नमस्कार दोस्तों,,, स्वागत है आप सभी का आपके अपने वेबसाइट Hindiwaley.Com पर यह एक एजुकेशनल वेबसाइट है। यहाँ पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी मे देखने को मिलेगी साथ ही आपको केरियर बनाने के लिए प्रोपर् गाइडेंस दिया जायेगा। ताकि आप इस ब्लॉग का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकें। तो इसके लिए आपलोग इस वेबसाइट को भरपूर प्यार दीजियेगा।
Hindiwaley.Com क्यों बनाया गया?
आज के आधुनिक समय मे पढाई करना बहुत ही जरूरी है। और पढाई करने वाले लोगो की संख्या हमेशा बढ़ती ही जा रही है इस वेबसाइट के माध्यम से पढाई करने वाले छात्रों को आगे की पढाई करने, बेहतर भविष्य बनाने और उनको मंजिल तक पहुँचने की सटीक जानकारी हिंदी माध्यम में दी जायेंगी। इंटरनेट मे सही गाइडेंस देने के लिए हिंदी वेबसाइट ना के बराबर है। इसके लिए ही Hindiwaley.Com वेबसाइट की शुरुआत की गयी हैं।
Hindiwaley.Com का उद्देश्य
- छात्रों को पढाई करने के लिए सही गाइडेंस देना।
- डिप्लोमा कोर्स और कैरियर के बारे मे जानकारी देना।
- डिग्री कोर्स और कैरियर संभावना की जानकारी देना।
- सर्टिफिकेट कोर्स और उसके फायदे को बताना।
- डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स के बारे मे डिटेल जानकारी देना।
- भविष्य मे इस वेबसाइट को एजुकेशन गाइडेंस के रूप मे एक नई ऊँचाई तक पहुँचाना हैं।
जब आपने Hindiwaley.Com वेबसाइट के बारे मे जान लिए है, तो आपको यह भी जान लेनी चाहिए। इस वेबसाइट के संस्थापक और लेखक कौन है।
नमस्कार दोस्तों,,, मेरा नाम शिव शंकर राणा है, में देवघर, झारखंड का रहने वाला हूँ। में Hindiwaley.Com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूँ। मैंने शिक्षा SKMU DUMKA यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) हिंदी ओनर्स के साथ ग्रेजुेएशन किया हुआ है। मैंने साइड कोर्स के रूप मे आईटीआई किया है, साथ ही कंप्यूटर कोर्स कर रहा हूँ। और वर्तमान मे, में अभी फूल टाइम ब्लॉगिंग के साथ गाइडेंस दे रहा हूँ। साथ ही मुझे टीचिंग करने का भी काफी शौक है।