10th Ke Bad Medical Course – 10th के बाद मेडिकल कोर्स

आज के समय में मेडिकल का सेक्टर बहुत ही लोकप्रिय बन गया है, जिसके कारण लाखों छात्र 10th Ke Bad Medical Course मेडिकल सेक्टर मे कैरियर बनाने के लिए हर साल एडमिशन लेते है। मेडिकल अपने आप मे एक बहुत ही बड़ी क्षेत्र है, और इस क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं है। यदि आपने भी दसवीं की परीक्षा पास कर लिया है, और मेडिकल के क्षेत्र मे सुनहरा कैरियर बनाने की सोच रहे है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है, इस लेख मे हमने 10th Ke Bad Medical Course जो बहुत ही लोकप्रिय है। के बारे मे डिटेल जानकारी साझा की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

10th Ke Bad Medical Course
10th Ke Bad Medical Course

दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स। 10th Ke Bad Medical Course

दसवीं कक्षा पास करने के बाद डॉक्टर, नर्स, मेडिकल सहायक, टेक्नीशियन, लैबोरिटीज, डेंटल क्लिनिक जैसे मेंडिकल के क्षेत्र मे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पर आधारित कई स्पेसिलाइजेशन कोर्स है। जिसको करने के बाद आप आसानी के साथ किसी भी निजी और सरकारी संस्थान मे जॉब जॉब करने के योग्य हो जाते हैं। इन कोर्स के अंदर छात्रों को मेडिकल के बारे मे पुरी तरह से थ्योरिकल, प्रैक्टिकल, और इंटर्नशिप के द्वारा मेडिकल से जुड़ी आपकी स्पेसिलाइज सब्जेक्ट पर गहरी जानकारी दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:- DFA कोर्स क्या होता हैं, इसके लिए क्या योग्यता, फीस और अवधि हैं

10वीं के बाद मेडिकल कोर्स की सूची। 10th Ke Bad Medical Course List

छात्र अपनी रुचि के अनुसार ही 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स मे कैरियर बनाने के लिए स्पेसिलाइज सबजेक्ट का चुनाव कर सकते है। छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स की सूची

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स। Medical Certificate Course
  1. Nursing Care Assistant:-
    नर्सिंग केयर असिस्टेंट एक सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के अंदर आपको मरीजों के लिए फर्स्ट एड और ड्रेसिंग करने की तरीके सिखाये जाते हैं।
डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स। Diploma In Nursing
  1. Diploma In Pharmacy
  2. Diploma In Physiotherapy
  3. Diploma In Radiology Technology
  4. Diploma In Medical Imagine Technology
  5. Diploma In Operation Theatre Technology
  6. Diploma In Ophthalmologist Technology
  7. Diploma In Medical Laboratories Technology
  8. Diploma In Radiography Technology
  9. Diploma In Medical Reports Technology
  10. Diploma In Dentist
दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स की योग्यता। 10th Ke Bad Medical Course Eligibility In Hindi
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए।
  • कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास होनी चाहिए।
मेडिकल कोर्स की अवधि। 10th Ke Bad Medical Course Duration

दसवीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए अवधि 4 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है जबकि डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो साल तक की होती है। 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको 10+2 की मान्यता दी जाती है।

मेडिकल कोर्स की फीस। 10th Ke Bad Medical Course Fees

सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 4000 से लेकर ₹20000 तक होती है, जबकि दसवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने की फीस 20 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक होती है।
दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट और कॉलेज में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ें:- BRIT कोर्स करने के लिए जाने क्या हैं, योग्यता, फीस, अवधि और सिलेबस

मेडिकल प्रवेश परीक्षा। 10th Ke Bad Medical Course For Entrance Exam

दसवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको किसी भी निजी और सरकारी कॉलेज में सीधी एडमिशन लिया जाता है।

जबकि दसवीं के बाद 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कॉलेज लेवल, राज्य लेवल और सेंट्रल लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्वालीफाई करने के बाद ही आपकी एडमिशन हो पाती है। जबकि कुछ संस्थानो में दसवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए सीधी नामांकन लिया जाता है।

एडमिशन प्रक्रिया। 10th Ke Bad Medical Course Admission Process

Step-1. सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

Step-2. संस्थान और स्टेट लेवल पर आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।

Step-3. संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में आपके द्वारा प्रदर्शन किए गए अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।

Step-4. मांगी गई सारी जरूरी दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के लिए बुलाएगा, जहाँ पर आपको कॉलेज और सीट आवंटित की जाएगी।

Step-5. इसके बाद आपको काउंसलिंग मे दिए गए कॉलेज और सीट आवांटित रसीद को लेकर संस्थान मे जाकर एडमिशन करवा लेना हैं।

मेडिकल कोर्स के बाद। 10th Ke Bad Medical Course Karne Ke Bad Kya Karen

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप किसी भी निजी अस्पताल, सरकारी अस्पताल या फिर स्वयं का क्लीनिक खोल सकते हैं।

रोजगार के अवसर। Medical Course For Job  Opportunity

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए होने के कारण आपको भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में जॉब करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिप्लोमा करने के बाद सैलरी। Medical Course In Salary

दसवीं के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स करने पर आपको 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपया प्रति महिना तक की सैलरी मिल सकती है, जो आपके अनुभव के आधार पर साल दर साल बढ़ते जाती है। जबकि डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी 40 हजार से लेकर ₹1 लाख रुपया प्रति महीना हो सकती है।

मेडिकल में डिप्लोमा कोर्स के बाद। 10th Ke Bad Medical Course

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप अपने स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट को लेकर बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं, साथ ही गहरी जानकारी के लिए आप बैचलर मे डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, इससे आपकी अनुभव के साथ जॉब मिलने की संभावनाएं बड़ जाती हैं।

पटना यूनिवर्सिटी डिप्लोमा कोर्स:- यहाँ क्लिक करें

शारांश:- इस लेख के माध्यम से हमने आपको 10th Ke Bad Medical Course कौन कौन से है, इसके लिए योग्यता और अवधि के बारे मे सारी जानकारी साझा की हैं। तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी।

10th Ke Bad Medical Course से जुड़े प्रश्न :-

1. 10th के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स बेस्ट है?

दसवीं पास के बाद मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आप नर्सिंग, फार्मेसी, रेडियोग्राफी, एमआरआई, सीटी स्कैन जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

2. हम 10th के बाद डॉक्टर कैसे बन सकते हैं?

दसवीं के बाद आपको इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के साथ पास होनी चाहिए, इसके बाद आपको एमबीबीएस की डिग्री पूरी करनी पड़ेगी, तब जाकर आप डॉक्टर बन पाएंगे।

3. 10वीं के बाद कौन सा फील्ड आसान है?

दसवीं पास करने के बाद कैरियर बनाने के लिए कई विकल्प होते हैं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉयर, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कि किसी फील्ड के बारे में समझने की आप कितनी क्षमता रखते हैं, और कौन से फील्ड को समझने में आपको आसान लगता है।

Leave a Reply