ क्वालीफाई करने होते है।

बीए डिग्री कोर्स की अवधि। BA Kya Hai Duration

बीए अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स की अवधि चार साल की होती है, जबकि कुछ यूनिवर्सिटी मे इस कोर्स की समय अवधि आगे पीछे हो सकती है। इस कोर्स मे कुल 6 सेमेस्टर होते है।

बीए कोर्स की फीस। BA Kya Hai Fees

बीए अंडर ग्रेजुेएट डिग्री कोर्स को करने के लिए फीस आपके द्वारा नामांकन लिए गए कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आपके द्वारा चुनी गयी स्पेसिलाईजेसन सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। यदि आप किसी सरकारी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री कोर्स कर रहे है, तो वहाँ पर आपको औषत 3 हजार से लेकर 15 हजार रुपया तक की फीस लग सकती है।

यदि आप किसी निजी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर रहे है, तो ऐसी स्तिथि मे आपको सरकारी कॉलेज से कुछ ज्यादा औषत 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक की फीस लग सकती है। कई बार फीस कॉलेज के शहरों के आधार पर कुछ कम ज्यादा हो जाती है।

बीए के लिए एंट्रेंस एगजाम। BA Kya Hai Entrance Exam

भारत के कुछ कॉलेजों मे 12वीं कक्षा मे प्राप्त अंको को आधार बनाकर सीधा नामांकन ले लिया जाता है जबकि कुछ कॉलेजों मे कॉलेज लेबल पर एंट्रेंस एगजाम का आयोजन किया जाता है। वही पर भारत के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से बीए अंडर ग्रेजुेएट करने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एंट्रेंस एगजाम को अच्छे अंको के साथ क्वालीफाई करना होता है।

तब जा के आपको रैंक के अनुसार टॉप कॉलेज मे नामांकन लिया जा सकता है। बीए कोर्स करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कुछ एंट्रेंस एगजाम जिसको क्वालीफाई करने के बाद आपको टॉप कॉलेज मिल सकते है।

  • SAT
  • JMI Entrance Exam
  • PUB DET
  • CUET
  • BHU UET
  • IGNOU

बीए के लिए नामांकन प्रक्रिया। BA Kya Hai Admission Process

किसी भी कॉलेज मे नामांकन के लिए आपको उस कॉलेज के बारे मे जानना होता है, कि नामांकन मेरिट बेस पर लिया जायेगा या फिर एंट्रेंस एगजाम का आयोजन किया जायेगा।
सीधा नामांकन-

  1. सबसे पहले आपको कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रेजिस्ट्रेशन करना हैं।
  2. रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड दिया जायेगा। इसके माध्यम से आपको फिर से लॉग इन कर लेना है।
  3. अब आप बीए अंडर ग्रेजुेएट कोर्स का चयन करने के बाद एडमिशन फॉर्म को सही से ध्यानपूर्वक भर लेने के सबमिट कर देना है।
  4. इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम का चयन करके कोर्स फीस को पैमेंट कर देना है। और आपका नामांकन सफलतापूर्वक पुरा हो जायेगा।

Read More:- डी एल एड का फूल फॉर्म क्या हैं

एंट्रेंस एगजाम-

  1. सबसे पहले बीए अंडर ग्रेजुेएट कोर्स मे नामांकन के लिए एंट्रेंस एगजाम की सूचना निकली जायेंगी।
  2. एंट्रेंस एगजाम के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन कर लेना हैं, इसके लिए आपको एगजाम फीस का भी भुकतान करना होता है।
  3. एंट्रेंस एगजाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद एगजाम लिया जायेगा और रिजल्ट आने के बाद काउंनसेलिंग किया जायेगा।
  4. इसके बाद नामांकन के लिए सीट और कॉलेज आवांटित की जायेंगी और आपका एडमिशन हो जायेगा।

बीए डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज। BA Kya Hai Colleges

  • Loyola College
  • Hansraj College
  • Jadavpur University
  • Amity University
  • Hindu College
  • Christ University
  • Madras Cristian College
  • KC College Mumbai
  • Bethune College
  • Sophia College For Women

बीए की ओनर्स सब्जेक्ट। BA Kya Hai Specilization

हिंदी साहित्य,
अंग्रेजी साहित्य,
फिलोसोफी,
साइकोलॉजी,
अर्थशास्त्र,
सोशियोलॉज,
ज्योमार्फ़ॉलोजी,
सामान्य हिंदी,
सामान्य अंग्रेजी,
संस्कृत,
इतिहास,
मास कम्युनिकेशन,
एनवायर्नमेंटल स्टडीज,
जियोग्राफी,
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,
पॉलिटिकल साइंस,
एलिमेंट्री कंप्यूटर,
होम साइंस,
फाइन आर्ट्स एंड पेंटिंग जर्नलिज्म,
बीए एलएलबी,

बीए के बाद क्या करें। BA Kya Hai Scope

बेचलर ऑफ आर्ट्स का डिग्री कोर्स पुरा करने के वाद सुनहरा भविष्य बनाने के लिए आपके पास दो विकल्प होंगे। आप भारत सरकार के अधीन काम करने वाले कई सारे डिपार्टमेंट मे नौकरी करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी होने के कारण आप वहाँ नौकरी कर सकते है। या फिर आप स्पेसिलाईज (ओनर्स) सब्जेक्ट को लेकर आगे की पढाई कर सकते है।

Read More:- एसटीपी कंप्यूटर कोर्स पूरी जानकारी

बीए के बाद Job Opportunity

एडवाईजर,
ट्रांसलेटर,
टूरिस्टर,
कंटेंट राइटर,
टीचर,
पत्रकारिता,
मीडिया,
राजनीति,
आधिवक्ता,
राज्य लोक सेवा आयोग,
संघ लोक सेवा आयोग,

बीए के बाद आगे की पढाई

छात्र अपनी स्पेसिलाईजेसन सब्जेक्ट के आधार पर आगे की पढाई जारी रख सकते है।
Graduate-level Diploma Course
B. Ed. (Bachelor Of Education)
M. A. (Master Of Arts)
M. Ed. (Master Of Education)
L.L.B. (Bachelor Of Legislative Law)
M.B.A. (Master Of Business Administration)
NDA (National Defence Academy)
Hotel Management

बीए के बाद सैलरी। BA Kya Hai After Salary

बीए डिग्री कोर्स पुरा करने के बाद आप स्नातक लेबल का जॉब करेंगे। जिसमे सैलरी आपकी डिपार्टमेंट, पोस्ट, सरकारी और प्रायवेट सेक्टर पर निर्भर करता है। यदि आप स्नातक लेबल का सरकारी नौकरी करते है तो आपको महीने की सैलरी 28,000 रुपया से शुरुआत होती है, और यदि आप यूपीएससी जैसे परीक्षा को पास करने के बाद जॉब करते है। तो आपको लाखो मे सैलरी मिलती है। जो कि प्रोमोशन और अनुभव के साथ बढ़ते रहता है। जबकि प्रायवेट सेक्टर मे नयुन्तम 15,000 रुपया मंथली सैलरी के साथ शुरुआत होती है।

शारांश:- तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख BA Kya Hai पढ़ने के बाद आपको बीए क्या है फीस, योग्यता, केरियर स्कोप, सैलरी, कॉलेजेस और नामांकन प्रक्रिया के बारे आपलोगो को पूरी जानकारी मिल गई होंगी। और BA Kya Hai से जुड़ी सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। और अंत मे अगर आपको यह लेख अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। साथ ही किसी भी तरह के सवाल हो तो आप हमारे Contact Us पेज का इस्तेमाल करें।

FAQ:-

1. BA Kya Hai?

बीए एक चार वर्षीय फाउंडेशन डिग्री कोर्स हैं। कला संकाय के अंदर लॉ, पब्लिक कॉम्युनिकेशन, जर्नलिजम, ह्युमिनिटी, सामाजिक विज्ञान और भाषा को सीखने, समझने और उसपर गहरी अध्यन करने के लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार स्पेसिलाईज विषय के साथ पढाई करना होता है।

2. BA में कौन कौन से विषय होते हैं?

बीए कोर्स मे स्पेसिलाईज के लिए कई सारे सब्जेक्ट होते है, जिसका उल्लेख इस लेख मे की गयी है। और स्पेसिलाईज सब्जेक्ट को छोड़कर और चार सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है।

3. बीए करने से क्या होता है?

बीए करने के बाद आप सरकारी नौकरी, एडवाईजर, ट्रांसलेटर, टूरिस्टर, कंटेंट राइटर, टीचर, पत्रकारिता, मीडिया, राजनीति, आधिवक्ता के तौर पर कर सकते है। इसके लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी होती है।

4. BA में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

बीए मे स्पेसिलाईज कोर्स का चयन आपके रुचि के अनुसार करनी चाहिए मेरी रुचि के अनुसार आप अंग्रेजी, हिंदी, ज्योग्राफी, एलएलबी, मास कम्युनिकेशन इत्यादि केरियर बनाने के बहुत अच्छा होता है।

5. लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

बेचलर ऑफ आर्ट्स करने के लिए लड़कियों के लिए सबसे अच्छी स्पेसिलाईज सब्जेक्ट हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एल एल बी, टीचर, पत्रकारिता इत्यादि होती हैं।

Leave a Reply